ETV Bharat / state

बिहार को PM आवास की बड़ी सौगात: '14 लाख पक्के घर होंगे आवंटित, 20 लखपति दीदियों का लक्ष्य', - PM AAWAS YOJNA

केंद्र ने बिहार में 14 लाख पक्के मकान देने की घोषणा की है. पंचायत दिवस पर पीएम मोदी कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 12, 2025 at 11:32 PM IST

2 Min Read

पटना : विधानसभा चुनाव से पहले बिहार अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुका है. भारत सरकार बिहार के लिए लगातार घोषणाएं कर रही है. प्रधानमंत्री के दौरे से पहले ग्रामीण विकास विभाग ने लाखों गरीबों को पक्के मकान देने का ऐलान किया है.

समीक्षा बैठक में दिखा केंद्र का फोकस : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सचिवालय सभागार में बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने योजनाओं की प्रगति पर संतोष जताया.

देखें रिपोर्ट (ETV Bharat)

भाजपा का मिशन 2025 शुरू : भाजपा ने मिशन 2025 के लिए पूरी तैयारी शुरू कर दी है और सभी केंद्रीय मंत्रियों को बिहार पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं. केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने योजनाओं की समीक्षा के बाद बिहार सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि राज्य में योजनाओं का क्रियान्वयन शानदार है.

पंचायती राज दिवस पर बड़ा ऐलान : 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को कई सौगातें देंगे. पंचायत प्रतिनिधियों के लिए भी अहम घोषणाएं की जाएंगी.

देशभर के पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन : इस दिन पंचायत प्रतिनिधियों का राष्ट्रीय सम्मेलन होगा जिसमें देशभर से प्रतिनिधि शामिल होंगे. पीएम मोदी कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.

बिहार को मिलेंगे 14 लाख पक्के मकान : शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''बिहार के गरीबों को कुल 14 लाख से अधिक पक्के मकान मिलेंगे. इसमें पिछले साल दिए गए 7.90 लाख मकानों के साथ अब 5.20 लाख और जुड़ेंगे.''

ETV Bharat
योजनाओं की समीक्षा करते शिवराज सिंह चौहान (ETV Bharat)

5 लाख नए मकानों की सौगात : प्रधानमंत्री मोदी के हाथों 5.20 लाख नए स्वीकृत मकानों का लाभ गरीबों को मिलेगा. इन मकानों के निर्माण पर करीब 8000 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

मधुबनी में ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारी : मधुबनी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लाखों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. यह एक ऐतिहासिक आयोजन होगा. शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि बिहार में अब तक 3 लाख से अधिक 'लखपति दीदी' बन चुकी हैं. इस साल 20 लाख दीदियों का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें-

पटना : विधानसभा चुनाव से पहले बिहार अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुका है. भारत सरकार बिहार के लिए लगातार घोषणाएं कर रही है. प्रधानमंत्री के दौरे से पहले ग्रामीण विकास विभाग ने लाखों गरीबों को पक्के मकान देने का ऐलान किया है.

समीक्षा बैठक में दिखा केंद्र का फोकस : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सचिवालय सभागार में बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने योजनाओं की प्रगति पर संतोष जताया.

देखें रिपोर्ट (ETV Bharat)

भाजपा का मिशन 2025 शुरू : भाजपा ने मिशन 2025 के लिए पूरी तैयारी शुरू कर दी है और सभी केंद्रीय मंत्रियों को बिहार पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं. केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने योजनाओं की समीक्षा के बाद बिहार सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि राज्य में योजनाओं का क्रियान्वयन शानदार है.

पंचायती राज दिवस पर बड़ा ऐलान : 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को कई सौगातें देंगे. पंचायत प्रतिनिधियों के लिए भी अहम घोषणाएं की जाएंगी.

देशभर के पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन : इस दिन पंचायत प्रतिनिधियों का राष्ट्रीय सम्मेलन होगा जिसमें देशभर से प्रतिनिधि शामिल होंगे. पीएम मोदी कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.

बिहार को मिलेंगे 14 लाख पक्के मकान : शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''बिहार के गरीबों को कुल 14 लाख से अधिक पक्के मकान मिलेंगे. इसमें पिछले साल दिए गए 7.90 लाख मकानों के साथ अब 5.20 लाख और जुड़ेंगे.''

ETV Bharat
योजनाओं की समीक्षा करते शिवराज सिंह चौहान (ETV Bharat)

5 लाख नए मकानों की सौगात : प्रधानमंत्री मोदी के हाथों 5.20 लाख नए स्वीकृत मकानों का लाभ गरीबों को मिलेगा. इन मकानों के निर्माण पर करीब 8000 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

मधुबनी में ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारी : मधुबनी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लाखों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. यह एक ऐतिहासिक आयोजन होगा. शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि बिहार में अब तक 3 लाख से अधिक 'लखपति दीदी' बन चुकी हैं. इस साल 20 लाख दीदियों का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.