संभल : बकरीद पर खास सतर्कता बरती जा रही है. नवंबर में हुई हिंसा के बाद यह पहली बकरीद है. जिसे लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. पांच कंपनी PAC के अलावा RRF को तैनात किया गया है. चेतावनी दी गई है कि अगर किसी ने भी ईद उल जुहा पर माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का साइबर सेल लगातार सोशल मीडिया पर निगरानी रख रहा है.
संभल SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि प्रदेश भर में बकरा ईद यानी ईद उल-जुहा 7 जून को मनाई जाएगी. इसके लिए थाना स्तर पर पीस कमेटी की मीटिंग भी हो चुकी है. पीस कमेटी की मीटिंग भी की गई थी उसमें साफ-साफ निर्देश दिए गए थे कि कुर्बानी के जो स्थल चिन्हित किए गए हैं वहीं कुर्बानी करें. कोई भी व्यक्ति कुर्बानी के डिस्टर्बिंग वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड ना करें.
उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से जनपद में पांच कंपनी पीएसी और RRF तैनात किया गया है. चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही है. कोई भी व्यक्ति अफवाह पर विश्वास ना करें, अगर कहीं कोई ऐसी घटना होती है तो पुलिस को सूचना दें. सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.
शाही जामा मस्जिद के पास होटल पर छापा, एक्सपायरी डेट के ब्रेड और बंद मिले : शाही जामा मस्जिद से 100 कदम की दूरी पर एक होटल पर एसडीएम, फूड और बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा. मौके पर एक्सपायरी डेट के ब्रेड और बंद मिले. इसके अलावा जांच में वेज और नॉनवेज आइटम एक साथ फ्रिज में मिले. प्रशासन ने चार खाद्य पदार्थों के सैंपल कलेक्ट किए हैं. वहीं बिजली विभाग की टीम ने भी होटल में चोरी की बिजली जलाने की पड़ताल की. SDM ने होटल मालिक को नक्शा सहित दस्तावेज के साथ कार्यालय में तलब किया है.

एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने बताया कि सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला कोट एरिया में मेहंदी फ्रूट बिला के नाम से एक रेस्टोरेंट संचालित हो रहा था. इसकी पहले भी शिकायतें आई थीं. खाद्य सुरक्षा टीम के साथ कुछ सैंपल लिए गए जो किचन में मौजूद थे. यहां साफ सफाई की व्यवस्था भी असंतोष जनक पाई गई है. किचन की व्यवस्था सही नहीं थी. ब्रेड और बंद एक्सपायर थे. खाद्य सुरक्षा टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है, उसको भी लैब में भेजा जाएगा. ग्रेवी, मोमोज, तंदूरी चिकन और एक्सपायर बंद के सैंपल लिए गए हैं.