बिलासपुर: बिलासपुर के कोटा क्षेत्र के फार्म हाउस में संचालित जुआ पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है. बंटी कश्यप के फार्म हाउस से 14 जुआरी गिरफ्तार हुए हैं. जिनके कब्जे से 3 लाख 4 हजार दो सौ रुपए नकदी सहित 5 कार और 17 नग मोबाइल जब्त किया गया है.
कैसे हुई कार्रवाई : पुलिस को सूचना मिली थी कोटा क्षेत्र के अजयपुर बंटी कश्यप के फार्म हाउस में बड़ी संख्या में शहर से जुआरी पहुंचे हैं. जो हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं. इस पर सूचना के बाद पुलिस ने साझा टीम बनाकर मुखबिर के बताए जगह पर रेड की.
रेड के दौरान कुछ जुआरी भाग निकले साथ ही कुछ गिरफ्तार हुए. जिनमें मिश्रीलाल कश्यप, हरिओम साहू, दीपक सोनी, ज्वाला सूर्यवंशी, प्रदीप पाण्डेय, राकेश कहार, शांतनु बघेल, राजेन्द्र कुम्हारे, मनोज कश्यप, यशोधर कश्यप, सागर कश्यप, महेन्द्र वर्मा, सिरीश कश्यप, और राजकुमार तेजवानी को पुलिस ने पकड़ा.
इन जुआरियों और आसपास फड़ की तलाशी पर 3 लाख 4 हजार 2 सौ रुपए नकद सहित 17 नग मोबाइल बरामद हुआ.मौके पर खड़ी कार CG10 AE 8187, CG 10 AM 1573, CG 10 AZ 5491, CG 10 BK 3849 और CG 10 BE 7804 को जब्त किया गया है. इन आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई है.
कुम्हारी टोल प्लाजा बंद करने की मांग, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय
बलरामपुर में महिला ने की पूर्व आशिक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
बस्तर में मानसूनी आफत, जलप्रपात में डूबने से एक बच्चे की मौत, एनीकट में भी हुआ हादसा