पटना: पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरा का आज दूसरा दिन है. 30 मई को पीएम बिहार के शाहाबाद में पीएम मोदी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे जहां से बिहार की जनता को बड़ी सौगात देने का काम करेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद 29 मई को पहली बार पीएम दो दिवसीय दौरा पर पहुंचे.
आज पीएम मोदी के कार्यक्रम का प्लान : 30 मई को सुबह 10 बजे रोहतास के बिक्रमगंज पहुंचेंगे. जहां 50 हजार करोड़ की लागत से कई योजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार भी साथ रहेंगे. इसको लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के 30 मई, 2025 को बिहार और उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक कार्यक्रम।
— BJP (@BJP4India) May 29, 2025
लाइव देखें: https://t.co/OaPd6HRrq3 https://t.co/vpP0MIos7Chttps://t.co/lcXkSnOnsVhttps://t.co/4XQ2GzrhRl pic.twitter.com/uqykgM9sYY
एनटीपीसी की सौगात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औरंगाबाद में 29 हजार 948 करोड़ रुपये की लागत से एनटीपीसी सुपर थर्मल पावर का शिलान्यास करेंगे. औरगंबादा के नबीनगर में एनटीपीसी बनने के बाद बिहार को काफी फायदा होगा. यहां से 1500 मेगावाट बिजली सप्लाई हो पाएगी.
सड़क परियोजना का शिलान्यास: इसके साथ 3712 करोड़ की लागत से पटना-आरा-सासाराम और वाराणसी-रांची-कोलकाता हाईवे. 368 करोड़ की लागत से गंगा पर तीन लेन नया पुल, सोन नगर-मोहम्मदगंज के बीच तीसरी रेल लाइन निर्माण का शिलान्यास करेंगे.
गोपालगंज में कॉरिडोर का उद्घाटन: गोपालगंज में 184 करोड़ की लागत से ईस्ट एंड वेस्ट कॉरिडोर का पीएम वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इससे गोपालगंज निवासी को जाम से छुटकारा मिलेगा.
पटना के रोड शो में मुझे आशीर्वाद देने आए परिवारजनों के अपार स्नेह और अपनत्व से अभिभूत हूं। इस दौरान लोगों में विशेषकर हमारी नारी शक्ति और युवा शक्ति में देशभक्ति की जो भावना दिखी, वो हृदय को छू गई। गौरवशाली विरासत और विकास को समर्पित राज्य की जनता-जनार्दन का ये उत्साह हर किसी को… pic.twitter.com/2V2YgDX7mw
— Narendra Modi (@narendramodi) May 29, 2025
बिहार को मिला एयरपोर्ट टर्मिनल: 29 मई को पीएम ने पटना एयरपोर्ट पर 65 हजार 155 वर्ग मीटर में फैला 1200 करोड़ की लागत से नया टर्मिनल का उद्घाटन किया. इसके साथ ही बिहटा में बनने वाले एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. इसके लिए 542 करोड़ रुपए केंद्र की ओर से आवंटन किया गया है. इसके बाद पीएम ने शाम में पटना में रोड शो भी किए.
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की तरफ से बिहारवासियों को उपहार।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) May 29, 2025
1200 करोड़ की लागत से बने पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल का माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर बिहार के मा. मुख्यमंत्री श्री नीतीश… pic.twitter.com/ew5JND8nzk
ये भी पढ़ें: BJP दफ्तर में बैठक के बाद विजय सिन्हा के घर पहुंचे PM मोदी, डिप्टी CM के बेटे-बहू को दिया आशीर्वाद