वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. प्रधानमंत्री का यह दौरा बेहद खास है, क्योंकि पीएम मोदी 3800 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं की सौगात में संसदीय क्षेत्र को देने वाले हैं. प्रधानमंत्री के इस दौरे पर एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के कई हिस्सों के लिए बिजली की कई योजनाओं से जुड़े प्रोजेक्ट के गिफ्ट मिलेेंगे तो, लोगों की राह भी आसान होगी. क्योंकि पीएम मोदी इस बार बनारस को दो नए फ्लाईओवर की सौगात देने जा रहे हैं. यह दोनों फ्लाईओवर ऐसे एरिया में बनने जा रहे हैं, जहां जाम की समस्या लोगों के लिए एक बड़ा सिर दर्द बन चुकी है. इतना ही नहीं, शहर के कई सड़कों को चौड़ा करने की शुरुआत भी पीएम मोदी के तोहफे में होगी. यानी प्रधानमंत्री का यह दौरा बनारस के जाम की समस्या का एक बहुत बड़ा हल लेकर आएगा.
दरअसल, वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1629 करोड़ रुपए की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण करने वाले हैं. इन परियोजनाओं में सड़क से जुड़ी कई परियोजनाएं हैं. जिनमें ग्रामीण क्षेत्र की उमरहा अटेसवा तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण, बाबतपुर से जमालपुर तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण, वाराणसी-भदोही मार्ग से सेवापुरी ब्लॉक तक सड़क चौड़ीकरण, रामनगर के पंचवटी तिराहे से लेन नंबर 19 तक सड़क चौड़ीकरण का तोहफा बनारस को मिलेगा. यह सड़कें चौड़ी होने के बाद लगभग तैयार भी हो चुकी हैं और इस पर यातायात भी जारी है.
इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री के हाथों 2255 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास होना है. जिसमें सड़क मार्ग के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट के पास अंडर पास टनल का निर्माण किया जाएगा. यह टनल बनने के बाद रिंग रोड से कनेक्ट होने वाली सड़क के साथ ही ट्रैफिक जाम में एक बहुत ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इसके अलावा रिंग रोड तथा सारनाथ के बीच सड़क पुल का निर्माण 161 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा. भिखारीपुर जो शहर का बीएचयू और महमूरगंज कनेक्ट करने वाला एरिया है, वहां 119 करोड़ रुपए की लागत से नए फ्लाइओवर का निर्माण शुरू होगा. इसके अलावा बनारस रेलवे स्टेशन से पहले जाम का एक सेंटर मंडुवाडीह चौराहा है, जहां 56 करोड़ रुपए की लागत से नया फ्लाईओवर बनने जा रहा है. जिसका शिलान्यास भी प्रधानमंत्री करेंगे.
चौड़ीकरण की शुरुआत होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के काजी सराय से ग़ैरहा मुर्दाहा सड़क मार्ग का चौड़ीकरण, बाबतपुर सड़क मार्ग का चौड़ीकरण, बाबतपुर से चौबेपुर सड़क मार्ग का चौड़ीकरण और नवीनीकरण का काम भी प्रधानमंत्री के दिए जाने वाले तोहफे में शामिल है. सबसे बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री का यह तोहफा बनारस के ट्रैफिक जाम और शहर में आने वाले लोगों को बेहतर सड़कों के साथ जाम फ्री रोड देने में बहुत-बहुत भूमिका निभाएगा. जो प्रोजेक्ट तैयार हो गए हैं, उन पर ट्रैफिक चालू होगा और जिनका शिलान्यास होना है, वह प्रोजेक्ट 2027 के पहले पूरे किए जाने का लक्ष्य रखा गया है. बनारस के दो नए फ्लाईओवर जो शहरी क्षेत्र में बनने वाले हैं, उनके लिए काम जारी है.
इस बारे में कमिश्नर वाराणसी मंडल कौशल राज शर्मा का कहना है कि प्रधानमंत्री के हाथों दिए जाने वाले तोहफे में सड़कों के निर्माण का काम बेहद महत्वपूर्ण है. एक तरफ जहां नए फ्लाईओवर मिलने से शहर की ट्रैफिक जाम की समस्या का निराकरण होगा तो ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों के चौड़ी होने से दूसरे जिलों से आने वाले लोगों को कम समय में बनारस तक पहुंचने में आसानी हो जाएगी. बनारस एक ऐसा शहर है, जहां पूर्वांचल के हर हिस्से से लोग आते हैं. बीएचयू में इलाज करवाने से लेकर पढ़ाई करने और अन्य कार्यों के लिए प्रतिदिन लोगों का आना होता है. इस वजह से प्रधानमंत्री के दौरे पर सड़कों के नवीनीकरण-चौड़ीकारण और नए फ्लाईओवर के कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण आने वाले समय में बनारस को एक नहीं ऊंचाई पर ले जाने का काम करेगा.