पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव को लेकर एनडीए नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. एनडीए के सबसे बड़े नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी दफ्तर में मैराथन बैठक की और कार्यकर्ताओं को टिप्स दिये.
बीजेपी दफ्तर में डेढ़ घंटे तक रहे PM : पटना के बीजेपी दफ्तर में सांसद, विधायक, विधान पार्षद और प्रदेश पदाधिकारी मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम 6:30 पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में दाखिल हुए और 8:17 पर भाजपा कार्यालय से बाहर निकले. लगभग डेढ़ घंटे तक बैठक की.
PM ने बिहार बीजेपी के नेताओं को दी नसीहत : बिहार बीजेपी के समक्ष विधानसभा चुनाव एक बड़ी चुनौती है. प्रधानमंत्री इस चुनौती को बेहतर तरीके से समझते हैं. बिहार बीजेपी में गुटबाजी भी केंद्रीय नेतृत्व के लिए चिंता का सबब है. प्रधानमंत्री ने सत्ता के शीर्ष पर बैठे नेताओं को अप्रत्यक्ष तौर पर नसीहत भी दी.
प्रधानमंत्री ने कहा कि, ''सत्ता का अहंकार नहीं होना चाहिए. नेता को कार्यकर्ताओं का सम्मान करना चाहिए. बूथ को मजबूत करना होगा.''
भ्रष्टाचार को लेकर जताई चिंता : भाजपा के वरिष्ठ विधायक अरुण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं और नेताओं का उत्साहवर्धन किया. प्रधानमंत्री ने नेताओं को राजनीति के गुर भी सिखाये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण में कहा कि नेताओं को अहंकार नहीं करना चाहिए. कार्यकर्ताओं से मेल जोल बढ़ाना चाहिए और उनके दुख सुख में सहभागी होना चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि व्यक्ति को चरित्रवान होना चाहिए और सकारात्मक सोच रखनी चाहिए. इसके साथ ही पीएम ने भ्रष्टाचार को लेकर भी चिंता जताई.

''प्रधानमंत्री के साथ बैठक शानदार रही. प्रधानमंत्री ने गार्जियन की तरह हमलोगों का मार्गदर्शन किया. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से बिहार में भाजपा मजबूत होगी और एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी.''- भागीरथी देवी, भाजपा विधायक

'लोगों को आगे बढ़ाने की राह दिखाई' : भाजपा विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि, प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन लोगों के लिए महत्वपूर्ण रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को जो टिप्स दिए उसे हम लोगों ने गंभीरता से लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मार्गदर्शक की तरह हम लोगों को आगे बढ़ाने की राह दिखाई.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि ''प्रधानमंत्री ने संगठन को लेकर बैठक में चर्चा की. हमारा बूथ कैसे सशक्त हो इसे लेकर पीएम मोदी का हमें मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. सरकार की योजनाओं का लाभ हर गरीब तक कैसे पहुंचे, निश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री की ओर से हमें नसीहत दी गई.''
ये भी पढ़ें :-
पटना एयरपोर्ट से BJP कार्यालय तक PM मोदी का भव्य रोड शो, हुई फूलों की बारिश