ETV Bharat / state

यूपी के इस एयरपोर्ट पर पहली बार उतरेगा पीएम मोदी का विमान - PM MODI NEWS

14 अप्रैल को यूपी से गुजरेंगे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर महज 20 मिनट ही रुकेंगे.

pm modi plane will land first time saharanpur sarsawa airport in up.
पीएम मोदी. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 12, 2025 at 9:41 PM IST

3 Min Read

सहारनपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को सहारनपुर आ रहे हैं. सरसावा एयरपोर्ट के वर्चुअल उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री का राजकीय विमान पहली बार यहां रनवे पर उतरेगा. हालांकि प्रधानमंत्री यहां केवल 20 मिनट ही रुकेंगे और हेलीकॉप्टर से यमुनानगर में प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे. वहां वह हरियाणा के यमुनानगर में 800 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल थर्मल यूनिट का शिलान्यास करेंगे. एसपीजी ने सरसावा एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए मोर्चा संभाल लिया है.


कहां जा रहे हैं पीएमः बता दें कि हरियाणा के यमुनानगर में 800 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल थर्मल यूनिट लगाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को यूनिट का शिलान्यास करने आ रहे हैं. सहारनपुर का सरसावा एयरफोर्स स्टेशन का रनवे यमुनानगर के नजदीक है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री का विमान दोपहर करीब 12 बजे सरसावा एयरपोर्ट के रनवे पर उतरेगा. यहां से पीएम मोदी राजकीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से यमुनानगर जाएंगे. एसएसपी रोहित साज़वान ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए पुलिस और जिला प्रशासन पुख्ता इंतजाम कर रहा है. यमुनानगर कैल गांव में 14 अप्रैल को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से तीन दिन पहले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने मोर्चा संभाल लिया है. एसपीजी के डीआईजी के नेतृत्व में 20 कमांडो शुक्रवार को यमुनानगर पहुंच चुके हैं.

कब हुआ था एयरपोर्ट का उद्घाटनः सरसावा सिविल एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 20 अक्टूबर को वर्चुअली किया था. साथ ही पांच नवंबर से हवाई सेवाएं शुरू करने की घोषणा की गई थी. इसमें हिंडन, मुरादाबाद, कुशीनगर, वाराणसी व गोरखपुर शामिल थे. सरसावा से हिंडन व मुरादाबाद तक की किराया सूची भी जारी की गई. इसके बाद मामला आगे नहीं बढ़ सका. इसके बाद से स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बार-बार यहां से हवाई सेवाएं शुरू करने की मांग कर रहे हैं. वर्चुअल उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार यहां आ रहे हैं. ऐसे में आम जनता में उम्मीद जगी है कि शायद हवाई सेवाएं भी जल्द शुरू हो जाएं. भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह सैनी ने बताया कि वहां अधिकृत लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा. जनप्रतिनिधि और कुछ अधिकारी प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी यहां तय कार्यक्रम के अनुसार महज 20 मिनट ही रुकेंगे.

ये भी पढ़ेंः CM योगी की 3.56 लाख किसानों को सौगात, गेहूं बेचने में मिली ये बड़ी राहत

सहारनपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को सहारनपुर आ रहे हैं. सरसावा एयरपोर्ट के वर्चुअल उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री का राजकीय विमान पहली बार यहां रनवे पर उतरेगा. हालांकि प्रधानमंत्री यहां केवल 20 मिनट ही रुकेंगे और हेलीकॉप्टर से यमुनानगर में प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे. वहां वह हरियाणा के यमुनानगर में 800 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल थर्मल यूनिट का शिलान्यास करेंगे. एसपीजी ने सरसावा एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए मोर्चा संभाल लिया है.


कहां जा रहे हैं पीएमः बता दें कि हरियाणा के यमुनानगर में 800 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल थर्मल यूनिट लगाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को यूनिट का शिलान्यास करने आ रहे हैं. सहारनपुर का सरसावा एयरफोर्स स्टेशन का रनवे यमुनानगर के नजदीक है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री का विमान दोपहर करीब 12 बजे सरसावा एयरपोर्ट के रनवे पर उतरेगा. यहां से पीएम मोदी राजकीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से यमुनानगर जाएंगे. एसएसपी रोहित साज़वान ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए पुलिस और जिला प्रशासन पुख्ता इंतजाम कर रहा है. यमुनानगर कैल गांव में 14 अप्रैल को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से तीन दिन पहले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने मोर्चा संभाल लिया है. एसपीजी के डीआईजी के नेतृत्व में 20 कमांडो शुक्रवार को यमुनानगर पहुंच चुके हैं.

कब हुआ था एयरपोर्ट का उद्घाटनः सरसावा सिविल एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 20 अक्टूबर को वर्चुअली किया था. साथ ही पांच नवंबर से हवाई सेवाएं शुरू करने की घोषणा की गई थी. इसमें हिंडन, मुरादाबाद, कुशीनगर, वाराणसी व गोरखपुर शामिल थे. सरसावा से हिंडन व मुरादाबाद तक की किराया सूची भी जारी की गई. इसके बाद मामला आगे नहीं बढ़ सका. इसके बाद से स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बार-बार यहां से हवाई सेवाएं शुरू करने की मांग कर रहे हैं. वर्चुअल उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार यहां आ रहे हैं. ऐसे में आम जनता में उम्मीद जगी है कि शायद हवाई सेवाएं भी जल्द शुरू हो जाएं. भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह सैनी ने बताया कि वहां अधिकृत लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा. जनप्रतिनिधि और कुछ अधिकारी प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी यहां तय कार्यक्रम के अनुसार महज 20 मिनट ही रुकेंगे.

ये भी पढ़ेंः CM योगी की 3.56 लाख किसानों को सौगात, गेहूं बेचने में मिली ये बड़ी राहत

ये भी पढ़ेंः फर्जी हार्ट सर्जन नरेंद्र जॉन केम के 3 आधार कार्ड में ओडिसा, बंगाल, छत्तीसगढ़ के पते, डिग्री पर उपराष्ट्रपति के फर्जी साइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.