ETV Bharat / state

25 साल बाद पार्वती परियोजना का कार्य हुआ पूरा, पूर्व पीएम वाजपेयी ने किया था उद्घाटन, नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन! - PARVATI PROJECT

हिमाचल प्रदेश में करीब 25 साल बाद पार्वती परियोजना का कार्य पूरा हो गया. पीएम नरेंद्र मोदी इस परियोजना का उद्घाटन कर सकते हैं.

25 साल बाद पार्वती परियोजना का कार्य हुआ पूरा
25 साल बाद पार्वती परियोजना का कार्य हुआ पूरा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 26, 2025 at 3:50 PM IST

Updated : March 26, 2025 at 3:57 PM IST

3 Min Read

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में चल रही पार्वती परियोजना के तीनों चरणों का कार्य अब पूरा हो गया है. ऐसे में अब परियोजना प्रबंधन द्वारा इसके उद्घाटन की भी तैयारी की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं. इस परियोजना के तहत देश के 10 राज्यों को बिजली सप्लाई की जाएगी.

अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी आधारशिला

साल 1999 में भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पार्वती परियोजना का शिलान्यास किया था. वहीं, अब करीब ढाई दशक के बाद यह परियोजना पूरी हो पाई है. इस परियोजना के पूरा होने के बाद देश के 10 राज्यों को बिजली भेजी जाएगी. ताकि उन राज्यों में बिजली के संकट को खत्म किया जा सके.

25 साल बाद पार्वती परियोजना का कार्य हुआ पूरा
25 साल बाद पार्वती परियोजना का कार्य हुआ पूरा (ETV Bharat)

पार्वती परियोजना में चल रहा बिजली उत्पादन का ट्रायल

इन दिनों पार्वती परियोजना में बिजली उत्पादन का ट्रायल चला हुआ हैं, जिसमें 200-200 मेगावाट की चार टरबाइन लगी हैं. चारों विद्युत इकाइयों को बारी-बारी से चलाया जा रहा है. इस परियोजना से हिमाचल के अलावा चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश को बिजली मिलेगी.

बार-बार आने वाली बाधाओं से परियोजना पूरी होने में हुई देरी

इस परियोजना के निर्माण के दौरान जिला कुल्लू के सैंज के साथ लगते सिउंड में पहाड़ी दरकने के कारण परियोजना का लक्ष्य 2007 से 2014 किया गया था. लेकिन इसके निर्माण कार्य में कई बाधाएं आती रही, जिसके चलते यह समय आगे हो गया. मणिकर्ण घाटी में भी परियोजना की हेडरेस टनल बरशैणी में टीबीएम फंस जाने से काम करीब चार साल तक बंद रहा.

अटल बिहारी वाजपेयी ने रखा था पार्वती परियोजना का शिलान्यास
अटल बिहारी वाजपेयी ने रखा था पार्वती परियोजना का शिलान्यास (ETV Bharat)

पार्वती परियोजना के लिए 32 किमी लंबी टनल का निर्माण

32 किलोमीटर लंबी टनल का निर्माण कर, इसमें पार्वती नदी, हुरला व मनिहार नाला के पानी को डायवर्ट किया गया है. प्रारंभिक दौर में परियोजना की कुल लागत करीब 3,919 करोड़ थी, लेकिन काम आगे खिसकने से इसके निर्माण पर अनुमानित 13,045 करोड़ खर्च हुए है.

गौरतलब है कि इस परियोजना का शिलान्यास पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने 12 दिसंबर 1999 को किया था. वर्ष 2001 में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ. एनएचपीसी ने परियोजना का निर्माण कार्य 2007 में पूरा करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन निर्माण के दौरान आई कई समस्याओं के चलते लक्ष्य हासिल नहीं हो पाया. निर्माण कार्य आगे खिसकने के साथ ही इसकी लागत में बढ़ गई.

पार्वती परियोजना के उद्घाटन से 10 राज्यों को मिलेगी बिजली
पार्वती परियोजना के उद्घाटन से 10 राज्यों को मिलेगी बिजली (ETV Bharat)

"जिला कुल्लू में निर्माणाधीन पार्वती परियोजना का निर्माण कार्य अब पूरा हो गया है. परियोजना में 15 मार्च से टरबाइनों का ट्रायल शुरू कर दिया है. चारों टरबाइनों से 800 मेगावाट बिजली उत्पादन होगा. ट्रायल अप्रैल के पहले हफ्ते तक जारी रहेगा. इसके बाद उद्घाटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी":- निर्मल सिंह, निदेशक, पार्वती परियोजना फेज-टू

ये भी पढ़ें: देश में यहां बनी दुनिया की सबसे लंबी हेडरेस टनल, 32 किमी. लंबी सुरंग बिजली उत्पादन में होगी मददगार - हेडरेस टनल

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में चल रही पार्वती परियोजना के तीनों चरणों का कार्य अब पूरा हो गया है. ऐसे में अब परियोजना प्रबंधन द्वारा इसके उद्घाटन की भी तैयारी की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं. इस परियोजना के तहत देश के 10 राज्यों को बिजली सप्लाई की जाएगी.

अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी आधारशिला

साल 1999 में भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पार्वती परियोजना का शिलान्यास किया था. वहीं, अब करीब ढाई दशक के बाद यह परियोजना पूरी हो पाई है. इस परियोजना के पूरा होने के बाद देश के 10 राज्यों को बिजली भेजी जाएगी. ताकि उन राज्यों में बिजली के संकट को खत्म किया जा सके.

25 साल बाद पार्वती परियोजना का कार्य हुआ पूरा
25 साल बाद पार्वती परियोजना का कार्य हुआ पूरा (ETV Bharat)

पार्वती परियोजना में चल रहा बिजली उत्पादन का ट्रायल

इन दिनों पार्वती परियोजना में बिजली उत्पादन का ट्रायल चला हुआ हैं, जिसमें 200-200 मेगावाट की चार टरबाइन लगी हैं. चारों विद्युत इकाइयों को बारी-बारी से चलाया जा रहा है. इस परियोजना से हिमाचल के अलावा चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश को बिजली मिलेगी.

बार-बार आने वाली बाधाओं से परियोजना पूरी होने में हुई देरी

इस परियोजना के निर्माण के दौरान जिला कुल्लू के सैंज के साथ लगते सिउंड में पहाड़ी दरकने के कारण परियोजना का लक्ष्य 2007 से 2014 किया गया था. लेकिन इसके निर्माण कार्य में कई बाधाएं आती रही, जिसके चलते यह समय आगे हो गया. मणिकर्ण घाटी में भी परियोजना की हेडरेस टनल बरशैणी में टीबीएम फंस जाने से काम करीब चार साल तक बंद रहा.

अटल बिहारी वाजपेयी ने रखा था पार्वती परियोजना का शिलान्यास
अटल बिहारी वाजपेयी ने रखा था पार्वती परियोजना का शिलान्यास (ETV Bharat)

पार्वती परियोजना के लिए 32 किमी लंबी टनल का निर्माण

32 किलोमीटर लंबी टनल का निर्माण कर, इसमें पार्वती नदी, हुरला व मनिहार नाला के पानी को डायवर्ट किया गया है. प्रारंभिक दौर में परियोजना की कुल लागत करीब 3,919 करोड़ थी, लेकिन काम आगे खिसकने से इसके निर्माण पर अनुमानित 13,045 करोड़ खर्च हुए है.

गौरतलब है कि इस परियोजना का शिलान्यास पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने 12 दिसंबर 1999 को किया था. वर्ष 2001 में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ. एनएचपीसी ने परियोजना का निर्माण कार्य 2007 में पूरा करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन निर्माण के दौरान आई कई समस्याओं के चलते लक्ष्य हासिल नहीं हो पाया. निर्माण कार्य आगे खिसकने के साथ ही इसकी लागत में बढ़ गई.

पार्वती परियोजना के उद्घाटन से 10 राज्यों को मिलेगी बिजली
पार्वती परियोजना के उद्घाटन से 10 राज्यों को मिलेगी बिजली (ETV Bharat)

"जिला कुल्लू में निर्माणाधीन पार्वती परियोजना का निर्माण कार्य अब पूरा हो गया है. परियोजना में 15 मार्च से टरबाइनों का ट्रायल शुरू कर दिया है. चारों टरबाइनों से 800 मेगावाट बिजली उत्पादन होगा. ट्रायल अप्रैल के पहले हफ्ते तक जारी रहेगा. इसके बाद उद्घाटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी":- निर्मल सिंह, निदेशक, पार्वती परियोजना फेज-टू

ये भी पढ़ें: देश में यहां बनी दुनिया की सबसे लंबी हेडरेस टनल, 32 किमी. लंबी सुरंग बिजली उत्पादन में होगी मददगार - हेडरेस टनल

Last Updated : March 26, 2025 at 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.