वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 अप्रैल को वाराणसी में पहुंचेंगे. पीएम का उनके संसदीय क्षेत्र में यह 50वां दौरा है. पीएम के आगमन पर मेंहंदीगंज में होने वाली जनसभा में शामिल होने के लिए आसपास के 16 गांवों में जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने घर-घर जनसंपर्क किया है. लोगों को पीएम मोदी की जनसभा में आने का निमंत्रण देना भी शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को 3880 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं की सौगात देंगे. इसमें 19 योजनाओं का लोकार्पण और 25 योजनाओं का शिलान्यास होना है.
भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि शुक्रवार को पीएम 10:30 बजे सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के मेंहंदीगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री कुल 3884.18 करोड़ रुपये लागत की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. इनमें 1629.13 करोड़ की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 2255.05 करोड़ की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा.
50वें काशी दौरे पर पीएम मोदी: दिलीप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह 50वां काशी दौरा है. जो इस बात का प्रमाण है कि उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र और काशीवासियों से कितना गहरा स्नेह और लगाव है. प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत करने और जनसभा में भाग लेने के लिए भाजपा कार्यकर्ता, आम नागरिक गाजे-बाजे के साथ जुलूस में पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि जनसभा स्थल सहित जिले और महानगर को पार्टी के झंडों और विद्युत झालरों से सजाया जा रहा है. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरे जिले में एक हजार से अधिक छोटी-बड़ी होर्डिंग्स लगाई जा रही हैं. पीएम के आगमन से पहले विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है.
पीएम दौरे की अभूतपूर्व सुरक्षा-व्यवस्था: वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के आगमन और सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर अधिकारी बैठकें कर रहे हैं. शहर में वाहनों के प्रवेश को लेकर डायवर्जन प्लान लागू किया जा रहा है, जो शुक्रवार की सुबह 7:00 से ही लागू हो जाएगा. बड़े वाहनों के लिए गुरुवार डायवर्जन रात से ही लागू रहेगा. सीपी वाराणसी मोहित अग्रवाल और एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल ने बैठक में कहा कि वीवीआईपी सुरक्षा में 06 एसपी, 08 एडिशनल एसपी व 33 सीओ सहित चार हजार पुलिस, पीएसी व अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात होंगे.
दोनों अधिकारियों ने कहा कि वीवीआई ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी ड्यूटी प्वाइंट पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें. सभी पुलिसकर्मी अच्छे टर्न-आउट व आई-कार्ड/ड्यूटी-कार्ड के साथ निर्धारित समय पर अपने ड्यूटी प्वाइंट पर उपस्थित होकर पूरी सतर्कता व संवेदनशीलता से ड्यूटी करें. वीवीआईपी के सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन किया जाए. कार्यक्रम स्थल में प्रॉपर चेकिंग-फ्रिस्किंग के बाद ही प्रवेश होगा. कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों व वीवीआईपी मार्ग पर रूफ-टॉप ड्यूटी रहेगी और सीसीटीवी, ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी.
पीएम कार्यक्रम के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें रखौना से हरहुआ और हरहुआ से रखौना तक भारी वाहनों का आवागमन सुबह 05.00 बजे से दोपहर 13.00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा. जनसभा से संबंधित वाहनों के अलावा अन्य सभी वाहनों को रखौना से हरहुआ की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन्हें मोहनसराय की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा. जो रखौना से हरहुआ जाना चाहते हैं, वे राजातालाब से जंसा या अकेलवा से परमपुर अंडरपास चौराहा से रिंग रोड से कोईराजपुर ओवरब्रिज होते हुए हरहुआ जा सकते है. हरहुआ से जो छोटे वाहन प्रयागराज जाना चाहते हैं, उन्हें हरहुआ से आगे रिंग रोड पर आने दिया जाएगा. इसके बाद कोईराजपुर ओवरब्रिज से वेलकम फैमिली रेस्टूरेंट के सामने से सर्विस रोड होते हुए परमापुर अंडरपास चौराहा से जंसा या अकेलवा होते हुए प्रयागराज जा सकते है.
वीवीआईपी पास वालों के लिए पार्किंग स्थल: जनसभा में जाने वाले सभी वाहन चार पहिया एवं बसों को रिंग रोड पर आने दिया जाएगा. हरहुआ की तरफ से आने वाले वाहन (रैली/जनसभा से संबंधित वाहन) अपनी बायें लेन आते हुये रिंग रोड के बगल P-01 में अपने वाहन खड़े कर वहां से पैदल कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे. रखौना की तरफ से आने वाले वाहन जनसभा से संबंधित वाहन अपनी बायें लेन आते हुये रिंग रोड के बगल P-02 में अपने वाहन खड़े कर वहां से पैदल कार्यक्रम स्थल तक जाएंगें. वीवीआईपी पास वाले वाहन, मिनिस्टर, उच्च पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी के वाहनों की पार्किंग मेहदीगंज नहर से रखौना की तरफ कार्यक्रम स्थल पर लगे अन्य अधिकारीगण एवं पुलिस कर्मचारीगण के दो पहिया, चार पहिया वाहनों की पार्किंग कार्यक्रम स्थल पर लगे ACP, ADCP, DCP, SDM, ADM के वाहनों की पार्किंग होगी.
पीएम 1629.13 करोड़ की 19 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
- जल जीवन मिशन की 130 ग्रामीण पेयजल योजना
- 345.12 करोड़ से उमरहा से अटेसुवा तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण
- 43.85 करोड़ से बाबतपुर से जमालपुर तक सड़क मार्ग चौड़ीकरण
- 32.73 करोड़ से वाराणसी-भदोही मार्ग से सेवापुरी ब्लॉक तक सड़क चौड़ीकरण
- 21.98 करोड़ से रामनगर पंचवटी तिराहा से एनएच-19 तक किला कटरिया तक सड़क चौड़ीकरण
- 5.79 करोड़ से पुलिस लाइन में ट्रांजिट हास्टल
- 24.96 करोड़ से पीएसी रामनगर परिसर में सुरक्षा कर्मी के लिए बैरक निर्माण
- 10.02 करोड़ से नगर के छह वार्डों का सुंदरीकरण
- 27.33 करोड़ से सामने घाट का पुनर्विकास कार्य
- 10.55 करोड़ से रामनगर में शास्त्री घाट का पुनर्विकास
- 10.55 करोड़ से रोहनियां विस क्षेत्र में मांडवी तालाब का पर्यटन विकास
- 4.18 करोड़ से राजकीय पॉलिटेक्निक कुरू-पिंडरा का निर्माण
- 10.60 करोड़ से सरकार वल्लभभाई पटेल राजकीय महाविद्यालय बरकी, सेवापुरी में निर्माण कार्य
- 7.60 करोड़ से ग्रामीण क्षेत्र में 100 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण
- 12 करोड़ से ग्रामीण क्षेत्र में 356 पुस्तकालयों का स्थापना कार्य
- 7.12 करोड़ से नगर में स्कल्पचर की स्थापना
- 9.34 करोड़ से 400केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइन साहूपुरी-चंदौली
- 493.97 करोड़ से 400केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनें मछलीशहर जौनपुर
- 428.74 करोड़ से 400केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनें भदौरा गाजीपुर
पीएम 2255.05 करोड़ की 25 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
- बाबतपुर एयरपोर्ट के पास एनएच-31 पर अंडर पास टनल का निर्माण
- 652.64 करोड़ से विद्युत तंत्र प्रणाली के उन्नयन व आधुनिकीकरण के कार्य
- 584.41 करोड़ से एमएसएमई यूनिटी माल का निर्माण
- 154.71 करोड़ से रिंग रोड तथा सारनाथ के मध्य सड़क सेतु का निर्माण कार्य
- 161.36 करोड़ से भिखारीपुर तिराहे पर फ्लाईआवेर का निर्माण
- 118.84 करोड़ से मंडुवाडीह चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण
- 56.73 करोड़ से काजीसराय से गैरहा मुर्दहा सड़क मार्ग का चौड़ीकरण
- 23.66 करोड़ से कुरू कोइलर से धौकलगंज सरावां सड़क मार्ग का चौड़ीकरण
- 18.08 करोड़ से हथीवार-चुरापुर बाबतपुर सड़क मार्ग का चौड़ीकरण
- 6.62 करोड़ से बाबतपुर से चौबेपुर तक सड़क मार्ग का नवीनीकरण
- 9.85 करोड़ से पुलिस लाइन आवासीय छात्रावास
- 76.42 करोड़ से थाना शिवपुर में प्रशासनिक भवन का निर्माण
- 10.60 करोड़ से थाना मिर्जामुराद में प्रशासनिक भवन का निर्माण
- 7.99 करोड़ से थाना लालपुर पांडयेपुर में प्रशासनिक भवन निर्माण
- 7.31 करोड़ से थाना बड़ागांव में प्रशासनिक भवन निर्माण
- 7.14 करोड़ से विभिन्न पार्कों का सुंदरीकरण कार्य
- 25 करोड़ से ट्रांसपोर्ट नगर योजना का विकास कार्य
- 12 करोड़ से शिवपुर में मिनी स्टेडियम का निर्माण
- 6.15 करोड़ से भेलूपुर में डब्ल्यूटीपी पर एक मेगावाट सोलर संयंत्र
- 9.26 करोड़ से 77 प्राथमिक विद्यालय भवनों का नवीनीकरण
- 12.60 करोड़ से यूपी कालेज में सिंथेटिक हाकी टर्फ, फ्लड लाइट आदि
- 8.37 करोड़ से 40 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवनों का निर्माण
- 30.50 करोड़ से कस्तूरबा विद्यालय चोलापुर में भवन का निर्माण
- 4.17 करोड़ से 220 केवी सब स्टेशन संपूर्णानंद विश्वविद्यालय
- 191.14 करोड़ से 132 केवी सब स्टेशन का निर्माण गाजीपुर