कानपुर: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार कानपुर 24 अप्रैल को आएंगे. इस दौरान पीएम मोदी कानपुर मेट्रो के 5 नए स्टेशन का शुभारंभ करेंगे. साथ ही दो पॉवर प्लांट का भी शुभारंभ पीएम मोदी के हाथों किया जाएगा. इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए भाजपा नेताओं ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसको लेकर भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक हई, जिसमें प्रदेश महामंत्री एवं कानपुर क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्ता, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, सांसद रमेश अवस्थी, जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित, शिवराम सिंह समेत अन्य नेताओं ने रणनीति बनाई.
10 से अधिक स्थानों पर तोरणद्वार: भाजपा पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि कानपुर में पीएम के कार्यक्रम स्थल को भाजपा के झंडों, बैनरों व पोस्टरों से सजाया जाएगा. पीएम मोदी का स्वागत भव्य और ऐतिहासिक किया जाएगा. कार्यक्रम की फाइनल रुपरेखा 17 अप्रैल को तय की जाएगी. बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने की.
16 को कानपुर आएंगे सीएम योगी: भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया 16 अप्रैल को सीएम योगी कानपुर आएंगे. सीएम के आगमन पर ही पीएम मोदी के जनसभा स्थल को चयनित किया जाएगा. अभी तक की तैयारियों के मुताबिक गोविंद नगर स्थित निराला नगर मैदान में या सीएसए विवि के मैदान में जनसभा कराई जा सकती है. हालांकि अंतिम फैसला सीएम योगी ही लेंगे. वहीं, जिला प्रशासन के अफसरों संग 16 अप्रैल को इस संबंध में वार्ता होगी.
5 नए मेट्रो स्टेशन व पावर प्लांट का शुभारंभ: पीएम नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मेट्रो के पांच नए अंडरग्राऊंड स्टेशन से मेट्रो के संचालन का शुभारंभ करेंगे. वहीं, शहर के पनकी स्थित पनकी पॉवर प्लांट व घाटमपुर स्थित नेयवेली पॉवर प्लांट योजना का भी शुभारंभ करेंगे.