ETV Bharat / state

'राजनीतिक रणनीति और काम का समन्वय', बिहार में एक साथ कई तीर चलाएंगे PM मोदी, जानिए क्यों खास है ये दौरा? - PM MODI BIHAR VISIT

पीएम मोदी का इस बार का बिहार दौरा काफी अलग है. बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से लेकर सांसद तक से वो खुद बात करने वाले हैं.

PM MODI on bihar visit
गुरुवार को बिहार आ रहे हैं पीएम मोदी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 28, 2025 at 8:21 PM IST

5 Min Read

पटना: देश के सबसे रोचक विधानसभा चुनावों में एक, बिहार विधानसभा चुनाव में अब मात्र कुछ महीनों का वक्त ही बाकी रह गया है. इस बीच जहां विपक्ष सरकार को लगातार अलग-अलग मुद्दों पर घेरने की कोशिश कर रहा है. वहीं बिहार में एनडीए गठबंधन भी एक-एक कदम फूंक कर रख रही है. सत्ता पक्ष के लिए बिहार में नीतीश कुमार के बाद कोई चेहरा है तो वो है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा. जी हां पीएम मोदी बीते कुछ वक्त से बिहार को खूब समय दे रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी न केवल कई बड़ी योजनाओं और परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे और अपने समृद्ध चुनावी अनुभव के टिप्स भी साझा करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी का ये दौरा खास है!: खबर है कि, अपने बिहार दौरे के दौरान पीएम मोदी, पटना में बीजेपी कार्यालय में नेताओं के साथ बैठक कर भविष्य की रणनीति बनाएंगे. जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में 175 से ज्यादा बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे. इस दौरान पीएम नेताओं की राय लेंगे और गंभीरता के साथ बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मुद्दों पर चर्चा करने के बाद स्पेशल रणनीति बनाई जाएगी.

दो दिनों के बिहार दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी (ETV Bharat)

बिहार दौरे से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा है, ''कल, 29 मई का दिन बिहार और खासकर पटना के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. इस महान शहर को एक नया यात्री टर्मिनल मिलेगा जो अधिक ट्रैफिक को संभाल सकेगा. बिहार के लोग कई वर्षों से इसका इंतजार कर रहे थे. बिहटा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव का भी शिलान्यास किया जाएगा. इससे बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.''

छोटे से छोटे मुद्दे पर पीएम मोदी की नजर!: 2014 में देश की कमान संभालने के बाद से पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जोड़ी ने भारतीय जनता पार्टी को एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर प्रदर्शन दिलाए हैं. ये जोड़ी बूथ लेवल मैनेजमेंट को अपनी रणनीति का केंद्र मानती है, और इस दौरे में भी कार्यकर्ताओं को इसका गुर सिखाने की तैयारी है. ऐसे में पटना में एक बार फिर से बूथ लेवल मैनेजमैंट को लेकर बात होने की उम्मीद जताई जा रही है. बैठक में सिर्फ बड़े नेता ही नहीं, बल्कि कार्यकर्तओं को भी जगह देने की खबर है. बीजेपी सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, सांसद, विधायक विधान पार्षद और प्रदेश पदाधिकारी भी इस बैठक में शामिल होंगे.

सीट शेयरिंग को लेकर हो सकती है चर्चा: प्रधानमंत्री मोदी इस बार दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे पटना में रोड शो करेंगे, पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन, बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास और कई योजनाओं की घोषणा करेंगे. अपने पहले दिन के तमाम कार्यक्रमों के बाद राजभवन में रुकेंगे. इस दौरान रात्रि विश्राम से पहले वो एनडीए के बड़े नेताओं के साथ बात कर सकते हैं. राजनीतिक पंडितों की मानें तो सीट शेयरिंग को लेकर भी चर्चा संभव है. पीएम का व्यस्त शेड्यूल इस बात का स्पष्ट संकेत है कि भारतीय जनता पार्टी बिहार चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.

pm modi patna visit
पोस्टर्स से पटा पटना. (ETV Bharat)

बूथ सशक्तिकरण है सफलता की कुंजी!: बता दें कि इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने खास तैयारी की है. एक बूथ पर 10 कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई है. इसके अलावा 50 परिवारों पर एक भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं को लगाया जा रहा है, जो लगातार उनके संपर्क में रहेंगे. भाजपा कार्यकर्ता केंद्र और बिहार सरकार की उपलब्धियां को उन तक पहुंचाएंगे. बूथ वर्क के लिए जानी जाने वाली बीजेपी, बिहार में एक बार इस स्किल के जरिए विरोधियों को मात देने की तैयारी में है.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने दी अहम जानकारी: भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर हमलोग उत्साहित हैं और फूल प्रूफ तैयारी की जा रही है. भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में बूथ सशक्तिकरण अभियान चल रहा है. प्रधानमंत्री अभियान के बारे में नेताओं और कार्यकर्ताओं से जानकारी लेंगे. विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को टिप्स भी देंगे. इसके अलावा कार्यकर्ता भी अपनी बात प्रधानमंत्री के समक्ष रखेंगे. जहां तक एनडीए नेताओं के साथ मुलाकात का सवाल है तो संभव है कि एनडीए के कुछ बड़े नेता और प्रधानमंत्री की मुलाकात हो सकती है.

PM MODI
दो दिवसीय दोरे पर बिहार आ रहे हैं पीएम मोदी. (ETV BHARAT)

बिहार साधने आ रहे हैं पीएम मोदी!: वहीं राजनीतिक विश्लेषक डॉक्टर संजय कुमार का मानना है कि प्रधानमंत्री का बिहार दौरा विधानसभा चुनाव के नजरिए से महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री, जहां एक ओर कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने की कोशिश करेंगे. वहीं 'ऑपरेशन सिंदूर' को भूनाने की कोशिश भी होगी. प्रधानमंत्री के दौरे के बाद बिहार पूरी तरह चुनावी मोड में आ जाएगा.

पढ़ें-

2020 और 2024 में NDA को मिली करारी शिकस्त, 2025 में PM मोदी दिलाएंगे शाहाबाद में जीत?

अब बिहार में भी वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट, 29 मई को PM मोदी करेंगे उद्धाटन, जानें खासियत

पटना: देश के सबसे रोचक विधानसभा चुनावों में एक, बिहार विधानसभा चुनाव में अब मात्र कुछ महीनों का वक्त ही बाकी रह गया है. इस बीच जहां विपक्ष सरकार को लगातार अलग-अलग मुद्दों पर घेरने की कोशिश कर रहा है. वहीं बिहार में एनडीए गठबंधन भी एक-एक कदम फूंक कर रख रही है. सत्ता पक्ष के लिए बिहार में नीतीश कुमार के बाद कोई चेहरा है तो वो है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा. जी हां पीएम मोदी बीते कुछ वक्त से बिहार को खूब समय दे रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी न केवल कई बड़ी योजनाओं और परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे और अपने समृद्ध चुनावी अनुभव के टिप्स भी साझा करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी का ये दौरा खास है!: खबर है कि, अपने बिहार दौरे के दौरान पीएम मोदी, पटना में बीजेपी कार्यालय में नेताओं के साथ बैठक कर भविष्य की रणनीति बनाएंगे. जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में 175 से ज्यादा बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे. इस दौरान पीएम नेताओं की राय लेंगे और गंभीरता के साथ बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मुद्दों पर चर्चा करने के बाद स्पेशल रणनीति बनाई जाएगी.

दो दिनों के बिहार दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी (ETV Bharat)

बिहार दौरे से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा है, ''कल, 29 मई का दिन बिहार और खासकर पटना के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. इस महान शहर को एक नया यात्री टर्मिनल मिलेगा जो अधिक ट्रैफिक को संभाल सकेगा. बिहार के लोग कई वर्षों से इसका इंतजार कर रहे थे. बिहटा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव का भी शिलान्यास किया जाएगा. इससे बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.''

छोटे से छोटे मुद्दे पर पीएम मोदी की नजर!: 2014 में देश की कमान संभालने के बाद से पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जोड़ी ने भारतीय जनता पार्टी को एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर प्रदर्शन दिलाए हैं. ये जोड़ी बूथ लेवल मैनेजमेंट को अपनी रणनीति का केंद्र मानती है, और इस दौरे में भी कार्यकर्ताओं को इसका गुर सिखाने की तैयारी है. ऐसे में पटना में एक बार फिर से बूथ लेवल मैनेजमैंट को लेकर बात होने की उम्मीद जताई जा रही है. बैठक में सिर्फ बड़े नेता ही नहीं, बल्कि कार्यकर्तओं को भी जगह देने की खबर है. बीजेपी सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, सांसद, विधायक विधान पार्षद और प्रदेश पदाधिकारी भी इस बैठक में शामिल होंगे.

सीट शेयरिंग को लेकर हो सकती है चर्चा: प्रधानमंत्री मोदी इस बार दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे पटना में रोड शो करेंगे, पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन, बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास और कई योजनाओं की घोषणा करेंगे. अपने पहले दिन के तमाम कार्यक्रमों के बाद राजभवन में रुकेंगे. इस दौरान रात्रि विश्राम से पहले वो एनडीए के बड़े नेताओं के साथ बात कर सकते हैं. राजनीतिक पंडितों की मानें तो सीट शेयरिंग को लेकर भी चर्चा संभव है. पीएम का व्यस्त शेड्यूल इस बात का स्पष्ट संकेत है कि भारतीय जनता पार्टी बिहार चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.

pm modi patna visit
पोस्टर्स से पटा पटना. (ETV Bharat)

बूथ सशक्तिकरण है सफलता की कुंजी!: बता दें कि इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने खास तैयारी की है. एक बूथ पर 10 कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई है. इसके अलावा 50 परिवारों पर एक भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं को लगाया जा रहा है, जो लगातार उनके संपर्क में रहेंगे. भाजपा कार्यकर्ता केंद्र और बिहार सरकार की उपलब्धियां को उन तक पहुंचाएंगे. बूथ वर्क के लिए जानी जाने वाली बीजेपी, बिहार में एक बार इस स्किल के जरिए विरोधियों को मात देने की तैयारी में है.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने दी अहम जानकारी: भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर हमलोग उत्साहित हैं और फूल प्रूफ तैयारी की जा रही है. भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में बूथ सशक्तिकरण अभियान चल रहा है. प्रधानमंत्री अभियान के बारे में नेताओं और कार्यकर्ताओं से जानकारी लेंगे. विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को टिप्स भी देंगे. इसके अलावा कार्यकर्ता भी अपनी बात प्रधानमंत्री के समक्ष रखेंगे. जहां तक एनडीए नेताओं के साथ मुलाकात का सवाल है तो संभव है कि एनडीए के कुछ बड़े नेता और प्रधानमंत्री की मुलाकात हो सकती है.

PM MODI
दो दिवसीय दोरे पर बिहार आ रहे हैं पीएम मोदी. (ETV BHARAT)

बिहार साधने आ रहे हैं पीएम मोदी!: वहीं राजनीतिक विश्लेषक डॉक्टर संजय कुमार का मानना है कि प्रधानमंत्री का बिहार दौरा विधानसभा चुनाव के नजरिए से महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री, जहां एक ओर कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने की कोशिश करेंगे. वहीं 'ऑपरेशन सिंदूर' को भूनाने की कोशिश भी होगी. प्रधानमंत्री के दौरे के बाद बिहार पूरी तरह चुनावी मोड में आ जाएगा.

पढ़ें-

2020 और 2024 में NDA को मिली करारी शिकस्त, 2025 में PM मोदी दिलाएंगे शाहाबाद में जीत?

अब बिहार में भी वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट, 29 मई को PM मोदी करेंगे उद्धाटन, जानें खासियत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.