ETV Bharat / state

गाड़ी में भरवाया पेट्रोल, पैसे मांगने पर सेल्समैन की सिर में मारी गोली, मौत - MURDER IN NARAINA

नरैना में पंपकर्मी को पेट्रोल के पैसे मांगने पर दो बदमाशों ने गोली मार दी. सिर में गोली लगने से सेल्समैन की मौत हो गई.

Deceased Shaitan Singh Khatana
मृतक शैतान सिंह खटाना (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 11, 2025 at 10:25 AM IST

2 Min Read

जयपुर: जिले के नरैना थाना इलाके के मरवा गांव में दो बदमाशों ने मंगलवार रात शाकंभरी किसान सेवा केन्द्र पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर नरैना व आसपास के थानों की पुलिस ने नाकाबंदी कराई, लेकिन हमलावरों का सुराग नहीं लगा. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की पहचान में जुटी है. सेल्समैन की हत्या से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने नरैना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर प्रदर्शन किया. पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत कराया.

नरैना थानाधिकारी धर्म सिंह गुर्जर ने बताया कि मंगलवार रात काले रंग की एसयूवी से आए दो लोगों ने पंप पर पेट्रोल भराया. पंप के सेल्समैन मोरड़ी खुर्द निवासी शैतान सिंह खटाना (23) पुत्र नारायण सिंह खटाना ने पैसे मांगे तो बदमाशों ने गाली-गलौच की व पिस्टल तान दी. विरोध करने पर एक बदमाश ने सेल्समैन शैतान के सिर में गोली मार दी. गोली लगने के बाद शैतान अचेत होकर गिर गया. इसके बाद बदमाश तेज गति से गाड़ी लेकर फरार हो गए. घायल सेल्समैन को नरैना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

पढ़ें : हनुमानगढ़ में अपराध की दो वारदात: होटल व्यापारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, हेड कांस्टेबल से धक्कामुक्की व बदसलूकी

सूचना मिलते ही नरैना थानाधिकारी धर्म सिंह गुर्जर मौके पर पहुंचे और आसपास नाकाबंदी कराई. सांभरलेक सीओ अनुपम मिश्रा भी राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय और पेट्रोल पंप पर पहुंचे व जानकारी ली. विशेष टीम बनाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है. परिजन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज चेक करने के लिए पंपकर्मियों को बोला तो पता चला कि कैमरे बंद हैं. ऐसे में लोगों में पंप संचालक के खिलाफ अस्पताल में गुस्सा फूट पड़ा. देर रात तक बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल में एकत्र हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि शैतान दो बहनों का इकलौता भाई था.

पैसे देने की बात पर बहस: पेट्रोल पंप मलिक दातार सिंह ने बताया कि मंगलवार रात कार सवार दो लोगों ने पेट्रोल भरवाने के बाद पैसे को लेकर सेल्समैन शैतान से बहस करने लगे. पेट्रोल के पैसे नहीं दिए और पिस्तौल निकाल कर सेल्समैन के सिर पर गोली मार दी. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई.

जयपुर: जिले के नरैना थाना इलाके के मरवा गांव में दो बदमाशों ने मंगलवार रात शाकंभरी किसान सेवा केन्द्र पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर नरैना व आसपास के थानों की पुलिस ने नाकाबंदी कराई, लेकिन हमलावरों का सुराग नहीं लगा. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की पहचान में जुटी है. सेल्समैन की हत्या से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने नरैना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर प्रदर्शन किया. पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत कराया.

नरैना थानाधिकारी धर्म सिंह गुर्जर ने बताया कि मंगलवार रात काले रंग की एसयूवी से आए दो लोगों ने पंप पर पेट्रोल भराया. पंप के सेल्समैन मोरड़ी खुर्द निवासी शैतान सिंह खटाना (23) पुत्र नारायण सिंह खटाना ने पैसे मांगे तो बदमाशों ने गाली-गलौच की व पिस्टल तान दी. विरोध करने पर एक बदमाश ने सेल्समैन शैतान के सिर में गोली मार दी. गोली लगने के बाद शैतान अचेत होकर गिर गया. इसके बाद बदमाश तेज गति से गाड़ी लेकर फरार हो गए. घायल सेल्समैन को नरैना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

पढ़ें : हनुमानगढ़ में अपराध की दो वारदात: होटल व्यापारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, हेड कांस्टेबल से धक्कामुक्की व बदसलूकी

सूचना मिलते ही नरैना थानाधिकारी धर्म सिंह गुर्जर मौके पर पहुंचे और आसपास नाकाबंदी कराई. सांभरलेक सीओ अनुपम मिश्रा भी राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय और पेट्रोल पंप पर पहुंचे व जानकारी ली. विशेष टीम बनाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है. परिजन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज चेक करने के लिए पंपकर्मियों को बोला तो पता चला कि कैमरे बंद हैं. ऐसे में लोगों में पंप संचालक के खिलाफ अस्पताल में गुस्सा फूट पड़ा. देर रात तक बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल में एकत्र हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि शैतान दो बहनों का इकलौता भाई था.

पैसे देने की बात पर बहस: पेट्रोल पंप मलिक दातार सिंह ने बताया कि मंगलवार रात कार सवार दो लोगों ने पेट्रोल भरवाने के बाद पैसे को लेकर सेल्समैन शैतान से बहस करने लगे. पेट्रोल के पैसे नहीं दिए और पिस्तौल निकाल कर सेल्समैन के सिर पर गोली मार दी. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.