ETV Bharat / state

PM Modi के बिहार दौरा का दूसरा दिन, शाहाबाद से जनता को देंगे 50 हजार करोड़ की सौगात - PM MODI BIHAR VISIT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाहाबाद से बिहार की जनता को 50 करोड़ की सौगात देंगे. पीएम दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं.

PM Narendra Modi Bihar Visit
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 30, 2025 at 7:51 AM IST

2 Min Read

पटना: पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरा का आज दूसरा दिन है. 30 मई को पीएम बिहार के शाहाबाद में पीएम मोदी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे जहां से बिहार की जनता को बड़ी सौगात देने का काम करेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद 29 मई को पहली बार पीएम दो दिवसीय दौरा पर पहुंचे.

आज पीएम मोदी के कार्यक्रम का प्लान : 30 मई को सुबह 10 बजे रोहतास के बिक्रमगंज पहुंचेंगे. जहां 50 हजार करोड़ की लागत से कई योजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार भी साथ रहेंगे. इसको लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है.

एनटीपीसी की सौगात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औरंगाबाद में 29 हजार 948 करोड़ रुपये की लागत से एनटीपीसी सुपर थर्मल पावर का शिलान्यास करेंगे. औरगंबादा के नबीनगर में एनटीपीसी बनने के बाद बिहार को काफी फायदा होगा. यहां से 1500 मेगावाट बिजली सप्लाई हो पाएगी.

सड़क परियोजना का शिलान्यास: इसके साथ 3712 करोड़ की लागत से पटना-आरा-सासाराम और वाराणसी-रांची-कोलकाता हाईवे. 368 करोड़ की लागत से गंगा पर तीन लेन नया पुल, सोन नगर-मोहम्मदगंज के बीच तीसरी रेल लाइन निर्माण का शिलान्यास करेंगे.

गोपालगंज में कॉरिडोर का उद्घाटन: गोपालगंज में 184 करोड़ की लागत से ईस्ट एंड वेस्ट कॉरिडोर का पीएम वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इससे गोपालगंज निवासी को जाम से छुटकारा मिलेगा.

बिहार को मिला एयरपोर्ट टर्मिनल: 29 मई को पीएम ने पटना एयरपोर्ट पर 65 हजार 155 वर्ग मीटर में फैला 1200 करोड़ की लागत से नया टर्मिनल का उद्घाटन किया. इसके साथ ही बिहटा में बनने वाले एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. इसके लिए 542 करोड़ रुपए केंद्र की ओर से आवंटन किया गया है. इसके बाद पीएम ने शाम में पटना में रोड शो भी किए.

ये भी पढ़ें: BJP दफ्तर में बैठक के बाद विजय सिन्हा के घर पहुंचे PM मोदी, डिप्टी CM के बेटे-बहू को दिया आशीर्वाद

पटना: पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरा का आज दूसरा दिन है. 30 मई को पीएम बिहार के शाहाबाद में पीएम मोदी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे जहां से बिहार की जनता को बड़ी सौगात देने का काम करेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद 29 मई को पहली बार पीएम दो दिवसीय दौरा पर पहुंचे.

आज पीएम मोदी के कार्यक्रम का प्लान : 30 मई को सुबह 10 बजे रोहतास के बिक्रमगंज पहुंचेंगे. जहां 50 हजार करोड़ की लागत से कई योजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार भी साथ रहेंगे. इसको लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है.

एनटीपीसी की सौगात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औरंगाबाद में 29 हजार 948 करोड़ रुपये की लागत से एनटीपीसी सुपर थर्मल पावर का शिलान्यास करेंगे. औरगंबादा के नबीनगर में एनटीपीसी बनने के बाद बिहार को काफी फायदा होगा. यहां से 1500 मेगावाट बिजली सप्लाई हो पाएगी.

सड़क परियोजना का शिलान्यास: इसके साथ 3712 करोड़ की लागत से पटना-आरा-सासाराम और वाराणसी-रांची-कोलकाता हाईवे. 368 करोड़ की लागत से गंगा पर तीन लेन नया पुल, सोन नगर-मोहम्मदगंज के बीच तीसरी रेल लाइन निर्माण का शिलान्यास करेंगे.

गोपालगंज में कॉरिडोर का उद्घाटन: गोपालगंज में 184 करोड़ की लागत से ईस्ट एंड वेस्ट कॉरिडोर का पीएम वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इससे गोपालगंज निवासी को जाम से छुटकारा मिलेगा.

बिहार को मिला एयरपोर्ट टर्मिनल: 29 मई को पीएम ने पटना एयरपोर्ट पर 65 हजार 155 वर्ग मीटर में फैला 1200 करोड़ की लागत से नया टर्मिनल का उद्घाटन किया. इसके साथ ही बिहटा में बनने वाले एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. इसके लिए 542 करोड़ रुपए केंद्र की ओर से आवंटन किया गया है. इसके बाद पीएम ने शाम में पटना में रोड शो भी किए.

ये भी पढ़ें: BJP दफ्तर में बैठक के बाद विजय सिन्हा के घर पहुंचे PM मोदी, डिप्टी CM के बेटे-बहू को दिया आशीर्वाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.