ETV Bharat / state

पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, गंभीर घायल को किया उदयपुर रेफर - BIKER DIED IN ACCIDENT

राजसमंद में चारभुजा भटेवर हाइवे पर पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई. हादस में बाइक सवार की मौत हो गई.

Pickup crashed in accident
हादसे में दुर्घटनाग्रस्त पिकअप (ETV Bharat Rajsamand)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 12, 2025 at 4:52 PM IST

2 Min Read

राजसमंद: चारभुजा भटेवर हाइवे 162 के केलवाड़ा बाइपास पर शनिवार दोपहर को एक बेकाबू पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया. पिकअप में सवार पांच घायलों का केलवाड़ा अस्पताल में उपचार जारी है. हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार एक युवक 8 से 10 फीट हवा में उछलकर धड़ाम से सड़क पर गिरा, जिससे मौके पर ही मौत हो गई.

केलवाड़ा थाना प्रभारी विशाल गवारिया ने बताया कि केलवाड़ा में हाइवे पर तलादरी क्रॉसिंग के पास बाइक सवार आ रहा था, जबकि पिकअप उदयपुर से मजेरा की तरफ जा रही थी. इसी दौरान अचानक बाइक हाइवे पर आ गई और पिकअप तेज रफ्तार में होने से नियंत्रित नहीं हो पाई. इससे पिकअप की बाइक से टक्कर हो गई. हादसे में गुंदी का भीलवाड़ा निवासी शिवलाल (30) पुत्र हजारीराम भील की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तलादरी निवासी पुराराम पुत्र रूपाराम गमेती गंभीर घायल हो गया. घायल को केलवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, सिर फटने से मौके पर दर्दनाक मौत - BIKER DIED IN ROAD ACCIDENT

उन्होंने बताया कि पिकअप में डीजे साउंड सिस्टम भरा हुआ था, जो उदयपुर की तरफ से आ रहा था. तेज ब्रेक लगाने से पिकअप भी पलट गई, जिससे फूलचंद झाड़ोल, रोशन लाल बडगांव, दिनेश बडगांव, नारायण उदयपुर और सुनील उदयपुर घायल हो गए, जिनका केलवाड़ा अस्पताल में उपचार जारी है. पुलिस ने घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल करवाई. पुलिस ने दुर्घटना का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें: उदयपुर में भीषण सड़क हादसा: पांच लोगों की मौत, डंपर ने मारी कार को टक्कर - हादसे में 5 की मौत

नए हाइवे पर आए दिन हादसे, लोगों में आक्रोश: चारभुजा से भटेवर तक निर्माणाधीन हाइवे 162 में तकनीकी खामियों को लेकर लोगों ने सवाल उठाते हुए आक्रोश व्यक्त किया. पिछले दिनों चारभुजा के पास रिछेड़ में भी ऐसा ही हादसा हुआ, जबकि ओलादर के पास वन तलाई के पास राशन से भरा ट्रक खाई में उतर गया था. हाइवे जाम होने पर थाना प्रभारी विशाल गवारिया मय जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने के लिए समझाइश की.

राजसमंद: चारभुजा भटेवर हाइवे 162 के केलवाड़ा बाइपास पर शनिवार दोपहर को एक बेकाबू पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया. पिकअप में सवार पांच घायलों का केलवाड़ा अस्पताल में उपचार जारी है. हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार एक युवक 8 से 10 फीट हवा में उछलकर धड़ाम से सड़क पर गिरा, जिससे मौके पर ही मौत हो गई.

केलवाड़ा थाना प्रभारी विशाल गवारिया ने बताया कि केलवाड़ा में हाइवे पर तलादरी क्रॉसिंग के पास बाइक सवार आ रहा था, जबकि पिकअप उदयपुर से मजेरा की तरफ जा रही थी. इसी दौरान अचानक बाइक हाइवे पर आ गई और पिकअप तेज रफ्तार में होने से नियंत्रित नहीं हो पाई. इससे पिकअप की बाइक से टक्कर हो गई. हादसे में गुंदी का भीलवाड़ा निवासी शिवलाल (30) पुत्र हजारीराम भील की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तलादरी निवासी पुराराम पुत्र रूपाराम गमेती गंभीर घायल हो गया. घायल को केलवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, सिर फटने से मौके पर दर्दनाक मौत - BIKER DIED IN ROAD ACCIDENT

उन्होंने बताया कि पिकअप में डीजे साउंड सिस्टम भरा हुआ था, जो उदयपुर की तरफ से आ रहा था. तेज ब्रेक लगाने से पिकअप भी पलट गई, जिससे फूलचंद झाड़ोल, रोशन लाल बडगांव, दिनेश बडगांव, नारायण उदयपुर और सुनील उदयपुर घायल हो गए, जिनका केलवाड़ा अस्पताल में उपचार जारी है. पुलिस ने घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल करवाई. पुलिस ने दुर्घटना का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें: उदयपुर में भीषण सड़क हादसा: पांच लोगों की मौत, डंपर ने मारी कार को टक्कर - हादसे में 5 की मौत

नए हाइवे पर आए दिन हादसे, लोगों में आक्रोश: चारभुजा से भटेवर तक निर्माणाधीन हाइवे 162 में तकनीकी खामियों को लेकर लोगों ने सवाल उठाते हुए आक्रोश व्यक्त किया. पिछले दिनों चारभुजा के पास रिछेड़ में भी ऐसा ही हादसा हुआ, जबकि ओलादर के पास वन तलाई के पास राशन से भरा ट्रक खाई में उतर गया था. हाइवे जाम होने पर थाना प्रभारी विशाल गवारिया मय जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने के लिए समझाइश की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.