हिसार: पीएम नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर 14 अप्रैल को हिसार आयेंगे. इस दौरान पीएम हिसार से हवाई सेवा का उद्घाटन और टर्मिनल 2 के भवन का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम की सभा में हिसार के अलावा बाहर के 11 जिलों से लोग आयेंगे. सभा में लोगों को लाने के लिए 1736 बसों की व्यवस्था की गई है. हिसार रोडवेज डिपो में बसों के नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. 40 हजार लोगों के भोजन का ड्राइ पैकेट तैयार किया जाएगा.

पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारी
- 11 जिलों से लोग आयेंगे सभा में
- 40 हजार लोगों के लिए खाने का पैकेट
- खाने-पीने की व्यवस्था में 300 कर्मी होंगे तैनात
- 1736 बसों से आम लोग आयेंगे सभा में
- पीएम की सुरक्षा के लिए एसपीजी तैनात रहेंगे
- 11 आईपीएस सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे
- 35 डीएसपी, 45 एसआई और 2000 पुलिस की भी होगी तैनाती
10.35 पर अयोध्या के उड़ेगा विमानः हिसार से 14 अप्रैल को अयोध्या के लिए उड़ान सेवा शुरू की जाएगी. इसके लिए सभी यात्रियों को बसों से एयरपोर्ट पर ले जाया जाएगा. 10.35 पर एयरपोर्ट से उड़ान का समय रखा गया है और यात्रियों को एक घंटा पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा. अयोध्या जाने वाले 70 यात्रियों को उड़ाने से करीब दो घंटे पहले गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में एकत्रित किया जाएगा. यहां से सभी यात्री बस में सवार होकर एक साथ हिसार एयरपोर्ट जाएंगे. यात्रियों को इसके लिए फोन कर सूचित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले उनको जहाज में बैठा दिया जाएगा. प्रधानमंत्री के हिसार आगमन के चलते नो फ्लाइंग जोन घोषित होने के कारण हिसार-अयोध्या जहाज को समय से पहले भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जा सकता है. महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट से 14 अप्रैल को अयोध्या की उड़ान को लेकर तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
एयरपोर्ट एसपीजी के हवालेः पीएम मोदी एसपीजी सुरक्षा में रहेंगे. एयरपोर्ट एसपीजी के हवाले कर दिया गया है. एयरपोर्ट आसपास दो हजार मीटर एरिया को रेड जोन घोषित कर दिया है. जिला मजिस्ट्रेट की ओर यहां नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है. इसके अलावा सभा स्थल, ट्रैफिक, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्था में हरियाणा पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात रहेंगे. सुरक्षा में 11 आईपीएस, 35 डीएसपी, 45 सब इंस्पेक्टर के साथ-साथ दो हजार पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे.
जिले में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट परः प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को सर्तक कर दिया गया है. हिसार नेशनल हाईवे पर चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है. एयरपोर्ट की चारो और की दीवार को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है. रैली में आने वाले हजारों लोगों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. अलग-अलग जिलों से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है.
कड़ी सुरक्षा के बाद मिलेगी एंट्रीः डीएसपी कमल जीत के अनुसार कड़ी सुरक्षा के तहत एंट्री की जाएगी. रैली स्थल गहनता से जांच होगी. इसके बाद ही पंडाल के अंदर जाने दिया जाएगा. सिविल वर्दी में पुलिस जवान तैनात रहेंगे. पुलिस कर्मचारियों को हिदायत दी है लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. रैली में कई जिलों के कार्यकर्ता पदाधिकारी पहुंचेंगे. दिल्ली रोड पर पार्किंग की अलग व्यवस्था की गई है. रैली को लेकर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटियां लगाई गई है ताकि नेशनल हाइवे पर किसी प्रकार का जाम न हो.सुरक्षा के लिहाज से हिसार से होटल धर्मशालाओं को चेक किया जा रहा है. होटल और धर्मशालाओं के संचालकों को ठहरने वाले व्यक्ति के आईडी लेने के आदेश दिए गए हैं. हिसार के मेयर प्रवीन पोपली ने बताया कि मोदी के आगमन को लेकर हिसार को सुंदर बनाया गया है. चौक चौराहों को सजाया गया है. सफाई अभियान चलाया गया है.
गाड़ियों में मिलेगा लंच पैकेटः पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में 11 जिलों के लोग आएंगे. दूसरे जिले से आने वाले सभी लोगों के लिए उनकी बस में ही खाना उपलब्ध कराया जाएगा. हर एक बस में पर्याप्त संख्या में पानी की बोतल दी जाएंगी. पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में आने वाले लोगों को प्रशासन की ओर से लंच उपलब्ध कराया जाएगा. जिला प्रशासन ने 40,000 लंच पैकेट तैयार कराया जाएगा. इनको बांटने के लिए 300 कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी. स्वयं सहायता समूह और अंत्योदय आहार कैंटीन चलाने वालों से यह लंच पैक तैयार कराए जाएंगे. बाहर से आने वाले सभी लोगों को यह लंच उनकी गाड़ी में ही उपलब्ध कराया जाएगा.