ETV Bharat / state

24 अप्रैल को कानपुर पहुंचेंगे पीएम मोदी; 5 मेट्रो स्टेशन सहित कई योजनाओं की मिलेगी सौगात, कल आएंगे डीजीपी - KANPUR VISIT

गोविंद नगर के निराला नगर मैदान में जनसभा का बन रहा कार्यक्रम. जिला प्रशासन कर रहा तैयारी.

24 अप्रैल को कानपुर पहुंचेंगे पीएम मोदी.
24 अप्रैल को कानपुर पहुंचेंगे पीएम मोदी. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 13, 2025 at 7:05 AM IST

4 Min Read

कानपुर: यह तय हो गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर आएंगे. पीएम कानपुर में मेट्रो के पांच नए अंडरग्राऊंड स्टेशन से मेट्रो के संचालन का शुभारंभ करेंगे. वहीं, शहर के पनकी स्थित पनकी पॉवर प्लांट व घाटमपुर स्थित नेयवेली पॉवर प्लांट योजना का भी शुभारंभ करेंगे. पीएमओ से अनुमति जारी होने के बाद पीएम के कानपुर आने की पुष्टि डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने की है.

उन्होंने गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित निराला नगर मैदान में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार समेत अन्य अफसरों संग निरीक्षण किया. तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि अब जिला प्रशासन पीएम के कार्यक्रम को लेकर बहुत जल्द अपनी सारी तैयारियां पूरी करेगा. पीएम के रूट को लेकर लगातार बैठकें होंगी. डीएम ने अफसरों से कहा कि शहर के सीएसए विवि स्थित मैदान में हैलीपेड तैयार कराया जाए.

क्षेत्रीय अध्यक्ष बोले- मिल गई पीएम के आने की जानकारी: क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा प्रकाश पाल ने कहा कि पीएम मोदी के 24 अप्रैल को कानपुर आने की सूचना प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व से मिल गई है. पीएम के साथ कई अन्य वीवीआईपी व भाजपा के दिग्गज भी होंगे. ऐसे में अभी तक की योजना के मुताबिक पीएम मोदी की जनसभा निराला नगर मैदान में हो सकती है. जनसभा के दौरान ही पीएम कानपुर को कई तोहफे देंगे. जल्द ही पीएमओ से पीएम का पूरा कार्यक्रम भी जारी हो जाएगा. वहीं, शहर में इस बात की चर्चा भी जोरों पर है कि बुधवार को सीएम योगी कानपुर आ सकते हैं.

मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, डीएम कमिश्नर समेत अन्य अफसरों ने शहर के सीएसए विश्वविद्यालय स्थित उस मैदान को देखा जहां पर पीएम मोदी की जनसभा कराई जा सकती है. भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री कानपुर में मेट्रो की ओर से तैयार किए गए 5 नए अंडरग्राउंड स्टेशंस का जब लोकार्पण करेंगे. सबसे पहले वह नयागंज स्टेशन पर पहुंचेंगे.

यह भी कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नयागंज स्टेशन से लेकर गीता नगर स्टेशन तक मेट्रो से ही सफर करेंगे. इसमें वह सुरंग से होते हुए निकलेंगे और इसके बाद वह एलिवेटेड ट्रैक से शहर को भी देख सकेंगे. गीता नगर स्टेशन से प्रधानमंत्री सीधे सीएसए विश्वविद्यालय पहुंचेंगे और यहां पर जनसभा को संबोधित करते हुए वह कानपुर को दो अहम प्रोजेक्ट्स जिसमें पनकी पावर प्लांट व नेयवेली पावर प्लांट भी शामिल है, उन्हें शहरवासियों को सौंप देंगे.

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि लगभग लगभग प्रधानमंत्री का आना तय हो चुका है. 24 अप्रैल को वह कानपुर में नयागंज स्टेशन पर पहुंचेंगे और इसके बाद गीता नगर मेट्रो स्टेशन तक जाकर वहां से सीधे सीएसए विश्वविद्यालय पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.

बुधवार को शहर आएंगे मुख्य सचिव व डीजीपी : जिला प्रशासन के अफसरों ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को कानपुर आने के कार्यक्रम को देखते हुए अब बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व डीजीपी प्रशांत कुमार कानपुर आएंगे. दोनों ही वरिष्ठ अफसर सबसे पहले सीएसए विश्वविद्यालय के उस मैदान का निरीक्षण करेंगे, जहां पर पीएम मोदी की जनसभा कराने की तैयारी है. इसके बाद अफसरों द्वारा नयागंज स्टेशन समेत कई अन्य मेट्रो स्टेशन का भी निरीक्षण किया जाएगा.

पहले चर्चा थी कि बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर आ सकते हैं. अब अफसरों कहना है 21 अप्रैल को कानपुर में एक बड़े आयोजन में सीएम शामिल हो सकते हैं. इसलिए सीएम के स्थान पर मुख्य सचिव व डीजीपी बुधवार को शहर पहुंचेंगे. डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया, बुधवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व डीजीपी प्रशांत कुमार के आने की सूचना मिल गई है और जिला प्रशासन के स्तर से सारी तैयारियां भी कर ली गई हैं.

यह भी पढ़ें: न्यू कानपुर सिटी योजना; KDA बढ़ा सकता है प्लाॅट्स की संख्या, नए सिरे से तय होंगे रेट

कानपुर: यह तय हो गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर आएंगे. पीएम कानपुर में मेट्रो के पांच नए अंडरग्राऊंड स्टेशन से मेट्रो के संचालन का शुभारंभ करेंगे. वहीं, शहर के पनकी स्थित पनकी पॉवर प्लांट व घाटमपुर स्थित नेयवेली पॉवर प्लांट योजना का भी शुभारंभ करेंगे. पीएमओ से अनुमति जारी होने के बाद पीएम के कानपुर आने की पुष्टि डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने की है.

उन्होंने गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित निराला नगर मैदान में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार समेत अन्य अफसरों संग निरीक्षण किया. तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि अब जिला प्रशासन पीएम के कार्यक्रम को लेकर बहुत जल्द अपनी सारी तैयारियां पूरी करेगा. पीएम के रूट को लेकर लगातार बैठकें होंगी. डीएम ने अफसरों से कहा कि शहर के सीएसए विवि स्थित मैदान में हैलीपेड तैयार कराया जाए.

क्षेत्रीय अध्यक्ष बोले- मिल गई पीएम के आने की जानकारी: क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा प्रकाश पाल ने कहा कि पीएम मोदी के 24 अप्रैल को कानपुर आने की सूचना प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व से मिल गई है. पीएम के साथ कई अन्य वीवीआईपी व भाजपा के दिग्गज भी होंगे. ऐसे में अभी तक की योजना के मुताबिक पीएम मोदी की जनसभा निराला नगर मैदान में हो सकती है. जनसभा के दौरान ही पीएम कानपुर को कई तोहफे देंगे. जल्द ही पीएमओ से पीएम का पूरा कार्यक्रम भी जारी हो जाएगा. वहीं, शहर में इस बात की चर्चा भी जोरों पर है कि बुधवार को सीएम योगी कानपुर आ सकते हैं.

मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, डीएम कमिश्नर समेत अन्य अफसरों ने शहर के सीएसए विश्वविद्यालय स्थित उस मैदान को देखा जहां पर पीएम मोदी की जनसभा कराई जा सकती है. भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री कानपुर में मेट्रो की ओर से तैयार किए गए 5 नए अंडरग्राउंड स्टेशंस का जब लोकार्पण करेंगे. सबसे पहले वह नयागंज स्टेशन पर पहुंचेंगे.

यह भी कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नयागंज स्टेशन से लेकर गीता नगर स्टेशन तक मेट्रो से ही सफर करेंगे. इसमें वह सुरंग से होते हुए निकलेंगे और इसके बाद वह एलिवेटेड ट्रैक से शहर को भी देख सकेंगे. गीता नगर स्टेशन से प्रधानमंत्री सीधे सीएसए विश्वविद्यालय पहुंचेंगे और यहां पर जनसभा को संबोधित करते हुए वह कानपुर को दो अहम प्रोजेक्ट्स जिसमें पनकी पावर प्लांट व नेयवेली पावर प्लांट भी शामिल है, उन्हें शहरवासियों को सौंप देंगे.

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि लगभग लगभग प्रधानमंत्री का आना तय हो चुका है. 24 अप्रैल को वह कानपुर में नयागंज स्टेशन पर पहुंचेंगे और इसके बाद गीता नगर मेट्रो स्टेशन तक जाकर वहां से सीधे सीएसए विश्वविद्यालय पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.

बुधवार को शहर आएंगे मुख्य सचिव व डीजीपी : जिला प्रशासन के अफसरों ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को कानपुर आने के कार्यक्रम को देखते हुए अब बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व डीजीपी प्रशांत कुमार कानपुर आएंगे. दोनों ही वरिष्ठ अफसर सबसे पहले सीएसए विश्वविद्यालय के उस मैदान का निरीक्षण करेंगे, जहां पर पीएम मोदी की जनसभा कराने की तैयारी है. इसके बाद अफसरों द्वारा नयागंज स्टेशन समेत कई अन्य मेट्रो स्टेशन का भी निरीक्षण किया जाएगा.

पहले चर्चा थी कि बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर आ सकते हैं. अब अफसरों कहना है 21 अप्रैल को कानपुर में एक बड़े आयोजन में सीएम शामिल हो सकते हैं. इसलिए सीएम के स्थान पर मुख्य सचिव व डीजीपी बुधवार को शहर पहुंचेंगे. डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया, बुधवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व डीजीपी प्रशांत कुमार के आने की सूचना मिल गई है और जिला प्रशासन के स्तर से सारी तैयारियां भी कर ली गई हैं.

यह भी पढ़ें: न्यू कानपुर सिटी योजना; KDA बढ़ा सकता है प्लाॅट्स की संख्या, नए सिरे से तय होंगे रेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.