पंचकूला: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के 11 साल पूरे हो गए हैं. इसे लेकर सीएम सैनी ने पंचकूला में प्रेसवार्ता की. सीएम सैनी ने प्रेसवार्ता के दौरान प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान की गई उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज हमारा देश अपनी उन्नत प्रौद्योगिकी के बल पर न केवल मिसाइलें बना रहा है. बल्कि सूर्ययान, चंद्रयान और मंगलयान जैसे मिशन सफलतापूर्वक पूरे कर रहा है.
भारत का यान सूर्य पर कर रहा अध्ययन: सीएम सैनी ने कहा, "हमने Space Docking Exercise मिशन के तहत अंतरिक्ष में दो भारतीय सैटेलाइट्स को सफलतापूर्वक जोड़कर (Docking) इतिहास रचा है. इस उपलब्धि के साथ अमेरिका, रूस और चीन के बाद ऐसा करने वाला भारत चौथा देश बन गया है. इससे हर भारतवासी गौरवान्वित हुआ है. चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 को सफलतापूर्वक उतारने वाला भारत दुनिया का पहला देश है. हमारा यान आदित्य 1-1 सूर्य की कक्षा में स्थापित होकर सूर्य का अध्ययन कर रहा है."
"अन्नदाता की आय बढ़ाना, खेती का खर्च कम करना, बीज से बाजार तक आधुनिक सुविधाएं देना मोदी सरकार की प्राथमिकता है. साल 2013-14 में कृषि क्षेत्र का बजट 27 हजार 083 करोड़ रुपए था. इसे वर्ष 2025-26 में बढ़ाकर 1 लाख 37 हजार 757 करोड़ रुपए किया है. इस प्रकार कृषि बजट में 5 गुणा बढ़ोतरी की गई हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एम.एस.पी. में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की गई है. फसल लागत से 50 प्रतिशत अधिक एम.एस.पी ने किसानों को कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव से सुरक्षा प्रदान की है."- नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री, हरियाणा
अर्थव्यवस्था मामले में चौथे स्थान पर भारत: आगे सीएम ने कहा "जब साल 2014 में नरेन्द्र मोदी जी ने देश के प्रधान सेवक का पदभार संभाला, उस समय हमारी अर्थव्यवस्था पूरे संसार में 11वें स्थान पर थी. हमें गर्व है कि आज माननीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व और दूरदर्शी नीतियों की वजह से अब हम दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं. भारत का कुल निर्यात वर्ष 2024-25 में 825 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. इंजीनियरिंग निर्यात वर्ष 2014-15 में 73 बिलियन डॉलर था, जो वर्ष 2024-25 में बढ़कर 117 बिलियन डॉलर हो गया है."
"पीएम किसान सम्मान निधि' योजना के तहत 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये की दर से 3 लाख 70 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गई. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मामूली प्रीमियम पर फसल बीमा करके किसानों को 1 लाख 75 हजार करोड़ रुपये के क्लेम दिए गए. पी.एम. कुसुम योजना वित्त वर्ष 2020-21 से शुरू की गई थी. इस योजना के तहत 10 लाख 74 हजार सौर पंप लगाए गए. ई-नेम के माध्यम से देश की 1,473 मंडियों को जोड़ा गया."- नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री, हरियाणा
रक्षा निर्यात में बढ़ोतरी: आगे सीएम ने कहा कि, "भारत के रक्षा निर्यात में वर्ष 2014 से 34 गुणा बढ़ोतरी हुई है. भारत का रक्षा निर्यात वर्ष 2024-25 में बढ़कर 23 हजार 622 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि वर्ष 2016 से पहले 1521 करोड़ रुपये था. पिछले 10 वित्तीय वर्षों में भारत में लगभग 668 बिलियन अमेरिकी डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ है. जबकि वर्ष 2000 से 2014 तक 323 बिलियन अमेरिकी डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ था."
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता गरीब नति, शोषित और पीड़ित वर्ग का कल्याण रही है. पिछले 11 वर्षों में करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया गया है. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 81 करोड़ लोगों को हर महीने मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. 'जल जीवन मिशन' के माध्यम से 15 करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों तक नल से जल पहुंचाया गया है, जो हमारी माताओं-बहनों के जीवन में एक क्रांतिकारी बदलाव लाया है.- नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री, हरियाणा
नोटबंदी जैसे कठोर निर्णय लिए: सीएम नायब सैनी ने कहा, "प्रधानमंत्री ने नोटबंदी और कालेधन के खिलाफ कठोर कदमों से समानांतर अर्थव्यवस्था पर करारा प्रहार किया. पूरी दुनिया आज भारत के डिजिटल भुगतान मॉडल की प्रशंसा करती है. डिजिटल इंडिया के माध्यम से गांव-गांव में इंटरनेट सेवाएं पहुंचाई गई हैं. UPI और भीम ऐप ने लेन-देन को आसान और पारदर्शी बनाया है. कोरोना काल में केवल देश को संभाला ही नहीं, बल्कि 'मेड इन इंडिया' वैक्सीन बनाकर दुनिया की भी सहायता की."
"इससे पहले भी माननीय प्रधानमंत्री ने देशहित में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 और धारा 35 ए को हटाकर उन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक अखंड भारत का राष्ट्रीय सपना साकार किया है. लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर विकास का नया द्वार खोला गया है."- नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री, हरियाणा
राम मंदिर का कराया निर्माण: सीएम नायब ने कहा "500 वर्षों की प्रतीक्षा को समाप्त कर राम जन्मभूमि अयोध्या में श्री रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण करवाया, जो हमारे सांस्कृतिक गर्व और आस्था का प्रतीक बना है. काशी विश्वनाथ धाम और महाकाल लोक का पुनर्विकास हमारी सांस्कृतिक चेतना को जागृत करता है."
"हाल ही में आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर, वर्ष 2016 के उरी हमले के प्रतिशोध में सर्जिकल स्ट्राइक और वर्ष 2019 में हुए पुलवामा हमले का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाब अगर संभव हुआ है तो केवल मोदी जी के कुशल नेतृत्व और दृढ निर्णय क्षमता से हुआ है. आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर भारत आज नीति निर्धारक बन चुका है. आज भारत G-20 की अध्यक्षता करता है. ब्रिक्स जैसे मंचों पर नेतृत्व करता है.." - नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री, हरियाणा
कई परिवर्तनकारी कदम उठाए: सीएम ने आगे कहा "प्रधानमंत्री ने 'वसुधैव कुटुम्बकम्' की भावना से पूरी दुनिया को भारत का सांस्कृतिक संदेश दिया है. प्रधानमंत्री जी के प्रयासों से अब 21 जून को पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इनके अलावा वन रैंक वन पेंशन, नागरिकता संशोधन कानून, तीन तलाक की कुप्रथा से मुक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, वक्फ संशोधन अधिनियम-2025 आदि अनेक युग परिवर्तनकारी कदम उठाए गए हैं."
ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी कर्ज लेने में माहिर, सीएम नायब सैनी का पंजाब सरकार पर निशाना, बोले- कर्जा भरेगा कौन?