पटना: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की शाम 5:25 बजे पटना पहुंचेंगे. इस दौरान पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. 1200 करोड़ की लागत से बने इस टर्मिनल में सालाना 90 लाख से 1 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी. इसके साथ ही बिहटा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव का भी शिलान्यास करेंगे. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 1410 करोड़ है.
"29 मई का दिन बिहार और खासकर पटना के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. इस महान शहर को एक नया यात्री टर्मिनल मिलेगा, जो अधिक यातायात को संभाल सकेगा. बिहार के लोग कई वर्षों से इसका इंतजार कर रहे थे. बिहटा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव का भी शिलान्यास किया जाएगा. इन पहल से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा."- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
Tomorrow, 29th May is a landmark day for the people of Bihar and Patna in particular. This great city will get a new passenger terminal which can handle bigger volumes of traffic. The people of Bihar have been waiting for this for many years. The foundation stone for a new civil…
— Narendra Modi (@narendramodi) May 28, 2025
30 मई को रोहतास जाएंगे: प्रधानमंत्री 30 मई को सुबह 10 बजे रोहतास के बिक्रमगंज में 50 हजार करोड़ से अधिक की लागत वाली अलग अलग परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन करेंगे. इसमें औरंगाबाद के नबीनगर में 29,930 करोड़ की लागत वाली सुपर थर्मल पावर परियोजना, पटना-आरा-सासाराम और वाराणसी-रांची-कोलकाता हाईवे जैसी महत्वपूर्ण सड़क परियोजना, गंगा पर नया पुल और सोन नगर-मोहम्मदगंज के बीच तीसरी रेलवे लाइन शामिल है.

वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट बनेगा: गुरुवार को ही पीएम मोदी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. पटना के एयरपोर्ट का भवन 65,155 वर्ग मीटर में फैला हुआ है. इसको बनाने 12 सौ करोड़ रुपये की लागत आई है. वही, प्रधानमंत्री बिहटा में बनने वाले एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे. इसके लिए 542 करोड़ रुपये का आवंंटन किया गया है. इसके बाद ही पटना में नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे.
विकास के पथ-प्रदर्शक, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय @narendramodi जी का बिहार की हृदयस्थली पटना में हार्दिक स्वागत व अभिनंदन।#WelcomeModiji#ModiSarkar3#ModiInBihar#NDA4Bihar pic.twitter.com/nRfM0WjWo4
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) May 28, 2025
बिहार में सरप्लस हो जाएगी बिजली: नरेंद्र मोदी 30 मई को बिक्रमगंज में सभा करेंगे. वहीं से पीएम मोदी औरंगाबाद जिले के नबीनगर में 29947.91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सुपर थर्मल पावर प्लांट की आधारशिला रखेंगे. इसके बन जाने पर बिहार को 1500 मेगावाट बिजली मिलेगी. इसके साथ ही बिहार बिजली क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाएगा. मोदी 30 मई को 3712 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पटना-सासाराम एक्सप्रेसवे का भी शिलान्यास करेंगे.

यूपी और बिहार के बीच नया पुल: इस दौरान नरेन्द्र मोदी बक्सर और उत्तर प्रदेश के भरौली के बीच बनने वाले पुल का शिलान्यास भी करेंगे. गंगा नदी पर बनने वाला तीन लेन का पुल 3.2 किलोमीटर लंबा होगा. यह पुल पूर्वांचल और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को सीधे जोड़ेगा. इसके निर्माण पर करीब 368 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसके अलावा भी प्रधानमंत्री और कई परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ कर सकते हैं.
इतिहास गवाह है, जब-जब मोदी जी आए बिहार,
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) May 28, 2025
सौगातें बरसीं और तेज़ हुई विकास की रफ़्तार।
आदरणीय मोदी जी के संग संवर रहा बिहार!#ModiSarkar3#ModiInBihar#ModiSangBihar#WelcomeModiJi pic.twitter.com/Kjq7yfq6nF
इस साल तीसरी बार आएंगे पीएम: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस साल में बिहार की ये तीसरी यात्रा होगी. इससे पहले उन्होंने फरवरी और अप्रैल में बिहार की यात्रा की थी. पिछली बार उन्होंने मधुबनी में सभा को संबोधित किया था. जहां से उन्होंने ऐलान किया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिलाकर रहेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पीएम बिहार आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
ध्यान दें! PM मोदी के रोड शो को लेकर पटना के ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव
PM मोदी के बिहार दौरे को लेकर सुरक्षा टाइट, ATSF के हाथों में होगी सिक्योरिटी, चप्पे-चप्पे पर नजर
PM मोदी के बिहार दौरे को भव्य बनाने में जुटी BJP, पटना में 32 जगहों पर होगा स्वागत समारोह
2020 और 2024 में NDA को मिली करारी शिकस्त, 2025 में PM मोदी दिलाएंगे शाहाबाद में जीत?