ETV Bharat / state

12 घंटे में तीन बार पुलिस और नक्सली आमने-सामने, आखिर में मारा गया टॉप नक्सली तुलसी भुइंया - NAXALITE TOP COMMANDER ENCOUNTER

12 घंटे में तीन बार पुलिस और नक्सलियों के बीच गोली चली, जिसके बाद टॉप नक्सली तुलसी भुइयां मारा गया.

NAXALITE TOP COMMANDER ENCOUNTER
ब्रिफिंग करते डीआईजी, आईजी और एसपी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 27, 2025 at 8:21 PM IST

3 Min Read

पलामू: जिले के हुसैनाबाद और पांडू सीमा पर 12 घंटे तक पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. 12 घंटों में तीन मौकों पर पुलिस और नक्सलियों का आमना सामना हुआ. इस मुठभेड़ में टॉप माओवादी तुलसी भुइयां मारा गया. इस दौरान दोनों तरफ से 300 राउंड से भी अधिक गोलियां चलीं. घटनास्थल से पुलिस ने एक एसएलआर और भारी मात्रा में गोली के खोखे भी बरामद किए हैं.

एफएसएल की टीम पहुंचने के बाद और मजिस्ट्रेट द्वारा पंचनामा तैयार किया गया, उसके बाद बाद मारे गए नक्सली के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया. मुठभेड़ को लेकर पलामू के जोनल आईजी सुनील भास्कर, डीआईजी वाईएस रमेश और एसपी रीष्मा रमेशन ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईजी और डीआईजी ने कई जानकारियां दी हैं.

नक्सलियों के खिलाफ बेहतर प्लान तैयार था: आईजी

जोनल आईजी सुनील भास्कर ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ एक बेहतर प्लान तैयार किया गया था. जिसका नेतृत्व पलामू एसपी कर रही थीं. पलामू पुलिस को अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि पलामू पुलिस टीम बेहतर काम कर रही है. डीआईजी वाईएस रमेश ने कहा कि तुलसी भुइयां पर दो नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का आरोप था. पलामू में नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले टीएसपीसी के साथ हुई मुठभेड़ में भी पुलिस को बड़ी सफलता मिली थी.

नक्सलियों के पास मौजूद था आधुनिक हथियार

मुठभेड़ के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिली है कि घटनास्थल पर छह की संख्या में नक्सलियों का दस्ता मौजूद था. जिसमें नितेश यादव के पास एके-47, संजय गोदराम के पास एके-56, ठेगन मियां के पास इंसास और तुलसी भुइयां के पास एसएलआर मौजूद है. मुठभेड़ में मारा गया तुलसी भुइयां करीब दो वर्ष पहले पत्नी की मौत के बाद नक्सली दस्ते में शामिल हुआ था. तुलसी भुइयां मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के भौरही गांव का रहने वाला था. जिस इलाके में मुठभेड़ हुआ है, वहां से 7-8 किलोमीटर की दूरी पर तुलसी भुइयां का घर है.

अभियान में शामिल पुलिस अधिकारी

एसपी अभियान राकेश सिंह, एसडीपीओ हुसैनाबाद मोहम्मद याकूब, नावाबाजार थाना प्रभारी संजय कुमार यादव, मोहम्मदगंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, पांडू थाना प्रभारी कुमार सौरव, हैदरनगर थाना प्रभारी अफजाल अंसारी, सब इंस्पेक्टर अंचित कुमार, महुडंड पिकेट के प्रभारी रेवा शंकर राणा, जगुआर असॉल्ट की 39 ग्रुप और सीआरपीएफ 172 बटालियन की टीम शामिल थी.

ये भी पढ़ें- 12 घंटे से चल रही है मुठभेड़! मारा गया टॉप नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां, टारगेट पर था 15 लाख का इनामी

पलामू में पुलिस और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़, टॉप कमांडर को गोली लगने को सूचना

नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी, पुलिस अपना रही ये खुफिया तरीका!

पलामू: जिले के हुसैनाबाद और पांडू सीमा पर 12 घंटे तक पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. 12 घंटों में तीन मौकों पर पुलिस और नक्सलियों का आमना सामना हुआ. इस मुठभेड़ में टॉप माओवादी तुलसी भुइयां मारा गया. इस दौरान दोनों तरफ से 300 राउंड से भी अधिक गोलियां चलीं. घटनास्थल से पुलिस ने एक एसएलआर और भारी मात्रा में गोली के खोखे भी बरामद किए हैं.

एफएसएल की टीम पहुंचने के बाद और मजिस्ट्रेट द्वारा पंचनामा तैयार किया गया, उसके बाद बाद मारे गए नक्सली के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया. मुठभेड़ को लेकर पलामू के जोनल आईजी सुनील भास्कर, डीआईजी वाईएस रमेश और एसपी रीष्मा रमेशन ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईजी और डीआईजी ने कई जानकारियां दी हैं.

नक्सलियों के खिलाफ बेहतर प्लान तैयार था: आईजी

जोनल आईजी सुनील भास्कर ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ एक बेहतर प्लान तैयार किया गया था. जिसका नेतृत्व पलामू एसपी कर रही थीं. पलामू पुलिस को अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि पलामू पुलिस टीम बेहतर काम कर रही है. डीआईजी वाईएस रमेश ने कहा कि तुलसी भुइयां पर दो नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का आरोप था. पलामू में नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले टीएसपीसी के साथ हुई मुठभेड़ में भी पुलिस को बड़ी सफलता मिली थी.

नक्सलियों के पास मौजूद था आधुनिक हथियार

मुठभेड़ के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिली है कि घटनास्थल पर छह की संख्या में नक्सलियों का दस्ता मौजूद था. जिसमें नितेश यादव के पास एके-47, संजय गोदराम के पास एके-56, ठेगन मियां के पास इंसास और तुलसी भुइयां के पास एसएलआर मौजूद है. मुठभेड़ में मारा गया तुलसी भुइयां करीब दो वर्ष पहले पत्नी की मौत के बाद नक्सली दस्ते में शामिल हुआ था. तुलसी भुइयां मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के भौरही गांव का रहने वाला था. जिस इलाके में मुठभेड़ हुआ है, वहां से 7-8 किलोमीटर की दूरी पर तुलसी भुइयां का घर है.

अभियान में शामिल पुलिस अधिकारी

एसपी अभियान राकेश सिंह, एसडीपीओ हुसैनाबाद मोहम्मद याकूब, नावाबाजार थाना प्रभारी संजय कुमार यादव, मोहम्मदगंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, पांडू थाना प्रभारी कुमार सौरव, हैदरनगर थाना प्रभारी अफजाल अंसारी, सब इंस्पेक्टर अंचित कुमार, महुडंड पिकेट के प्रभारी रेवा शंकर राणा, जगुआर असॉल्ट की 39 ग्रुप और सीआरपीएफ 172 बटालियन की टीम शामिल थी.

ये भी पढ़ें- 12 घंटे से चल रही है मुठभेड़! मारा गया टॉप नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां, टारगेट पर था 15 लाख का इनामी

पलामू में पुलिस और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़, टॉप कमांडर को गोली लगने को सूचना

नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी, पुलिस अपना रही ये खुफिया तरीका!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.