देहरादून: बीती 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए देशभर में पुलिस ने विशेष सतर्कता बरती हुई है. उत्तराखंड में भी पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ लोगों ने गुस्सा देखा जा रहा है. ऐसे में कुछ लोग शहर का माहौल खराब करने के लिए कश्मीर छात्रों को टारगेट कर सकते हैं, इसलिए देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कश्मीर छात्रों की सुरक्षा बढ़ाने को कहा है. साथ ही चेतावनी भी दी है कि यदि किसी ने भी कश्मीर छात्रों को परेशान किया तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
बता दें कि, देहरादून के कई शिक्षण संस्थानों में कश्मीरी छात्र पढ़ते हैं. कई बार देखा जाता है कि इस तरह की घटनाओं को लेकर कई छात्र सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट कर देते हैं, जिससे हंगामा खड़ा हो जाता है. वहीं कुछ संगठन पहलगाम जैसे आतंकी हमले के बाद कश्मीरी छात्रों को परेशान भी करते हैं. उन्हीं तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए देहरादून पुलिस अलर्ट हो गई है. कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा बढ़ाई गई है.
जनपद देहरादून में अध्ययनरत कश्मीरी छात्रों के संबंध में एसएसपी देहरादून की मीडिया बाईट pic.twitter.com/2aGjC4BHmx
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) April 24, 2025
साथ ही देहरादून पुलिस की तरफ से कश्मीरी छात्रों से अपील की गई है कि वो कोई भी ऐसी पोस्ट या टिप्पणी सोशल मीडिया पर न डालें, जिससे माहौल खराब हो या फिर उसमें कुछ आपत्तिजनक हो. इसके अलावा पुलिस ने तमाम लोगों और संगठनों से भी शांति बनाए रखने की अपील की है.
दरअसल, बुधवार सुबह सोशल मीडिया मीडिया पर कई ऐसी पोस्ट की गई, जिनके जरिए दून में रहकर पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों को यहां से वापस जाने की धमकी दी गई है. इस पोस्ट को लेकर देहरादून में चेतावनी जारी है. साथ ही कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा बढ़ाई है.
उच्चाधिकारियो के निर्देशों पर अलर्ट मोड पर दून पुलिस, जनपद की सीमाओ व आंतरिक मार्गो पर पुलिस द्वारा प्रत्येक वाहन/ व्यक्ति की सुनिश्चित की जा रही साघन चेकिंग,बस अड्डो, रेलवे स्टेशनों तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रो मे डॉग स्क्वाड तथा बीडीएस टीम द्वारा भी लगतार की जा रही है सघन चेकिंग pic.twitter.com/SA0M579pn7
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) April 23, 2025
देहरादून पुलिस का कहना है कि सभी छात्रों से लगातार संपर्क किया जा रहा है और ऐसा न हो कि इस घटना का फायदा उठाकर कुछ लोग माहौल खराब करने की कोशिश करें. लिहाजा सभी को संयम रखना होगा. यदि कोई छात्र या संगठन का सदस्य सोशल मीडिया पर गलत कमेंट करता है तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेंगी. आप उसकी जानकारी पुलिस को दे.
कश्मीरी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा आज दिनांक 24/04/2025 को बिधोली चौकी में ऐसे सभी शैक्षणिक संस्थानों तथा पी०जी० प्रबंधकों, जिनके यहाँ कश्मीरी छात्र/ छात्राएं अध्यनरत/ निवासरत है, के साथ गोष्टी आयोजित की गई। pic.twitter.com/elJmKyiyl3
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) April 24, 2025
छात्रों का सत्यापन: वहीं, जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी घटना के मद्देनजर देहरादून जिले में पढ़ने और यहां रहने वाले कश्मीरी मूल के स्टूडेंट्स की सुरक्षा को देखते हुए संबंधित सीओ और थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में कश्मीरी छात्र-छात्राओं से संपर्क करने को कहा गया है. सभी की सुरक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि, वर्तमान में देहरादून जिले में कश्मीरी मूल के 1201 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं.
वहीं, इन स्टूडेंट्स को देखते हुए बिधोली चौकी में एक बैठक रखी गई. इस बैठक में शैक्षणिक संस्थानों व पीजी प्रबंधकों को बुलाया गया था जहां कश्मीरी छात्रों पढ़ते या रहते हैं. इन सभी प्रबंधकों से छात्र-छात्राओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. सभी को बताया गया हा कि सुरक्षा संबंधी कोई भी बात होने पर तत्काल पुलिस को सूचित किया जाए. पुलिस ने उन स्थानों पर एक्सट्रा PAC डिप्लॉय की है जहां पर कश्मीरी छात्र-छात्राएं रहते हैं. इसके साथ ही इन स्थानों पर पुलिस लगातार नजर रख रही है.
कश्मीर के पहलगांव मे हुए आतंकी हमले के दृष्टिगत संपूर्ण देहरादून को किया गया छावनी मे तब्दील
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) April 23, 2025
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय के निर्देशो पर सम्पूर्ण देहरादून जनपद मे चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान SSP देहरादून द्वारा स्वयं क्षेत्र मे मौजूद रहकर चेकिंग का लिया जा रहा जायजा pic.twitter.com/tApmVAN6gy
सोशल मीडिया पर पैनी नजर: सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्तियों पर भी पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल नजर रख रही है. अबतक सोशल मीडिया पर डाली गई ऐसी 25 पोस्टों को हटवाया जा चुका है. वहीं, विशेष धर्म के लोगों को लेकर भड़काऊ भाषण देने वाली एक संस्था के खिलाफ हेट स्पीच और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पोस्ट को डिलीट करवा दिया गया है.
स्टूडेंट्स के लिए एडवाइजरी जारी: वहीं, जम्मू एंड कश्मीर स्टूडेंट एसोसिएशन के राष्ट्रीय समन्वयक नासिर खुएहामी ने भी एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने कहा कि जब तक कि बहुत जरूरी ना हो, कश्मीरी छात्र अपने घरों या हॉस्टलों से बाहर ना निकले. साथ ही पहलगाम आतंकी हमले को लेकर किसी भी तरह के कॉमेंट या पोस्ट सोशल मीडिया पर न डाले. अगर किसी छात्र को कोई दिक्कत या इमरजेंसी हो तो वो 9149676014, 7006922829, 8825005327, 9906299199, 9602689622, 6006169477, 8082602445, 9149500623 और 6006333584 पर कॉल कर सकता है.
बता दें कि, जम्मू-कश्मीर पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे उत्तराखंड में अलर्ट है. राजधानी देहरादून के अलावा हरिद्वार, उधम सिंह नगर, रुद्रप्रयाग और चमोली जैसे जिलों में पुलिस सुबह-शाम चेकिंग अभियान चला रही है. हर संदिग्ध व्यक्ति पर भी नजर रखी जा रही है.
पढ़ें---
- पहलगाम आतंकी हमला: भारत के 5 बड़े फैसलों से बौखलाया होगा पाक, भारत अब दबने वाला नहीं- भट्ट
- GROUND REPORT: देहरादून में बहुत आसान है सेना जैसी ड्रेस खरीदना, बिना रिकॉर्ड के बिक रही वर्दी और साजो सामान!
- पहलगाम आतंकी हमले में घायलों को समर्पित की गई ऋषिकेश की गंगा आरती, अजय भट्ट बोले- आंसुओं का लेंगे हिसाब