ETV Bharat / state

पहलगाम आतंकी हमला, देहरादून में कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा बढ़ाई, मुकदमा भी दर्ज हुआ - DEHRADUN POLICE ALERT

पहलगाम आतंकी हमला के बाद देहरादून में कश्मीर छात्रों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है.

DEHRADUN POLICE ALERT
पहलगाम आतंकी हमला (@DehradunPolice)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 24, 2025 at 3:25 PM IST

Updated : April 24, 2025 at 4:35 PM IST

5 Min Read

देहरादून: बीती 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए देशभर में पुलिस ने विशेष सतर्कता बरती हुई है. उत्तराखंड में भी पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ लोगों ने गुस्सा देखा जा रहा है. ऐसे में कुछ लोग शहर का माहौल खराब करने के लिए कश्मीर छात्रों को टारगेट कर सकते हैं, इसलिए देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कश्मीर छात्रों की सुरक्षा बढ़ाने को कहा है. साथ ही चेतावनी भी दी है कि यदि किसी ने भी कश्मीर छात्रों को परेशान किया तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

बता दें कि, देहरादून के कई शिक्षण संस्थानों में कश्मीरी छात्र पढ़ते हैं. कई बार देखा जाता है कि इस तरह की घटनाओं को लेकर कई छात्र सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट कर देते हैं, जिससे हंगामा खड़ा हो जाता है. वहीं कुछ संगठन पहलगाम जैसे आतंकी हमले के बाद कश्मीरी छात्रों को परेशान भी करते हैं. उन्हीं तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए देहरादून पुलिस अलर्ट हो गई है. कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा बढ़ाई गई है.

साथ ही देहरादून पुलिस की तरफ से कश्मीरी छात्रों से अपील की गई है कि वो कोई भी ऐसी पोस्ट या टिप्पणी सोशल मीडिया पर न डालें, जिससे माहौल खराब हो या फिर उसमें कुछ आपत्तिजनक हो. इसके अलावा पुलिस ने तमाम लोगों और संगठनों से भी शांति बनाए रखने की अपील की है.

दरअसल, बुधवार सुबह सोशल मीडिया मीडिया पर कई ऐसी पोस्ट की गई, जिनके जरिए दून में रहकर पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों को यहां से वापस जाने की धमकी दी गई है. इस पोस्ट को लेकर देहरादून में चेतावनी जारी है. साथ ही कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा बढ़ाई है.

देहरादून पुलिस का कहना है कि सभी छात्रों से लगातार संपर्क किया जा रहा है और ऐसा न हो कि इस घटना का फायदा उठाकर कुछ लोग माहौल खराब करने की कोशिश करें. लिहाजा सभी को संयम रखना होगा. यदि कोई छात्र या संगठन का सदस्य सोशल मीडिया पर गलत कमेंट करता है तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेंगी. आप उसकी जानकारी पुलिस को दे.

छात्रों का सत्यापन: वहीं, जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी घटना के मद्देनजर देहरादून जिले में पढ़ने और यहां रहने वाले कश्मीरी मूल के स्टूडेंट्स की सुरक्षा को देखते हुए संबंधित सीओ और थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में कश्मीरी छात्र-छात्राओं से संपर्क करने को कहा गया है. सभी की सुरक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि, वर्तमान में देहरादून जिले में कश्मीरी मूल के 1201 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं.

वहीं, इन स्टूडेंट्स को देखते हुए बिधोली चौकी में एक बैठक रखी गई. इस बैठक में शैक्षणिक संस्थानों व पीजी प्रबंधकों को बुलाया गया था जहां कश्मीरी छात्रों पढ़ते या रहते हैं. इन सभी प्रबंधकों से छात्र-छात्राओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. सभी को बताया गया हा कि सुरक्षा संबंधी कोई भी बात होने पर तत्काल पुलिस को सूचित किया जाए. पुलिस ने उन स्थानों पर एक्सट्रा PAC डिप्लॉय की है जहां पर कश्मीरी छात्र-छात्राएं रहते हैं. इसके साथ ही इन स्थानों पर पुलिस लगातार नजर रख रही है.

सोशल मीडिया पर पैनी नजर: सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्तियों पर भी पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल नजर रख रही है. अबतक सोशल मीडिया पर डाली गई ऐसी 25 पोस्टों को हटवाया जा चुका है. वहीं, विशेष धर्म के लोगों को लेकर भड़काऊ भाषण देने वाली एक संस्था के खिलाफ हेट स्पीच और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पोस्ट को डिलीट करवा दिया गया है.

स्टूडेंट्स के लिए एडवाइजरी जारी: वहीं, जम्मू एंड कश्मीर स्टूडेंट एसोसिएशन के राष्ट्रीय समन्वयक नासिर खुएहामी ने भी एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने कहा कि जब तक कि बहुत जरूरी ना हो, कश्मीरी छात्र अपने घरों या हॉस्टलों से बाहर ना निकले. साथ ही पहलगाम आतंकी हमले को लेकर किसी भी तरह के कॉमेंट या पोस्ट सोशल मीडिया पर न डाले. अगर किसी छात्र को कोई दिक्कत या इमरजेंसी हो तो वो 9149676014, 7006922829, 8825005327, 9906299199, 9602689622, 6006169477, 8082602445, 9149500623 और 6006333584 पर कॉल कर सकता है.

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे उत्तराखंड में अलर्ट है. राजधानी देहरादून के अलावा हरिद्वार, उधम सिंह नगर, रुद्रप्रयाग और चमोली जैसे जिलों में पुलिस सुबह-शाम चेकिंग अभियान चला रही है. हर संदिग्ध व्यक्ति पर भी नजर रखी जा रही है.

पढ़ें---

देहरादून: बीती 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए देशभर में पुलिस ने विशेष सतर्कता बरती हुई है. उत्तराखंड में भी पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ लोगों ने गुस्सा देखा जा रहा है. ऐसे में कुछ लोग शहर का माहौल खराब करने के लिए कश्मीर छात्रों को टारगेट कर सकते हैं, इसलिए देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कश्मीर छात्रों की सुरक्षा बढ़ाने को कहा है. साथ ही चेतावनी भी दी है कि यदि किसी ने भी कश्मीर छात्रों को परेशान किया तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

बता दें कि, देहरादून के कई शिक्षण संस्थानों में कश्मीरी छात्र पढ़ते हैं. कई बार देखा जाता है कि इस तरह की घटनाओं को लेकर कई छात्र सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट कर देते हैं, जिससे हंगामा खड़ा हो जाता है. वहीं कुछ संगठन पहलगाम जैसे आतंकी हमले के बाद कश्मीरी छात्रों को परेशान भी करते हैं. उन्हीं तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए देहरादून पुलिस अलर्ट हो गई है. कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा बढ़ाई गई है.

साथ ही देहरादून पुलिस की तरफ से कश्मीरी छात्रों से अपील की गई है कि वो कोई भी ऐसी पोस्ट या टिप्पणी सोशल मीडिया पर न डालें, जिससे माहौल खराब हो या फिर उसमें कुछ आपत्तिजनक हो. इसके अलावा पुलिस ने तमाम लोगों और संगठनों से भी शांति बनाए रखने की अपील की है.

दरअसल, बुधवार सुबह सोशल मीडिया मीडिया पर कई ऐसी पोस्ट की गई, जिनके जरिए दून में रहकर पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों को यहां से वापस जाने की धमकी दी गई है. इस पोस्ट को लेकर देहरादून में चेतावनी जारी है. साथ ही कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा बढ़ाई है.

देहरादून पुलिस का कहना है कि सभी छात्रों से लगातार संपर्क किया जा रहा है और ऐसा न हो कि इस घटना का फायदा उठाकर कुछ लोग माहौल खराब करने की कोशिश करें. लिहाजा सभी को संयम रखना होगा. यदि कोई छात्र या संगठन का सदस्य सोशल मीडिया पर गलत कमेंट करता है तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेंगी. आप उसकी जानकारी पुलिस को दे.

छात्रों का सत्यापन: वहीं, जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी घटना के मद्देनजर देहरादून जिले में पढ़ने और यहां रहने वाले कश्मीरी मूल के स्टूडेंट्स की सुरक्षा को देखते हुए संबंधित सीओ और थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में कश्मीरी छात्र-छात्राओं से संपर्क करने को कहा गया है. सभी की सुरक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि, वर्तमान में देहरादून जिले में कश्मीरी मूल के 1201 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं.

वहीं, इन स्टूडेंट्स को देखते हुए बिधोली चौकी में एक बैठक रखी गई. इस बैठक में शैक्षणिक संस्थानों व पीजी प्रबंधकों को बुलाया गया था जहां कश्मीरी छात्रों पढ़ते या रहते हैं. इन सभी प्रबंधकों से छात्र-छात्राओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. सभी को बताया गया हा कि सुरक्षा संबंधी कोई भी बात होने पर तत्काल पुलिस को सूचित किया जाए. पुलिस ने उन स्थानों पर एक्सट्रा PAC डिप्लॉय की है जहां पर कश्मीरी छात्र-छात्राएं रहते हैं. इसके साथ ही इन स्थानों पर पुलिस लगातार नजर रख रही है.

सोशल मीडिया पर पैनी नजर: सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्तियों पर भी पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल नजर रख रही है. अबतक सोशल मीडिया पर डाली गई ऐसी 25 पोस्टों को हटवाया जा चुका है. वहीं, विशेष धर्म के लोगों को लेकर भड़काऊ भाषण देने वाली एक संस्था के खिलाफ हेट स्पीच और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पोस्ट को डिलीट करवा दिया गया है.

स्टूडेंट्स के लिए एडवाइजरी जारी: वहीं, जम्मू एंड कश्मीर स्टूडेंट एसोसिएशन के राष्ट्रीय समन्वयक नासिर खुएहामी ने भी एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने कहा कि जब तक कि बहुत जरूरी ना हो, कश्मीरी छात्र अपने घरों या हॉस्टलों से बाहर ना निकले. साथ ही पहलगाम आतंकी हमले को लेकर किसी भी तरह के कॉमेंट या पोस्ट सोशल मीडिया पर न डाले. अगर किसी छात्र को कोई दिक्कत या इमरजेंसी हो तो वो 9149676014, 7006922829, 8825005327, 9906299199, 9602689622, 6006169477, 8082602445, 9149500623 और 6006333584 पर कॉल कर सकता है.

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे उत्तराखंड में अलर्ट है. राजधानी देहरादून के अलावा हरिद्वार, उधम सिंह नगर, रुद्रप्रयाग और चमोली जैसे जिलों में पुलिस सुबह-शाम चेकिंग अभियान चला रही है. हर संदिग्ध व्यक्ति पर भी नजर रखी जा रही है.

पढ़ें---

Last Updated : April 24, 2025 at 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.