ETV Bharat / state

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा: तैयारियों का डीजीपी और प्रमुख सचिव ने लिया जायजा, फाइव लेयर सिक्योरिटी घेरे में रहेंगे प्रधानमंत्री - PM MODIS VARANASI VISIT

नरेन्द्र मोदी के आने से पहले बनारस पहुंचे डीजीपी और प्रमुख सचिव, कार्यक्रम स्थल पर जाकर तैयारियों को देखा

Etv Bharat
बैठक करते डीजीपी और मुख्य सचिव (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 9, 2025 at 8:41 PM IST

3 Min Read

वाराणसी: प्रधानमंत्री और वाराणसी से सांसद नरेद्र मोदी के प्रस्तावित 11 अप्रैल के दौरे को लेकर सभी तैयारियां जोरों से चल रही है. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार बुधवार को वाराणसी पहुंचे. जहां उन्होंने कमिश्नरी सभागार में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा की. प्रधानमंत्री मोदी के आने से पहले एसपीजी ने कार्यक्रम स्थल को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है. बुधवार को ही पीएम मोदी के आगमन को लेकर ट्रायल भी किया गया और सेना के हेलीकॉप्टर ने सभा स्थल पर रिहर्सल भी की.

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया की मुख्यमंत्री के निर्देश पर पीएम आगमन के मद्देनजर एक सप्ताह तक पूरे शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की ओर से अधिकारियों के सामने प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के इंतजाम को लेकर की गयी तैयारियों और सभास्थल पर यातायात और पार्किंग व्यवस्था की जानकारी दी गयी.

पीएम दौरे की तैयारी जोरों पर (Video Credit; ETV Bharat)

मुख्य सचिव ने कहा की प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर सभी तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जाएं. सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे. गर्मी को देखते हुए पीने के पानी के उचित प्रबंध सभास्थल के सभी कम्पार्टमेंट में करने को कहा. मोबाइल टॉयलेट्स की भी उचित व्यवस्था करने को कहा. उन्होंने इलेक्ट्रिकल सेफ्टी पर विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया.

डीजीपी प्रशांत कुमार की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के सभी चाक-चौबंद प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया. किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहने पाये. उन्होंने भी गर्मी को देखते हुए इलेक्ट्रिकल सेफ्टी पर पूरा ध्यान देने तथा आस-पास सभी के वेरिफिकेशन कराने हेतु निर्देशित किया. बैठक के बाद मुख्य सचिव और डीजीपी ने काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया. साथ ही मंदिर परिक्षेत्र का निरीक्षण भी किया. इसके बाद पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस कर्मियों के लिये बने आवास का निरीक्षण किया गया.

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एसपीजी ने भी तगड़े इंतजाम किए हैं. जिस जगह पर पीएम मोदी की जनसभा है वहां पर पांच लेयर सिक्योरिटी में प्रधानमंत्री मोदी रहेंगे. इसमें एसपीजी, एनएसजी कमांडो, अर्धसैनिक बल, पीएसी और पुलिस की टीम तैयार रहेगी.

वहीं मुख्य सचिव मनोज कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार ने 50 फैंटम दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया. मुख्य सचिव और डीजीपी ने पुलिस लाइन परिसर में स्वयं सहायता समूह की ओर से संचालित महिलाओं द्वारा वातानुकूलित कैंटीन, जलपान गृह काशी प्रेरणा कैफे का फीता काटकर उद्घाटन किया.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी वाराणसी में 3800 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात, 24 अप्रैल को कानपुर में सुरंग मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी

वाराणसी: प्रधानमंत्री और वाराणसी से सांसद नरेद्र मोदी के प्रस्तावित 11 अप्रैल के दौरे को लेकर सभी तैयारियां जोरों से चल रही है. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार बुधवार को वाराणसी पहुंचे. जहां उन्होंने कमिश्नरी सभागार में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा की. प्रधानमंत्री मोदी के आने से पहले एसपीजी ने कार्यक्रम स्थल को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है. बुधवार को ही पीएम मोदी के आगमन को लेकर ट्रायल भी किया गया और सेना के हेलीकॉप्टर ने सभा स्थल पर रिहर्सल भी की.

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया की मुख्यमंत्री के निर्देश पर पीएम आगमन के मद्देनजर एक सप्ताह तक पूरे शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की ओर से अधिकारियों के सामने प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के इंतजाम को लेकर की गयी तैयारियों और सभास्थल पर यातायात और पार्किंग व्यवस्था की जानकारी दी गयी.

पीएम दौरे की तैयारी जोरों पर (Video Credit; ETV Bharat)

मुख्य सचिव ने कहा की प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर सभी तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जाएं. सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे. गर्मी को देखते हुए पीने के पानी के उचित प्रबंध सभास्थल के सभी कम्पार्टमेंट में करने को कहा. मोबाइल टॉयलेट्स की भी उचित व्यवस्था करने को कहा. उन्होंने इलेक्ट्रिकल सेफ्टी पर विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया.

डीजीपी प्रशांत कुमार की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के सभी चाक-चौबंद प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया. किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहने पाये. उन्होंने भी गर्मी को देखते हुए इलेक्ट्रिकल सेफ्टी पर पूरा ध्यान देने तथा आस-पास सभी के वेरिफिकेशन कराने हेतु निर्देशित किया. बैठक के बाद मुख्य सचिव और डीजीपी ने काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया. साथ ही मंदिर परिक्षेत्र का निरीक्षण भी किया. इसके बाद पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस कर्मियों के लिये बने आवास का निरीक्षण किया गया.

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एसपीजी ने भी तगड़े इंतजाम किए हैं. जिस जगह पर पीएम मोदी की जनसभा है वहां पर पांच लेयर सिक्योरिटी में प्रधानमंत्री मोदी रहेंगे. इसमें एसपीजी, एनएसजी कमांडो, अर्धसैनिक बल, पीएसी और पुलिस की टीम तैयार रहेगी.

वहीं मुख्य सचिव मनोज कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार ने 50 फैंटम दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया. मुख्य सचिव और डीजीपी ने पुलिस लाइन परिसर में स्वयं सहायता समूह की ओर से संचालित महिलाओं द्वारा वातानुकूलित कैंटीन, जलपान गृह काशी प्रेरणा कैफे का फीता काटकर उद्घाटन किया.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी वाराणसी में 3800 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात, 24 अप्रैल को कानपुर में सुरंग मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.