ETV Bharat / state

पटना मरीन ड्राइव पर जल्द दौड़ेगी डबल डेकर बस, पर्यटकों को मिलेगा गंगा दर्शन का अनोखा अनुभव - DOUBLE DECKER BUS ON MARINE DRIVE

जल्द ही पटना मरीन ड्राइव पर जल्द डबल डेकर बस दौड़ेगी. इससे पर्यटकों को गंगा दर्शन का अनोखा अनुभव मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर..

Patna Marine Drive
पटना मरीन ड्राइव पर डबल डेकर बस दौड़ेगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : June 2, 2025 at 5:27 PM IST

3 Min Read

पटना: मरीन ड्राइव नाम से मशहूर पटना स्थित जेपी गंगा पथ पर आने वाले समय में डबल डेकर बस सेवा शुरू होने जा रही है. पर्यटन विभाग की ओर से इस सुविधा की शुरुआत जून के अंत तक करने की तैयारी है. डबल डेकर बस पूरी तरह तैयार है, अब सिर्फ रूट क्लीयरेंस के लिए परिवहन विभाग से मंजूरी का इंतजार है.

गंगा दर्शन का अनोखा अनुभव लेंगे पर्यटक: रूट क्लीयरेंस का फाइल भी अंतिम चरण पर है. इस विशेष बस सेवा से लोग गंगा नदी के किनारे के मनोरम दृश्य का आनंद ले सकेंगे. बस की ऊपरी छत खुली होगी, जिससे पर्यटक खुले आसमान के नीचे सफर करते हुए गंगा के किनारे की खूबसूरती निहार सकेंगे.

पटना मरीन ड्राइव पर जल्द दौड़ेगी डबल डेकर बस (ETV Bharat)

बस में रेफ्रिजरेटर और साउंड सिस्टम: डबल डेकर बस में जीपीएस, वाई-फाई, रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, गाइड सिस्टम और आरामदायक सीटें होंगी. इसके अलावा बस में लाइव कमेंट्री और संगीत की सुविधा भी होगी, जिससे सफर और यादगार बनेगा. प्रारंभिक चरण में यह सेवा सुबह और शाम के समय चलाई जाएगी. प्रति व्यक्ति किराया 100-150 रुपये के बीच रहने का अनुमान है. परिवहन विभाग से रूट क्लीयरेंस होने के बाद किराया क्लियर हो जाएगा. पटना में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में इसे अहम कदम माना जा रहा है.

Patna Marine Drive
पर्यटकों को मिलेगा अनोखा अनुभव (ETV Bharat)

क्या बोले पर्यटन विभाग के पीआरओ?: पर्यटन विभाग के जनसंपर्क पदाधिकारी रविशंकर उपाध्याय ने बताया कि पर्यटक खासकर सिख श्रद्धालु पटना के कंगन घाट से तक श्री हरिमंदिर साहब कभी दर्शन कर सकते हैं और दानापुर की तरफ दीघा आने पर हांडी साहिब का भी दर्शन कर सकते हैं. वे कहते हैं कि लोगों का रेस्पॉन्स सही रहा तो यह दीदारगंज तक बस का रूट एक्सटेंड हो सकता है. इसके अलावा दूसरी तरफ दीघा से एम्स गोलंबर तक जा सकता है. परिवहन विभाग से क्लीयरेंस मिलने के बाद एक न्यूनतम भाड़ा तय कर दिया जाएगा, जो लगभग 100 रुपये के करीब होगा.

Patna Marine Drive
डबल डेकर बस (ETV Bharat)

"बस को सिर्फ परिवहन विभाग से क्लीयरेंस का इंतजार है. डबल डेकर बस का परिचालन दीघा के पर्यटन घाट से कंगन घाट तक किए जाने की योजना है. डबल डेकर बस का ट्रायल भी इस रूट में हो चुका है. इस रूट पर कहीं तार की समस्या नहीं है कि ऊपर बैठे लोगों को दिक्कत हो."- रविशंकर उपाध्याय, जनसंपर्क पदाधिकारी, पर्यटन विभाग, बिहार

ये भी पढ़ें:

आसान सफर.. जाम से मुक्ति.. मरीन ड्राइव का मजा...यह है पटना का क्वीन नेकलेस

VIDEO : पटना में मरीन ड्राइव.. अब एलिवेटेड सड़क पर ड्राइविंग का रोमांच

पटना में मरीन ड्राइव से क्रूज की सवारी, गंगा की कल-कल धारा को करीब से किया महसूस

पटना मरीन ड्राइव का गायघाट से कंगन घाट तक विस्तार, CM नीतीश ने किया तीसरे फेज का लोकार्पण

पटना: मरीन ड्राइव नाम से मशहूर पटना स्थित जेपी गंगा पथ पर आने वाले समय में डबल डेकर बस सेवा शुरू होने जा रही है. पर्यटन विभाग की ओर से इस सुविधा की शुरुआत जून के अंत तक करने की तैयारी है. डबल डेकर बस पूरी तरह तैयार है, अब सिर्फ रूट क्लीयरेंस के लिए परिवहन विभाग से मंजूरी का इंतजार है.

गंगा दर्शन का अनोखा अनुभव लेंगे पर्यटक: रूट क्लीयरेंस का फाइल भी अंतिम चरण पर है. इस विशेष बस सेवा से लोग गंगा नदी के किनारे के मनोरम दृश्य का आनंद ले सकेंगे. बस की ऊपरी छत खुली होगी, जिससे पर्यटक खुले आसमान के नीचे सफर करते हुए गंगा के किनारे की खूबसूरती निहार सकेंगे.

पटना मरीन ड्राइव पर जल्द दौड़ेगी डबल डेकर बस (ETV Bharat)

बस में रेफ्रिजरेटर और साउंड सिस्टम: डबल डेकर बस में जीपीएस, वाई-फाई, रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, गाइड सिस्टम और आरामदायक सीटें होंगी. इसके अलावा बस में लाइव कमेंट्री और संगीत की सुविधा भी होगी, जिससे सफर और यादगार बनेगा. प्रारंभिक चरण में यह सेवा सुबह और शाम के समय चलाई जाएगी. प्रति व्यक्ति किराया 100-150 रुपये के बीच रहने का अनुमान है. परिवहन विभाग से रूट क्लीयरेंस होने के बाद किराया क्लियर हो जाएगा. पटना में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में इसे अहम कदम माना जा रहा है.

Patna Marine Drive
पर्यटकों को मिलेगा अनोखा अनुभव (ETV Bharat)

क्या बोले पर्यटन विभाग के पीआरओ?: पर्यटन विभाग के जनसंपर्क पदाधिकारी रविशंकर उपाध्याय ने बताया कि पर्यटक खासकर सिख श्रद्धालु पटना के कंगन घाट से तक श्री हरिमंदिर साहब कभी दर्शन कर सकते हैं और दानापुर की तरफ दीघा आने पर हांडी साहिब का भी दर्शन कर सकते हैं. वे कहते हैं कि लोगों का रेस्पॉन्स सही रहा तो यह दीदारगंज तक बस का रूट एक्सटेंड हो सकता है. इसके अलावा दूसरी तरफ दीघा से एम्स गोलंबर तक जा सकता है. परिवहन विभाग से क्लीयरेंस मिलने के बाद एक न्यूनतम भाड़ा तय कर दिया जाएगा, जो लगभग 100 रुपये के करीब होगा.

Patna Marine Drive
डबल डेकर बस (ETV Bharat)

"बस को सिर्फ परिवहन विभाग से क्लीयरेंस का इंतजार है. डबल डेकर बस का परिचालन दीघा के पर्यटन घाट से कंगन घाट तक किए जाने की योजना है. डबल डेकर बस का ट्रायल भी इस रूट में हो चुका है. इस रूट पर कहीं तार की समस्या नहीं है कि ऊपर बैठे लोगों को दिक्कत हो."- रविशंकर उपाध्याय, जनसंपर्क पदाधिकारी, पर्यटन विभाग, बिहार

ये भी पढ़ें:

आसान सफर.. जाम से मुक्ति.. मरीन ड्राइव का मजा...यह है पटना का क्वीन नेकलेस

VIDEO : पटना में मरीन ड्राइव.. अब एलिवेटेड सड़क पर ड्राइविंग का रोमांच

पटना में मरीन ड्राइव से क्रूज की सवारी, गंगा की कल-कल धारा को करीब से किया महसूस

पटना मरीन ड्राइव का गायघाट से कंगन घाट तक विस्तार, CM नीतीश ने किया तीसरे फेज का लोकार्पण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.