गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम के एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक एक घर के कमरे में ज़हरीला कोबरा मिला. कोबरा कमरे में बेड पर फन फैलाए हुए बैठा हुआ था. लेकिन गनीमत ये रही कि वहां मौजूद लोगों ने कोबरा को देख लिया और वन्य जीव एक्सपर्ट को इसकी जानकारी दे दी.
बेड में कोबरा : दरअसल पूरा मामला गुरुग्राम के खोह गांव का है, जहां किराए के कमरे में रहने वाला एक परिवार कमरे से बाहर बैठा हुआ था. तभी परिवार का एक सदस्य कमरे के अंदर गया तो वहां कोबरा फन फैलाए बेड पर बैठा हुआ था जिसको देखकर उसके होश फाख्ता हो गए. वो फौरन बाहर आया और उसने घर के बाकी सदस्यों को कमरे के बेड में कोबरा होने की जानकारी दी.
कोबरा को पकड़ा गया : इसके बाद लोगों ने वन्य जीव एक्सपर्ट अनिल गंडास को मौके पर बुलाया. अनिल गंडास जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और सावधानी से कोबरा सांप का रेस्क्यू किया और फिर उसे जंगल में छोड़ दिया. अनिल गंडास की माने तो ये कोबरा बहुत ज्यादा जहरीला था. उत्तर भारत में इस सांप की प्रजाति पाई जाती है और सबसे जहरीले सांप में ये कोबरा आता है, जिसकी हाइट लगभग 5 फीट के आसपास होती है.
घबराएं नहीं, जागरुकता जरूरी : उन्होंने कहा कि अगर ये सांप किसी को अपना शिकार बना लेता तो शायद उसका बच पाना मुश्किल था. साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में सांप रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि उसकी जानकारी सही समय पर वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट को देनी चाहिए. साथ ही अगर किसी को सांप काट लेता है तो उस शख्स को फौरन अस्पताल ले जाना चाहिए.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : फरीदाबाद के प्ले स्कूल में 2 साल के बच्चे की मौत, दलिया खाकर सोया तो दोबारा नहीं उठा
ये भी पढ़ें : हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, अंबाला, चंडीगढ़ में हो गई जोरदार बारिश
ये भी पढ़ें : रोहतक में युवती से लोन के नाम पर ठगी, कम ब्याज़ का दिया ऑफर, UPI से पैसे करवा लिए ट्रांसफर