पटना : विधानसभा चुनाव से पहले बिहार अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुका है. भारत सरकार बिहार के लिए लगातार घोषणाएं कर रही है. प्रधानमंत्री के दौरे से पहले ग्रामीण विकास विभाग ने लाखों गरीबों को पक्के मकान देने का ऐलान किया है.
समीक्षा बैठक में दिखा केंद्र का फोकस : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सचिवालय सभागार में बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने योजनाओं की प्रगति पर संतोष जताया.
भाजपा का मिशन 2025 शुरू : भाजपा ने मिशन 2025 के लिए पूरी तैयारी शुरू कर दी है और सभी केंद्रीय मंत्रियों को बिहार पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं. केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने योजनाओं की समीक्षा के बाद बिहार सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि राज्य में योजनाओं का क्रियान्वयन शानदार है.
पंचायती राज दिवस पर बड़ा ऐलान : 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को कई सौगातें देंगे. पंचायत प्रतिनिधियों के लिए भी अहम घोषणाएं की जाएंगी.
मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी सिंगल क्लिक के माध्यम से बिहार के लाखों भाई-बहनों के खातों में प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त जारी करेंगे। प्रधानमंत्री जी के आगमन से पूरे बिहार में उत्साह है।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 12, 2025
- माननीय श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/RqsCrFTl4O
देशभर के पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन : इस दिन पंचायत प्रतिनिधियों का राष्ट्रीय सम्मेलन होगा जिसमें देशभर से प्रतिनिधि शामिल होंगे. पीएम मोदी कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.
बिहार को मिलेंगे 14 लाख पक्के मकान : शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''बिहार के गरीबों को कुल 14 लाख से अधिक पक्के मकान मिलेंगे. इसमें पिछले साल दिए गए 7.90 लाख मकानों के साथ अब 5.20 लाख और जुड़ेंगे.''

5 लाख नए मकानों की सौगात : प्रधानमंत्री मोदी के हाथों 5.20 लाख नए स्वीकृत मकानों का लाभ गरीबों को मिलेगा. इन मकानों के निर्माण पर करीब 8000 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
मधुबनी में ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारी : मधुबनी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लाखों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. यह एक ऐतिहासिक आयोजन होगा. शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि बिहार में अब तक 3 लाख से अधिक 'लखपति दीदी' बन चुकी हैं. इस साल 20 लाख दीदियों का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें-