मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना ने पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया है. पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद सितारे बीते सोमवार सुबह थाना परिसर के शौचालय के रौशनदान को तोड़कर फरार हो गया है. माड़ीपुर के आजाद कॉलोनी का निवासी यह आरोपी हाल ही में पॉक्सो एक्ट से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया था. इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
पुलिस हिरासत से पॉक्सो एक्ट का आरोपी फरार: आरोपी के फरार होने की खबर फैलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं. थाने में ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों और थानाप्रभारी से जवाब तलब किया गया है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की है, जो लगातार छापेमारी कर रही है.
आरोपी थाने से ऐसे हुआ फरार: पुलिस सूत्रों के अनुसार, मोहम्मद सितारे को पॉक्सो एक्ट के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. उसे रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया गया, लेकिन दस्तावेजों की कमी के कारण उसे वापस थाने में रखा गया था. इसी दौरान उसने शौचालय के रौशनदान का फायदा उठाया और उसे तोड़कर मौके से फरार हो गया.
सख्त कार्रवाई का दावा: सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने स्पष्ट किया कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें दिन-रात जुटी है. इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और जनता में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है.
“यह गंभीर लापरवाही का मामला है. लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. थाने में ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों और थानाप्रभारी से जवाब तलब किया गया है.”- विश्वजीत दयाल, सिटी एसपी
ये भी पढ़ें-
सोती रही पुलिस और PMCH से फरार हो गया दुष्कर्म का आरोपी
बिहार में कलयुगी पिता ने बेटी से किया दुष्कर्म, कुछ दिन पहले ही पॉक्सो एक्ट में रिहा होकर आया था घर