ETV Bharat / state

महिला के अधजले शव के टुकड़े मिले, पोटली में समेटने पड़े अवशेष, हत्या का मामला दर्ज - BURNT BODY OF A WOMAN FOUND

राजसमंद के देवगढ़ थाना क्षेत्र में महिला की अधजली लाश मिली है. महिला के पति की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

Deceased Woman
मृतक महिला (ETV Bharat Rajsamand)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 1, 2025 at 7:13 PM IST

3 Min Read

राजसमंद: जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के मंडावर ग्राम पंचायत में डूंगातो की गुआर के एक बाड़े में रविवार को महिला की अधजली लाश के टुकड़े मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने पोटली में शव के अवशेष संग्रहित किए. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया. अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक ने घटनास्थल का मुआयना किया. महिला के पति की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी. राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी भी दोपहर बाद मौके पर पहुंचे.

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक ने बताया कि मंडावर पंचायत के डूंगातो की गुआर निवासी सोहनी देवी (70) पत्नी शेरसिंह रावत की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. उसका शव पास ही मनोहरसिंह रावत के बाड़े में शव के अवशेष मिले. शव के ज्यादातर हिस्से आग से जल गए और कुछ अवशेष रहे थे, उन्हें खड्‌डा खोदकर गाढ़ा गया था. सूचना पर देवगढ़ थाना प्रभारी अनिल विश्नोई मय जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंच गए. साथ ही शव के अवशेष की पोटली को देवगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी में रखवा दिए. एफएसएल और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य जुटाए. पुलिस मामले को लेकर जांच और पूछताछ में जुटी है.

पढ़ें: अधजले शव मामले में पुलिस का खुलासा...पत्नी ने पति की हत्या कर शव को दो दिनों तक बेड में छुपाए रखा - अलवर न्यूज

इस तरह मिले मौके के हालात: मनोहरसिंह के बाड़े में अधजला शव टुकड़ों में मिला. एक हाथ का अवशेष था, जबकि पैर नहीं मिले. शरीर भी पूरी तरह से जल चुका था. कुछ हडि्डयों के अवशेष मिले, जिन्हें पोटली में बांधा गया. थोड़ी राख की ढेर थी, जबकि एक छोटे खड्‌डे में शव के अवशेष दफनाए हुए थे. घटना शनिवार दोपहर बात की है. शनिवार रात में ग्रामीणों ने थाने में सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची. रविवार अल सुबह शव के अवशेष की पोटली देवगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दी.

पढ़ें: झुंझुनू : अधजले शव की शिनाख्त तो हुई लेकिन हत्या की गुत्थी अभी तक अनसुलझी - पुलिस

पति ने मां बेटे पर जताई हत्या की आशंका: सोहनी देवी की मौत पर उसके पति शेरसिंह रावत ने देवगढ़ थाने में रिपोर्ट दी. इसमें बताया कि वह रोज की तरह शनिवार को नरेगा कार्य करने गया और दोपहर को आने के बाद पत्नी के साथ खाना खाया. फिर वह घर पर सो गया, जबकि पत्नी रोजमर्रा के काम में जुटी रही. फिर रात करीब साढ़े 7 बजे वह बड़े भाई हेमसिंह के घर खाना खा रहा था, तभी मनोहरसिंह दौड़कर आया और बाड़े में लेकर गया. जहां एक हाथ खड्‌डे से बाहर निकला हुआ था. खुदाई करने पर एक हाथ, कुछ हडि्डयां निकलीं, जिसमें दो चूड़ी, एक कड़ा मिला, जिससे अधजले शव के अवशेष की पहचान शेरसिंह की पत्नी सोहनी देवी के रूप में हुई. इस पर शेरसिंह ने मनोहरसिंह, उसकी मां शायरी देवी पर हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दी.

राजसमंद: जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के मंडावर ग्राम पंचायत में डूंगातो की गुआर के एक बाड़े में रविवार को महिला की अधजली लाश के टुकड़े मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने पोटली में शव के अवशेष संग्रहित किए. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया. अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक ने घटनास्थल का मुआयना किया. महिला के पति की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी. राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी भी दोपहर बाद मौके पर पहुंचे.

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक ने बताया कि मंडावर पंचायत के डूंगातो की गुआर निवासी सोहनी देवी (70) पत्नी शेरसिंह रावत की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. उसका शव पास ही मनोहरसिंह रावत के बाड़े में शव के अवशेष मिले. शव के ज्यादातर हिस्से आग से जल गए और कुछ अवशेष रहे थे, उन्हें खड्‌डा खोदकर गाढ़ा गया था. सूचना पर देवगढ़ थाना प्रभारी अनिल विश्नोई मय जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंच गए. साथ ही शव के अवशेष की पोटली को देवगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी में रखवा दिए. एफएसएल और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य जुटाए. पुलिस मामले को लेकर जांच और पूछताछ में जुटी है.

पढ़ें: अधजले शव मामले में पुलिस का खुलासा...पत्नी ने पति की हत्या कर शव को दो दिनों तक बेड में छुपाए रखा - अलवर न्यूज

इस तरह मिले मौके के हालात: मनोहरसिंह के बाड़े में अधजला शव टुकड़ों में मिला. एक हाथ का अवशेष था, जबकि पैर नहीं मिले. शरीर भी पूरी तरह से जल चुका था. कुछ हडि्डयों के अवशेष मिले, जिन्हें पोटली में बांधा गया. थोड़ी राख की ढेर थी, जबकि एक छोटे खड्‌डे में शव के अवशेष दफनाए हुए थे. घटना शनिवार दोपहर बात की है. शनिवार रात में ग्रामीणों ने थाने में सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची. रविवार अल सुबह शव के अवशेष की पोटली देवगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दी.

पढ़ें: झुंझुनू : अधजले शव की शिनाख्त तो हुई लेकिन हत्या की गुत्थी अभी तक अनसुलझी - पुलिस

पति ने मां बेटे पर जताई हत्या की आशंका: सोहनी देवी की मौत पर उसके पति शेरसिंह रावत ने देवगढ़ थाने में रिपोर्ट दी. इसमें बताया कि वह रोज की तरह शनिवार को नरेगा कार्य करने गया और दोपहर को आने के बाद पत्नी के साथ खाना खाया. फिर वह घर पर सो गया, जबकि पत्नी रोजमर्रा के काम में जुटी रही. फिर रात करीब साढ़े 7 बजे वह बड़े भाई हेमसिंह के घर खाना खा रहा था, तभी मनोहरसिंह दौड़कर आया और बाड़े में लेकर गया. जहां एक हाथ खड्‌डे से बाहर निकला हुआ था. खुदाई करने पर एक हाथ, कुछ हडि्डयां निकलीं, जिसमें दो चूड़ी, एक कड़ा मिला, जिससे अधजले शव के अवशेष की पहचान शेरसिंह की पत्नी सोहनी देवी के रूप में हुई. इस पर शेरसिंह ने मनोहरसिंह, उसकी मां शायरी देवी पर हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.