पटना : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ चुके हैं. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल तो गाना गा रहे हैं, 'जिसका मुझे था इंतजार, जिसके लिए दिल था बेकरार, वो घड़ी आ गई, आ गई..' फिल्म का नाम- डॉन, अभिनेता- अमिताभ बच्चन, गायक- किशोर कुमार और लता मंगेश्कर.
दिलीप जायसवाल ने PM मोदी के लिए गाना गाया : दरअसल, पीएम मोदी के आगमन को लेकर पटना शहर दुल्हन की तरह सजकर तैयार है. रोड शो को लेकर पटना को पोस्टरों से पाट दिया गया है. पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के मार्ग पर ऑपरेशन सिंदूर और ब्रह्मोस मिसाइलों की थीम पर आधारित मंच बनाया गया है. बीजेपी के नेताओं का उत्साह चरम पर है. इसी बीच दिलीप जायसवाल ने गाना गाकर अपनी खुशी का इजहार किया है.
''पूरा बिहार आज खुश है. जिस तरह ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया. हमारे प्रधानमंत्री को जनता अपने पलकों पर बिठाने के लिए तैयार है. पटना सहित आसपास के जिले वैशाली, जहानाबाद के लोग भी नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए पहुंच रहे हैं.''- दिलीप जायसवाल, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी
सुरक्षा चाक चौबंद : बता दें कि पीएम मोदी के रोड शो के लिए पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ट्राफिक पुलिस द्वारा पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी गई है. लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर भी पूरी तैयारी की गई है. दरअसल पीएम मोदी कुछ देर में ही पटना एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यालय तक रोड शो करने वाले हैं. सड़क के दोनों ओर से उनका स्वागत किया जाएगा.
माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार का दिनांक-29.05.2025 को जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, पटना से डुमरा चौकी होते हुए नेहरू पथ पर आई०पी०एस० मेस मोड़, हड़ताली मोड़, हाई कोर्ट, आयकर गोलम्बर से वीरचंद पटेल पथ पर स्थित भाजपा कार्यालय तक रोड शो कार्यक्रम प्रस्तावित है। pic.twitter.com/WGG7jiNM0R
— Patna Traffic Police (@patna_traffic) May 28, 2025
'बिहारवासियों के लिए खुशी की बात' : इधर पीएम मोदी के बिहार दौरे पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि बिहारवासियों के लिए खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री हमारे राज्य को अपनी प्राथमिकताओं में रखते हैं. जो वादे लोकसभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए थे उन वादों की एक श्रृंखला प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार आकर पूरा करने का काम किया.
ये भी पढ़ें :-
लाइव PM मोदी पहुंचे पटना, एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन, थोड़ी देर में शुरू होगा रोड शो
आज कहां-कहां जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यहां जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम