ETV Bharat / state

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का पहला राजस्थान दौरा आज, जानिए प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम - PM MODI RAJASTHAN VISIT

प्रधानमंत्री आज राजस्थान के बीकानेर दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी का कब, कहां और क्या-क्या कार्यक्रम होगा? जानिए इस रिपोर्ट में...

PM Narendra Modi
प्रधानमंत्री मोदी (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 21, 2025 at 7:49 PM IST

Updated : May 22, 2025 at 8:30 AM IST

5 Min Read

बीकानेर: ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार आज राजस्थान आएंगे. प्रधानमंत्री राजस्थान में बीकानेर जिले से देश को 26000 करोड़ की रेल, सड़क और अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे. बीकानेर से प्रधानमंत्री देशभर में अमृत योजना के तहत पुनः निर्मित 103 रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री बीकानेर में 3 घंटे 25 मिनट तक रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी सुबह 8.45 बजे दिल्ली से बीकानेर के लिए रवाना होंगे. सुबह 9.50 बजे बीकानेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सुबह 9.55 बजे बीकानेर एयरपोर्ट से रवाना होकर सुबह 10.20 बजे देशनोक हैलीपेड पहुंचेंगे. वहां से सीधे हुए विश्व विख्यात करणी माता मंदिर पहुंचेंगे और करीब 15 मिनट तक मंदिर में आरती और दर्शन के बाद करणी माता मंदिर से सड़क मार्ग से देशनोक रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जहां प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और साथ में बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद सुबह 11.30 बजे पलाना पहुंच कर सार्वजनिक समारोह को संबोधित करेंगे.

26000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन : प्रधानमंत्री देश में रेल अवसंरचना को निरंतर बेहतर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1,300 से अधिक स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किया जा रहा है, जिन्हें क्षेत्रीय वास्तुकला को प्रतिबिंबित करने और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है. करणी माता मंदिर में आने वाले तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों की सेवा करने वाला देशनोक रेलवे स्टेशन मंदिर वास्तुकला, मेहराब और स्तंभ विषयवस्तु से प्रेरित है.

देशभर की 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया जाएगा (वीडियो ईटीवी भारत बीकानेर)

पढ़ें : बीकानेर में प्रधानमंत्री 26 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे - PM MODI BIKANER VISIT

राज्यपाल, मुख्यमंत्री, रेलमंत्री और कानून मंत्री रहेंगे मौजूद : प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर एक और जहां जिला प्रशासन और सरकार पूरी तरह से सक्रिय है. वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को ही बीकानेर पहुंच गए हैं और रेल मंत्री भी बुधवार को बीकानेर पहुंचेंगे. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

अश्विनी वैष्णव ने देशनोक रेलवे स्टेशन का लिया जायजा
अश्विनी वैष्णव ने देशनोक रेलवे स्टेशन का लिया जायजा (फोटो ईटीवी भारत बीकानेर)

रेल मंत्री बोले प्रधानमंत्री का विजन हो रहा सरकार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बीकानेर से देश भर के 103 छोटे और पुराने रेलवे स्टेशनों के सुधार और नवनिर्माण के बाद का लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री के बीकानेर दौरे से पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बुधवार को बीकानेर पहुंचे और देशनोक रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में रेलवे के आधारभूत ढांचे में विकास को लेकर जो विजन देखा है वह अब सरकार हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के पुराने और छोटे रेलवे स्टेशनों को भी उन्नत स्टेशन बनाने की जो परिकल्पना देखी. उसमें 1300 स्टेशनों को चिन्हित किया गया था जिनमें से पहले चरण में गुरुवार को देशभर की 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया जाएगा और इन स्टेशनों को आधुनिक तरीके से परंपरागत शैली के साथ निर्माण करते हुए बनाया गया है. इन रेलवे स्टेशनों के पहले चरण के उद्घाटन में देशनोक रेलवे स्टेशन भी शामिल है.

दूसरे चरण में 100 से ज्यादा स्टेशन : दिल्ली से स्पेशल ट्रेन से बीकानेर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद अश्विनी वैष्णव सीधे देशनोक पहुंचे. जहां करणी माता मंदिर के दर्शन किए और वहां से सीधे देशनोक रेलवे स्टेशन पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार को बीकानेर दौरे से पहले अश्विनी वैष्णव ने देश रेलवे स्टेशन पर तैयारी को देखा और रेल अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि दूसरी चरण में भी 100 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया जाएगा और आने वाले 6 से 8 महीना के बीच इनका लोकार्पण हो जाएगा.

2027 तक 500 से ज्यादा स्टेशन : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि 2027 तक देश भर के 500 से ज्यादा रेलवे स्टेशन जो कि अभी पुराने स्वरूप में है और उनका दायरा छोटा है. उन सभी को उन्नत और आधुनिक तरीके से नवनिर्मित किया जाएगा. इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल अधिकारियों के साथ पूरे रेलवे स्टेशन परिसर का भ्रमण किया और नवनिर्मित रेलवे स्टेशन में की गई कारीगरी और जोधपुरी पत्थर के निर्माण को लेकर भी जानकारी ली.

बीकानेर: ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार आज राजस्थान आएंगे. प्रधानमंत्री राजस्थान में बीकानेर जिले से देश को 26000 करोड़ की रेल, सड़क और अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे. बीकानेर से प्रधानमंत्री देशभर में अमृत योजना के तहत पुनः निर्मित 103 रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री बीकानेर में 3 घंटे 25 मिनट तक रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी सुबह 8.45 बजे दिल्ली से बीकानेर के लिए रवाना होंगे. सुबह 9.50 बजे बीकानेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सुबह 9.55 बजे बीकानेर एयरपोर्ट से रवाना होकर सुबह 10.20 बजे देशनोक हैलीपेड पहुंचेंगे. वहां से सीधे हुए विश्व विख्यात करणी माता मंदिर पहुंचेंगे और करीब 15 मिनट तक मंदिर में आरती और दर्शन के बाद करणी माता मंदिर से सड़क मार्ग से देशनोक रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जहां प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और साथ में बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद सुबह 11.30 बजे पलाना पहुंच कर सार्वजनिक समारोह को संबोधित करेंगे.

26000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन : प्रधानमंत्री देश में रेल अवसंरचना को निरंतर बेहतर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1,300 से अधिक स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किया जा रहा है, जिन्हें क्षेत्रीय वास्तुकला को प्रतिबिंबित करने और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है. करणी माता मंदिर में आने वाले तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों की सेवा करने वाला देशनोक रेलवे स्टेशन मंदिर वास्तुकला, मेहराब और स्तंभ विषयवस्तु से प्रेरित है.

देशभर की 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया जाएगा (वीडियो ईटीवी भारत बीकानेर)

पढ़ें : बीकानेर में प्रधानमंत्री 26 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे - PM MODI BIKANER VISIT

राज्यपाल, मुख्यमंत्री, रेलमंत्री और कानून मंत्री रहेंगे मौजूद : प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर एक और जहां जिला प्रशासन और सरकार पूरी तरह से सक्रिय है. वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को ही बीकानेर पहुंच गए हैं और रेल मंत्री भी बुधवार को बीकानेर पहुंचेंगे. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

अश्विनी वैष्णव ने देशनोक रेलवे स्टेशन का लिया जायजा
अश्विनी वैष्णव ने देशनोक रेलवे स्टेशन का लिया जायजा (फोटो ईटीवी भारत बीकानेर)

रेल मंत्री बोले प्रधानमंत्री का विजन हो रहा सरकार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बीकानेर से देश भर के 103 छोटे और पुराने रेलवे स्टेशनों के सुधार और नवनिर्माण के बाद का लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री के बीकानेर दौरे से पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बुधवार को बीकानेर पहुंचे और देशनोक रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में रेलवे के आधारभूत ढांचे में विकास को लेकर जो विजन देखा है वह अब सरकार हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के पुराने और छोटे रेलवे स्टेशनों को भी उन्नत स्टेशन बनाने की जो परिकल्पना देखी. उसमें 1300 स्टेशनों को चिन्हित किया गया था जिनमें से पहले चरण में गुरुवार को देशभर की 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया जाएगा और इन स्टेशनों को आधुनिक तरीके से परंपरागत शैली के साथ निर्माण करते हुए बनाया गया है. इन रेलवे स्टेशनों के पहले चरण के उद्घाटन में देशनोक रेलवे स्टेशन भी शामिल है.

दूसरे चरण में 100 से ज्यादा स्टेशन : दिल्ली से स्पेशल ट्रेन से बीकानेर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद अश्विनी वैष्णव सीधे देशनोक पहुंचे. जहां करणी माता मंदिर के दर्शन किए और वहां से सीधे देशनोक रेलवे स्टेशन पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार को बीकानेर दौरे से पहले अश्विनी वैष्णव ने देश रेलवे स्टेशन पर तैयारी को देखा और रेल अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि दूसरी चरण में भी 100 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया जाएगा और आने वाले 6 से 8 महीना के बीच इनका लोकार्पण हो जाएगा.

2027 तक 500 से ज्यादा स्टेशन : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि 2027 तक देश भर के 500 से ज्यादा रेलवे स्टेशन जो कि अभी पुराने स्वरूप में है और उनका दायरा छोटा है. उन सभी को उन्नत और आधुनिक तरीके से नवनिर्मित किया जाएगा. इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल अधिकारियों के साथ पूरे रेलवे स्टेशन परिसर का भ्रमण किया और नवनिर्मित रेलवे स्टेशन में की गई कारीगरी और जोधपुरी पत्थर के निर्माण को लेकर भी जानकारी ली.

Last Updated : May 22, 2025 at 8:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.