ETV Bharat / state

पीएम नरेंद्र मोदी का हरियाणा दौरा आज, जानें उनके कार्यक्रम का मिनट टू मिनट प्रोग्राम - PM MODI HARYANA VISIT

पीएम नरेंद्र मोदी हरियाणा को आज 5 बड़ी सौगात देंगे. इस दौरान पीएम हिसार और यमुनानगर में सभा को भी संबोधित करेंगे.

Preparations for welcoming PM in Hisar
पीएम नरेंद्र मोदी का हरियाणा दौरा (Pmindia.gov/Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 13, 2025 at 4:57 PM IST

Updated : April 14, 2025 at 9:54 AM IST

7 Min Read

हिसारः 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर हरियाणा का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम हिसार और यमुनानगर में करोड़ों की कई विकास योजनाओं की सौगात राज्यवासियों को देंगे. दोनों जगहों पर पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी स्वयं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों की स्थल और प्रशासिनक समीक्षा कर रहे हैं. पीएम की सुरक्षा के लिए एसपीजी, दर्जनों आईपीएस और हरियाणा पुलिस सेवा के अधिकरी के साथ केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल और हरियाणा पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. पीएम के कार्यक्रम के दौरान पूरा इलाका नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. इस दौरान सुरक्षा एजेंसियां कार्यक्रम का सीसीटीवी और ड्रोन से भी सुरक्षा पर नजर रखेगी.

PM MODI HISAR VISIT
हरियाणा को पीएम मोदी की सौगात (Etv Bharat)

हरियाणा को अंबेडकर जयंती पर पीएम की सौगात

  1. अयोध्या के लिए वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी
  2. 14.4 किलोमीटर लंबी रेवाड़ी बाईपास परियोजना (भारतमाला परियोजना) का उद्घाटन
  3. हिसार हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला
  4. भिवानी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन
  5. यमुनानगर में 800 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास
पीएम नरेंद्र मोदी के लिए हिसार में तैयारी (Etv Bharat)
PM MODI HISAR VISIT
पीएम मोदी का हरियाणा दौरा (Etv Bharat)

पीएम का हरियाणा दौरे का कार्यक्रमः

  1. अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा का दौरा करेंगे. वे हिसार और यमुनानगर जाएंगे.
  2. सुबह 10.05 मिनट पर हिसार एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी का विशेष विमान लैंड करेगा.
  3. सुबह 10:15 बजे हिसार से अयोध्या के विमान सेवा का उद्घाटन, हिसार हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास और जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
  4. दोपहर 12:30 बजे यमुनानगर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और जनसमूह को संबोधित करेंगे.
Preparations for welcoming PM in Hisar
पीएम मोदी के स्वागत के लिए हिसार में तैयारी (Etv Bharat)

410 करोड़ की लागत से बनेगा एयरपोर्ट का नए टर्मिनल भवनः पीएम नरेंद्र मोदी हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के 410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे. इसमें अत्याधुनिक यात्री टर्मिनल, कार्गो टर्मिनल और एटीसी भवन शामिल होंगे. वे हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान को भी हरी झंडी दिखाएंगे. हिसार से अयोध्या (सप्ताह में दो बार) के लिए निर्धारित उड़ानों, जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन उड़ानों के साथ, यह विकास हरियाणा की विमानन कनेक्टिविटी में नया अध्याय जुड़ेगा.

Preparations for welcoming PM in Hisar
हिसार में सभा स्थल पर तैयारी (Etv Bharat)

यमुनानगर में 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की आधारशिलाः
हरियाणा में बिजली की बेहतर संरचना विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री यमुनानगर में दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट की 800 मेगावाट की आधुनिक थर्मल पावर यूनिट की आधारशिला रखेंगे. 233 एकड़ में फैली यह यूनिट, जिसकी कीमत लगभग 8,470 करोड़ रुपये है. यह परियोजना हरियाणा की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देगी और पूरे राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान करेगी.

PM Modi's hoardings in Hisar
हिसार में पीएम के स्वागत की तैयारी (Etv Bharat)

यमुनानगर में 2,600 मीट्रिक टन क्षमता के बायोगैस प्लांट की आधारशिलाः
गोबरधन, यानी जैविक जैव-कृषि संसाधन धन को बढ़ावा देने के विजन को आगे बढ़ाते हुए, प्रधानमंत्री यमुनानगर के मुकरबपुर में एक संपीड़ित बायोगैस प्लांट की आधारशिला रखेंगे. इस प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता 2,600 मीट्रिक टन होगी और यह स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और पर्यावरण संरक्षण में योगदान करते हुए प्रभावी जैविक अपशिष्ट प्रबंधन में मदद करेगा.

PM Modi's hoardings in Hisar
हिसार में पीएम के स्वागत की तैयारी (Etv Bharat)

14.4 किलोमीटर लंबी रेवाड़ी बाईपास का उद्घाटनः
प्रधानमंत्री भारतमाला परियोजना के तहत करीब 1,070 करोड़ रुपये की लागत वाली 14.4 किलोमीटर लंबी रेवाड़ी बाईपास परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे. इससे रेवाड़ी शहर में भीड़भाड़ कम होगी, दिल्ली-नारनौल की यात्रा का समय करीब एक घंटे कम होगा और क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.

PM MODI HISAR VISIT
पीएम मोदी का हिसार दौरा (Etv Bharat)

पीएम मोदी का हिसार दौरा

  1. 11 जिलों से लोग आयेंगे सभा में
  2. 40 हजार लोगों के लिए खाने का पैकेट
  3. खाने-पीने की व्यवस्था में 300 कर्मी होंगे तैनात
  4. 1736 बसों से आम लोग आयेंगे सभा में
  5. पीएम के सुरक्षा के लिए एसपीजी तैनात रहेंगे
  6. 11 आईपीएस सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे
  7. 35 डीएसपी, 45 एसआई और 2000 पुलिस की होगी तैनाती
  8. हिसार में सड़कों पर 23 पुलिस नाके लगाए गए हैं
  9. सभा स्थल को 44 सेक्टरों में बांटा गया है
  10. हिसार सभा स्थल पर 45 मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं
  11. एयरपोर्ट पर जाने के लिए 150 बसें लगाई गई हैं

हिसार में पीएम के साथ रहेंगे मौजूदः हिसार में पीएम के कार्यक्रम में सीएम नायब सिंह सैनी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किजराजू, राज्य मंत्री मुरली मोहोल, हरियाणा सरकार में मंत्री विपुल गोयल और रणबीर गंगवा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.

सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं 45 मेटल डिटेक्टरः पीएम की सुरक्षा को लेकर हिसार और यमुनानगर में कार्यक्रम स्थल एसपीजी की निगरानी में सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कार्यक्रम स्थल को जाने वाले सभी सड़कों पर वाहनों और आम लोगों की विशेष निगरानी की जा रही है. सभा स्थल को मेटल डिडेक्टर और डॉग स्क्वायड की टीमें सिक्युरिटी सेनिटाइज कर रही है.हिसार में सभा स्थल पर एक-एक व्यक्ति को विशेष सुरक्षा जांच से गुजरना होगा. रैली में प्रवेश के लिए 45 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. सभी गेट पर 45 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. रैली पर आम लोगों की स्वास्थ्य और आकस्मिक जरूरतों के लिए डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ के साथ 7 एम्बुलेंस को तैनात किया जाएग.

44 सेक्टरों में बांटा है सभा स्थलः सभा स्थल को 44 सेक्टरों में बांटा गया है. सभा में कुल 44 हजार लोगों के बैठने के लिए पंडाल में कुर्सियों की व्यवस्था की गई है. स्टेज के दाएं और बाएं कुल 22 सेक्टर बनाए गए हैं. प्रत्येक सेक्टर में एक हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है. हर सेक्टर में एक डयूटी मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे.

सेक्टर एक में सोफे पर बैठेंगे वीवीआईपीः सेक्टर एक में वीवीआईपी, मंत्री, सांसद, विधायकों के लिए ढाई सौ सोफे लगाए गए हैं. स्टेज पर पीएम मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा. इसके साथ ही स्टेज पर प्रमुख कलाकार नवीन पूनिया उनकी टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी.

इन रूटों पर वाहनों को किया जाएगा डायवर्टःसुरक्षा के मद्दे नजर हिसार पुलिस द्वारा 23 नाके लगाए है. दिल्ली बाईपास से बड़े वाहनों पर रोक लगा दी गई है. पुलिस ने कैंट के पास से भानू चौक पर रुट डायवर्ट कर दिया जाएगा. रैली के समीप पार्किंग की व्यवस्था की गई है. सिरसा रोड़, बरवाला और बगला रोड, डीएस स्कूल, महिला कालेज, वाटर वार्कस पार्किग, एमजी कलब के पास, एचटीएम मिलगेट पर खाली जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

आशा खेदड़, बीजेपी, जिला प्रधान (Etv Bharat)

सभा स्थल पर हिसार डीसी और एसपी कर रहे हैं कैंपःएयरपोर्ट के चारों और पुलिस को तैनात कर दिया है. जिला उपायुक्त अनीश यादव और पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार लगातार निरीक्षण कर रहे है. डीएसपी कमलजीत सहारण ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात कर दिया है. एयरपोर्ट के पीछे तलवंडी राणा की और जाने वाले मार्ग पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. एयरपोर्ट पर जाने के लिए डेढ़ सौ बसें जाएगी, जिसमें छह एसी बसें और चालीस मिनी बस जाएगी. इन बसों में मुख्य चौक से लोगों को ले जाएगा. जिला प्रधान बीजेपी आशा खेदड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसमें कई जिलों को आम लोग शामिल होंगे.

ये भी पढ़ेंः

14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी आयेंगे हिसार, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी रहेंगे तैनात, जानें क्या है पूरा डिटेल - PM MODI HISAR VISIT

हिसारः 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर हरियाणा का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम हिसार और यमुनानगर में करोड़ों की कई विकास योजनाओं की सौगात राज्यवासियों को देंगे. दोनों जगहों पर पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी स्वयं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों की स्थल और प्रशासिनक समीक्षा कर रहे हैं. पीएम की सुरक्षा के लिए एसपीजी, दर्जनों आईपीएस और हरियाणा पुलिस सेवा के अधिकरी के साथ केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल और हरियाणा पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. पीएम के कार्यक्रम के दौरान पूरा इलाका नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. इस दौरान सुरक्षा एजेंसियां कार्यक्रम का सीसीटीवी और ड्रोन से भी सुरक्षा पर नजर रखेगी.

PM MODI HISAR VISIT
हरियाणा को पीएम मोदी की सौगात (Etv Bharat)

हरियाणा को अंबेडकर जयंती पर पीएम की सौगात

  1. अयोध्या के लिए वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी
  2. 14.4 किलोमीटर लंबी रेवाड़ी बाईपास परियोजना (भारतमाला परियोजना) का उद्घाटन
  3. हिसार हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला
  4. भिवानी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन
  5. यमुनानगर में 800 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास
पीएम नरेंद्र मोदी के लिए हिसार में तैयारी (Etv Bharat)
PM MODI HISAR VISIT
पीएम मोदी का हरियाणा दौरा (Etv Bharat)

पीएम का हरियाणा दौरे का कार्यक्रमः

  1. अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा का दौरा करेंगे. वे हिसार और यमुनानगर जाएंगे.
  2. सुबह 10.05 मिनट पर हिसार एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी का विशेष विमान लैंड करेगा.
  3. सुबह 10:15 बजे हिसार से अयोध्या के विमान सेवा का उद्घाटन, हिसार हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास और जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
  4. दोपहर 12:30 बजे यमुनानगर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और जनसमूह को संबोधित करेंगे.
Preparations for welcoming PM in Hisar
पीएम मोदी के स्वागत के लिए हिसार में तैयारी (Etv Bharat)

410 करोड़ की लागत से बनेगा एयरपोर्ट का नए टर्मिनल भवनः पीएम नरेंद्र मोदी हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के 410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे. इसमें अत्याधुनिक यात्री टर्मिनल, कार्गो टर्मिनल और एटीसी भवन शामिल होंगे. वे हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान को भी हरी झंडी दिखाएंगे. हिसार से अयोध्या (सप्ताह में दो बार) के लिए निर्धारित उड़ानों, जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन उड़ानों के साथ, यह विकास हरियाणा की विमानन कनेक्टिविटी में नया अध्याय जुड़ेगा.

Preparations for welcoming PM in Hisar
हिसार में सभा स्थल पर तैयारी (Etv Bharat)

यमुनानगर में 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की आधारशिलाः
हरियाणा में बिजली की बेहतर संरचना विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री यमुनानगर में दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट की 800 मेगावाट की आधुनिक थर्मल पावर यूनिट की आधारशिला रखेंगे. 233 एकड़ में फैली यह यूनिट, जिसकी कीमत लगभग 8,470 करोड़ रुपये है. यह परियोजना हरियाणा की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देगी और पूरे राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान करेगी.

PM Modi's hoardings in Hisar
हिसार में पीएम के स्वागत की तैयारी (Etv Bharat)

यमुनानगर में 2,600 मीट्रिक टन क्षमता के बायोगैस प्लांट की आधारशिलाः
गोबरधन, यानी जैविक जैव-कृषि संसाधन धन को बढ़ावा देने के विजन को आगे बढ़ाते हुए, प्रधानमंत्री यमुनानगर के मुकरबपुर में एक संपीड़ित बायोगैस प्लांट की आधारशिला रखेंगे. इस प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता 2,600 मीट्रिक टन होगी और यह स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और पर्यावरण संरक्षण में योगदान करते हुए प्रभावी जैविक अपशिष्ट प्रबंधन में मदद करेगा.

PM Modi's hoardings in Hisar
हिसार में पीएम के स्वागत की तैयारी (Etv Bharat)

14.4 किलोमीटर लंबी रेवाड़ी बाईपास का उद्घाटनः
प्रधानमंत्री भारतमाला परियोजना के तहत करीब 1,070 करोड़ रुपये की लागत वाली 14.4 किलोमीटर लंबी रेवाड़ी बाईपास परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे. इससे रेवाड़ी शहर में भीड़भाड़ कम होगी, दिल्ली-नारनौल की यात्रा का समय करीब एक घंटे कम होगा और क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.

PM MODI HISAR VISIT
पीएम मोदी का हिसार दौरा (Etv Bharat)

पीएम मोदी का हिसार दौरा

  1. 11 जिलों से लोग आयेंगे सभा में
  2. 40 हजार लोगों के लिए खाने का पैकेट
  3. खाने-पीने की व्यवस्था में 300 कर्मी होंगे तैनात
  4. 1736 बसों से आम लोग आयेंगे सभा में
  5. पीएम के सुरक्षा के लिए एसपीजी तैनात रहेंगे
  6. 11 आईपीएस सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे
  7. 35 डीएसपी, 45 एसआई और 2000 पुलिस की होगी तैनाती
  8. हिसार में सड़कों पर 23 पुलिस नाके लगाए गए हैं
  9. सभा स्थल को 44 सेक्टरों में बांटा गया है
  10. हिसार सभा स्थल पर 45 मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं
  11. एयरपोर्ट पर जाने के लिए 150 बसें लगाई गई हैं

हिसार में पीएम के साथ रहेंगे मौजूदः हिसार में पीएम के कार्यक्रम में सीएम नायब सिंह सैनी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किजराजू, राज्य मंत्री मुरली मोहोल, हरियाणा सरकार में मंत्री विपुल गोयल और रणबीर गंगवा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.

सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं 45 मेटल डिटेक्टरः पीएम की सुरक्षा को लेकर हिसार और यमुनानगर में कार्यक्रम स्थल एसपीजी की निगरानी में सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कार्यक्रम स्थल को जाने वाले सभी सड़कों पर वाहनों और आम लोगों की विशेष निगरानी की जा रही है. सभा स्थल को मेटल डिडेक्टर और डॉग स्क्वायड की टीमें सिक्युरिटी सेनिटाइज कर रही है.हिसार में सभा स्थल पर एक-एक व्यक्ति को विशेष सुरक्षा जांच से गुजरना होगा. रैली में प्रवेश के लिए 45 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. सभी गेट पर 45 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. रैली पर आम लोगों की स्वास्थ्य और आकस्मिक जरूरतों के लिए डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ के साथ 7 एम्बुलेंस को तैनात किया जाएग.

44 सेक्टरों में बांटा है सभा स्थलः सभा स्थल को 44 सेक्टरों में बांटा गया है. सभा में कुल 44 हजार लोगों के बैठने के लिए पंडाल में कुर्सियों की व्यवस्था की गई है. स्टेज के दाएं और बाएं कुल 22 सेक्टर बनाए गए हैं. प्रत्येक सेक्टर में एक हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है. हर सेक्टर में एक डयूटी मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे.

सेक्टर एक में सोफे पर बैठेंगे वीवीआईपीः सेक्टर एक में वीवीआईपी, मंत्री, सांसद, विधायकों के लिए ढाई सौ सोफे लगाए गए हैं. स्टेज पर पीएम मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा. इसके साथ ही स्टेज पर प्रमुख कलाकार नवीन पूनिया उनकी टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी.

इन रूटों पर वाहनों को किया जाएगा डायवर्टःसुरक्षा के मद्दे नजर हिसार पुलिस द्वारा 23 नाके लगाए है. दिल्ली बाईपास से बड़े वाहनों पर रोक लगा दी गई है. पुलिस ने कैंट के पास से भानू चौक पर रुट डायवर्ट कर दिया जाएगा. रैली के समीप पार्किंग की व्यवस्था की गई है. सिरसा रोड़, बरवाला और बगला रोड, डीएस स्कूल, महिला कालेज, वाटर वार्कस पार्किग, एमजी कलब के पास, एचटीएम मिलगेट पर खाली जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

आशा खेदड़, बीजेपी, जिला प्रधान (Etv Bharat)

सभा स्थल पर हिसार डीसी और एसपी कर रहे हैं कैंपःएयरपोर्ट के चारों और पुलिस को तैनात कर दिया है. जिला उपायुक्त अनीश यादव और पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार लगातार निरीक्षण कर रहे है. डीएसपी कमलजीत सहारण ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात कर दिया है. एयरपोर्ट के पीछे तलवंडी राणा की और जाने वाले मार्ग पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. एयरपोर्ट पर जाने के लिए डेढ़ सौ बसें जाएगी, जिसमें छह एसी बसें और चालीस मिनी बस जाएगी. इन बसों में मुख्य चौक से लोगों को ले जाएगा. जिला प्रधान बीजेपी आशा खेदड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसमें कई जिलों को आम लोग शामिल होंगे.

ये भी पढ़ेंः

14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी आयेंगे हिसार, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी रहेंगे तैनात, जानें क्या है पूरा डिटेल - PM MODI HISAR VISIT

Last Updated : April 14, 2025 at 9:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.