पीलीभीत : गजरौला इलाके में 8 अक्टूबर से मेला लगा है. बुधवार की रात कई बच्चे झूले पर बैठे थे. इस दौरान रॉड टूटने से झूला नीचे आ गिरा. इससे 7 बच्चे घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. आनन-फानन में पुलिस परिजनों की मदद से सभी को लेकर जिला अस्पताल पहुंची. यहां चिकित्सकों ने एक बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. डीएम और एसपी ने रात में ही अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों का हाल जाना.
पूरा मामला गजरौला थाना क्षेत्र का है. यहां पर 8 अक्टूबर से दुर्गा पूजा मेला लगा है. इसमें बच्चों के लिए झूला लगा है. बुधवार की रात कई बच्चे झूले पर झूल रहे थे. इस दौरान अचानक रॉड टूटने से झूला नीचे आ गिरा. इससे 7 बच्चे घायल हो गए. परिजन और पुलिस बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. यहां से एक बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य बच्चों का उपचार जिला अस्पताल में ही चल रहा है.
पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे, जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल जाना. सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि दशहरा मेला में एक झूला क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें कई बच्चों को चोट आई. डीएम ने सीएमओ और मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल को समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं. झूला संचालक के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें : अमरोहा में दो ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद लगी आग; चालक जिंदा जला, देखें VIDEO