हिसार: हिसार एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट का किराया तय कर दिया गया है. साथ ही समय भी निर्धारित कर दी गई है. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को हिसार से अयोध्या जाने वाली पहले प्लेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. एयरपोर्ट पर देश के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर खास तैयारियां की गई है.
जारी किया गया शिड्यूल: हिसार से पहली फ्लाइट का शिड्यूल जारी कर दिया गया है.हर शुक्रवार और रविवार को फ्लाइट अयोध्या जाएगी. दो घंटे में सफर तय होगा. पहले यहां से गाड़ी से जाने में 15 घंटे का समय लगता था. इसके साथ ही हरियाणा सरकार की ओर से अयोध्या का किराया जारी किया गया है. किराया 3393 रुपए से लेकर 3730 रुपए तक होगा.
ऐसे करें बुकिंग: हिसार से अयोध्या जाने के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो गई है. हिसार एयरपोर्ट पर दिल्ली और अयोध्या का रूट दर्शाया जा रहा है. अन्य बाकी के शेड्यूल जारी नहीं किए गए है. इसके साथ ही हिसार से दिल्ली का किराया तेरह सौ रुपया होगा. यात्री पंद्रह किलो का सामान ले जा सकेंगे. ज्यादा वजन होने पर ज्यादा रुपये देने होगे. अठारह अप्रैल के लिए बुकिंग शुरू हो गई है. बुकिंग एलायंस एयर एविएशन की साइट पर ऑनलाइन हो रही है.
14 अप्रैल को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी: 14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी हिसार से अयोध्या जाने वाली पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसी दिन पीएम दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट की नई यूनिट का शुभारंभ करेंगे. फ्लाइट का समय तय किया गया है. हिसार से सुबह 10:35 बजे 72 सीटर विमान उड़ान भरेगा और दोपहर 12:35 बजे अयोध्या पहुंच जाएगा. वापसी में दोपहर 1 बजे अयोध्या से प्लेन उड़ान भरेगी और शाम को 3 बजे हिसार पहुंच जाएगी. बाद में यहां से फ्लाइट दिल्ली भी जाएगी. इसके अलावा जम्मू, जयपुर और अहमदाबाद के लिए भी जल्द उड़ान शुरू कर दी जाएगी.