ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का मधुबनी दौरा, इस सियासी हलचल की क्या है वजह? - NARENDRA MODI MADHUBANI VISIT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार का दौरा करेंगे. पीएम मोदी मधुबनी को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे.

पीएम मोदी का बिहार दौरा
पीएम मोदी का बिहार दौरा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 1, 2025 at 10:15 PM IST

4 Min Read

मधुबनी: जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी दलों को दिग्गजों नेताओं के भी बिहार दौरे बढ़ गए हैं. लोकसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी चौथी बार अप्रैल में बिहार आ रहे हैं. इससे तो एक बात साफ है कि भाजपा बिहार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए कर संभव कोशिश करने कर रही है.

मधुबनी आएंगे पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर 24 अप्रैल को बिहार का दौरा करेंगे. ऐसे में पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई नेता लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. पिछले महीने पीएम मोदी बिहार पहुंचकर बिहार के लोगों को कई सारे योजनाओं की सौगात दिए थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा (ETV Bharat)

पीएम मोदी चौथी बार आ रहे बिहार: लोकसभा चुनाव के बाद अप्रैल में पीएम मोदी चौथी बार बिहार आ रहे हैं. इससे पहले जमुई, भागलपुर और दरभंगा का दौरा कर चुके हैं. अब 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी का दौरा होगा.

नीतीश कुमार के बात करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नीतीश कुमार के बात करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ETV Bharat)

बिहार में मनेगा राष्ट्रीय पंचायत दिवस: बता दें कि 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस का आयोजन किया जाता है. इस बार यह आयोजन बिहार में हो रहा है. खुद पीएम इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. उस दिन वे पंचायती राज से संबंधित हजारों करोड़ों रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. उसी दिन पीएम पटना में हवाई् अड्डा के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ETV Bharat)

तैयारी में जुटा प्रशासन: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है. पंचायती राज दिवस हर साल राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है और इस वर्ष मिथिला और बिहार को यह ऐतिहासिक अवसर मिला है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए सभी तैयारियां की जा रही है.

मिथिला को मिलेगी नई उड़ान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी हवाई अड्डे का शिलान्यास करेंगे. यह हवाई अड्डा मिथिला क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास से जुड़ी कई योजनाओं की भी शुरुआत करेंगे.जिनमें सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति और अन्य बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाएं शामिल हैं.

मधुबनी दौरा को लेकर बैठक करते एनडीए नेता
मधुबनी दौरा को लेकर बैठक करते एनडीए नेता (ETV Bharat)

"केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बिहार के विकास के लिए हरसंभव सहयोग कर रही है. राज्य सरकार उन योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम कर रही है." - सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम

बिहार के दौरे के दौरान एक फ्रेम में दिखे पीएम मोदी और नीतीश कुमार
बिहार के दौरे के दौरान एक फ्रेम में दिखे पीएम मोदी और नीतीश कुमार (ETV Bharat)

सम्राट चौधरी और ललन सिंह ने की खास बैठक: पीएम के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने मधुबनी सचिवालय में उच्चस्तरीय बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की है. बैठक में दरभंगा के डीआईजी स्वप्निल गौतम मेश्राम, डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी योगेंद्र कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन न केवल मधुबनी बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ETV Bharat)

"राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री हर साल अलग-अलग राज्यों में कार्यक्रम करते हैं. इस बार बिहार को यह गौरव प्राप्त हुआ है. इस कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम जनता भी शामिल होगी. प्रधानमंत्री की सभा के लिए संभावित स्थानों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर चर्चा की जा रही है."-ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री

नीतीश कुमार से मिलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नीतीश कुमार से मिलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ETV Bharat)

अमित शाह भी कर चुके हैं दौरा: बीते कुछ महीनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के पावरफुल नेता बिहार का दौरा कर चुके है. राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह भी बिहार का दौरा किए और कई सारे योजनाओं का उद्घाटन किए.वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण और कृषि मंत्री शिव राज सिंह चौहान भी बिहार आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें :-

मधुबनी: जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी दलों को दिग्गजों नेताओं के भी बिहार दौरे बढ़ गए हैं. लोकसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी चौथी बार अप्रैल में बिहार आ रहे हैं. इससे तो एक बात साफ है कि भाजपा बिहार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए कर संभव कोशिश करने कर रही है.

मधुबनी आएंगे पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर 24 अप्रैल को बिहार का दौरा करेंगे. ऐसे में पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई नेता लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. पिछले महीने पीएम मोदी बिहार पहुंचकर बिहार के लोगों को कई सारे योजनाओं की सौगात दिए थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा (ETV Bharat)

पीएम मोदी चौथी बार आ रहे बिहार: लोकसभा चुनाव के बाद अप्रैल में पीएम मोदी चौथी बार बिहार आ रहे हैं. इससे पहले जमुई, भागलपुर और दरभंगा का दौरा कर चुके हैं. अब 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी का दौरा होगा.

नीतीश कुमार के बात करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नीतीश कुमार के बात करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ETV Bharat)

बिहार में मनेगा राष्ट्रीय पंचायत दिवस: बता दें कि 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस का आयोजन किया जाता है. इस बार यह आयोजन बिहार में हो रहा है. खुद पीएम इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. उस दिन वे पंचायती राज से संबंधित हजारों करोड़ों रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. उसी दिन पीएम पटना में हवाई् अड्डा के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ETV Bharat)

तैयारी में जुटा प्रशासन: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है. पंचायती राज दिवस हर साल राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है और इस वर्ष मिथिला और बिहार को यह ऐतिहासिक अवसर मिला है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए सभी तैयारियां की जा रही है.

मिथिला को मिलेगी नई उड़ान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी हवाई अड्डे का शिलान्यास करेंगे. यह हवाई अड्डा मिथिला क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास से जुड़ी कई योजनाओं की भी शुरुआत करेंगे.जिनमें सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति और अन्य बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाएं शामिल हैं.

मधुबनी दौरा को लेकर बैठक करते एनडीए नेता
मधुबनी दौरा को लेकर बैठक करते एनडीए नेता (ETV Bharat)

"केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बिहार के विकास के लिए हरसंभव सहयोग कर रही है. राज्य सरकार उन योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम कर रही है." - सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम

बिहार के दौरे के दौरान एक फ्रेम में दिखे पीएम मोदी और नीतीश कुमार
बिहार के दौरे के दौरान एक फ्रेम में दिखे पीएम मोदी और नीतीश कुमार (ETV Bharat)

सम्राट चौधरी और ललन सिंह ने की खास बैठक: पीएम के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने मधुबनी सचिवालय में उच्चस्तरीय बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की है. बैठक में दरभंगा के डीआईजी स्वप्निल गौतम मेश्राम, डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी योगेंद्र कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन न केवल मधुबनी बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ETV Bharat)

"राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री हर साल अलग-अलग राज्यों में कार्यक्रम करते हैं. इस बार बिहार को यह गौरव प्राप्त हुआ है. इस कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम जनता भी शामिल होगी. प्रधानमंत्री की सभा के लिए संभावित स्थानों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर चर्चा की जा रही है."-ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री

नीतीश कुमार से मिलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नीतीश कुमार से मिलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ETV Bharat)

अमित शाह भी कर चुके हैं दौरा: बीते कुछ महीनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के पावरफुल नेता बिहार का दौरा कर चुके है. राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह भी बिहार का दौरा किए और कई सारे योजनाओं का उद्घाटन किए.वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण और कृषि मंत्री शिव राज सिंह चौहान भी बिहार आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.