ETV Bharat / state

लखनऊ के अनंत नगर में LDA ने लांच की नई प्लॉट योजना, जानिए कितनी है कीमत? - LDA RESIDENTIAL PLOT SCHEME

लखनऊ में अनंत नगर मोहान रोड आवसीय योजना में रजिस्ट्रेशन जारी, सीएम योगी ने पिछले सप्ताह किया था शुरू

अनंत नगर मोहान रोड आवसीय योजना
अनंत नगर मोहान रोड आवसीय योजना (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 10, 2025 at 7:19 AM IST

2 Min Read

लखनऊ: LDA की बहु प्रचारित अनंत नगर मोहान रोड आवसीय योजना में अब तक की सबसे महंगे प्लॉट लॉन्च किए गए हैं. जिनकी कीमत 45 लाख से लेकर 1.85 करोड़ रुपए के बीच तय की गई है. शुरुआत में लगभग 350 भूखंड का रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है. इतनी अधिक कीमत के प्लॉट कभी लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नहीं निकाले थे.


लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के मुताबिक ईडब्ल्यूएस व एलआईजी श्रेणी के 5 हजार भवनों में 25 हजार से अधिक लोगों को आवासीय सुविधा प्राप्त हो सकेगी. योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भी भवनों का निर्माण किया जाएगा.

लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनंत नगर (मोहन रोड) आवासीय योजना को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. योजना में भूखंडों के लिए पंजीकरण का शुभारम्भ होते ही बड़ी संख्या में लोग वेबसाइट पर लाॅगइन बनाकर फॉर्म भर रहे हैं. करीब 11000 लोगों ने योजना की वेबसाइट https://registration.ldalucknow.in/#/login पर लॉगइन बनाया. जिसमें से 5000 लोगों ने 1100 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करके रजिस्ट्रेशन पुस्तिका खरीदी. वहीं, 165 के करीब लोगों ने भूखंड की अनुमानित धनराशि का 5 फीसदी धनराशि जमा कराके सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कराया.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अनंत नगर आवासीय योजना में भूखंडों के लिए रजिस्ट्रेशन आरंभ किया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण की इस योजना में 785 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में टाउनशिप विकसित की जा रही है. जिसमें लगभग डेढ़ लाख लोगों के आशियाने का सपना साकार किए जाने का दावा किया गया है. इसमें लगभग 2100 आवासीय भूखण्ड व 120 व्यावसायिक भूखण्ड होंगे. इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग के 60 भूखण्डों में 10,000 से अधिक फ्लैट्स निर्मित किये जाएंगे.


अनंत नगर योजना का विकास अंतरराष्ट्रीय मानकों के अंतर्गत ग्रिड पैटर्न पर किया जा रहा है. जिसमें चौड़ी सड़कों के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए भूमिगत केबल बिछाई जाएगी. योजना में लगभग 100 एकड़ क्षेत्रफल में एडुटेक सिटी विकसित की जाएगी. जहां लगभग 10,000 छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं फैकल्टी के सदस्यों के लिए हॉस्टल व आवासीय भवन बनाए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- LDA की मोहान रोड योजना में 1617 प्लॉट और 56 एकड़ में ग्रुप हाउसिंग, 4 सेक्टरों का एक साथ होगा रजिस्ट्रेशन

लखनऊ: LDA की बहु प्रचारित अनंत नगर मोहान रोड आवसीय योजना में अब तक की सबसे महंगे प्लॉट लॉन्च किए गए हैं. जिनकी कीमत 45 लाख से लेकर 1.85 करोड़ रुपए के बीच तय की गई है. शुरुआत में लगभग 350 भूखंड का रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है. इतनी अधिक कीमत के प्लॉट कभी लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नहीं निकाले थे.


लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के मुताबिक ईडब्ल्यूएस व एलआईजी श्रेणी के 5 हजार भवनों में 25 हजार से अधिक लोगों को आवासीय सुविधा प्राप्त हो सकेगी. योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भी भवनों का निर्माण किया जाएगा.

लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनंत नगर (मोहन रोड) आवासीय योजना को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. योजना में भूखंडों के लिए पंजीकरण का शुभारम्भ होते ही बड़ी संख्या में लोग वेबसाइट पर लाॅगइन बनाकर फॉर्म भर रहे हैं. करीब 11000 लोगों ने योजना की वेबसाइट https://registration.ldalucknow.in/#/login पर लॉगइन बनाया. जिसमें से 5000 लोगों ने 1100 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करके रजिस्ट्रेशन पुस्तिका खरीदी. वहीं, 165 के करीब लोगों ने भूखंड की अनुमानित धनराशि का 5 फीसदी धनराशि जमा कराके सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कराया.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अनंत नगर आवासीय योजना में भूखंडों के लिए रजिस्ट्रेशन आरंभ किया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण की इस योजना में 785 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में टाउनशिप विकसित की जा रही है. जिसमें लगभग डेढ़ लाख लोगों के आशियाने का सपना साकार किए जाने का दावा किया गया है. इसमें लगभग 2100 आवासीय भूखण्ड व 120 व्यावसायिक भूखण्ड होंगे. इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग के 60 भूखण्डों में 10,000 से अधिक फ्लैट्स निर्मित किये जाएंगे.


अनंत नगर योजना का विकास अंतरराष्ट्रीय मानकों के अंतर्गत ग्रिड पैटर्न पर किया जा रहा है. जिसमें चौड़ी सड़कों के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए भूमिगत केबल बिछाई जाएगी. योजना में लगभग 100 एकड़ क्षेत्रफल में एडुटेक सिटी विकसित की जाएगी. जहां लगभग 10,000 छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं फैकल्टी के सदस्यों के लिए हॉस्टल व आवासीय भवन बनाए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- LDA की मोहान रोड योजना में 1617 प्लॉट और 56 एकड़ में ग्रुप हाउसिंग, 4 सेक्टरों का एक साथ होगा रजिस्ट्रेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.