ETV Bharat / state

धनबाद में धूमधाम से मनाया गया पालतू कुत्ते का बर्थडे, इंसान और जानवर के बीच दिखा अनोखा प्यार - DOG BIRTHDAY CELEBRATION

धनबाद में एक पालतू कुत्ते का धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने मिलकर कुत्ते के लिए केक भी काटा.

Dog Birthday celebration
पालतू कुत्ते का बर्थडे (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 3, 2025 at 7:53 PM IST

2 Min Read

धनबाद: इंसान और जानवरों के बीच प्यार पर 'तेरी मेहरबानियां', 'हाथी मेरा साथी' और 'परिवार' जैसी कई हिट फिल्में बनीं. ऐसी फिल्मों को लोगों ने खूब पसंद किया. लेकिन फिल्मों से इतर ऐसी कहानियां असली जिंदगी में भी देखने को मिलती हैं. ऐसा ही एक नजारा धनबाद में भी देखने को मिला.

धनबाद के मनईटांड़ में एक पालतू कुत्ते का जन्मदिन मनाया गया. जन्मदिन के जश्न में परिवार और आस-पड़ोस के लोग भी शामिल हुए. सभी ने केक काटकर कुत्ते को बर्थडे विश किया.

पालतू कुत्ते का बर्थडे (ईटीवी भारत)

दरअसल, धनसार थाना क्षेत्र के मनईटांड़ की रहने वाली प्रिया दत्ता ने अपनी प्यारी कुक्की का तीसरा जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया. उन्होंने अपने पालतू कुत्ते कुक्की का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया. जन्मदिन के मौके पर कुत्ते का बर्थडे पोस्टर लगाया गया. कुक्की को सजाकर तैयार किया गया. उसे गोद में उठाकर सबके सामने केक काटा गया. इस दौरान सभी ने हैप्पी बर्थडे बोलकर कुक्की के प्रति अपने प्यार का इजहार किया.

प्रिया ने बताया कि उन्होंने बड़े प्यार से उसका नाम कुक्की रखा था. इस बार वह उसका तीसरा जन्मदिन मना रही है. कुक्की का जन्मदिन मनाने के लिए आस-पड़ोस के कई लोग आए हैं. प्रिया दत्ता को अपने पालतू कुत्ते कुक्की से बेहद प्यार है और यही वजह है कि पिछले तीन सालों से वह इंसानों की बर्थडे पार्टियों की तरह ही कुक्की का जन्मदिन मनाती आ रही हैं.

आज प्रिया और उनके कुत्ते के बीच एक गहरा रिश्ता बन गया है. प्रिया अपने कुत्ते कुक्की से बेहद प्यार करती हैं. उन्होंने बताया कि जन्मदिन की तैयारियां एक हफ्ते पहले से चल रही थीं.

यह भी पढ़ें:

जानवरों के प्रति ऐसा प्रेम, कर दिया अपनी खुशियों का भी त्याग, जानिए कैसे एक हादसे ने रूबी को बना दिया डॉग लवर

पशु प्रेमी नंदनी ने मनाया फीमेल डॉग एंजेल का जन्मदिन, शानदार पार्टी में शामिल हुए 150 लोग

कुत्ते ने क्या किया ऐसा कि मालिक ने उसे किया बेघर

धनबाद: इंसान और जानवरों के बीच प्यार पर 'तेरी मेहरबानियां', 'हाथी मेरा साथी' और 'परिवार' जैसी कई हिट फिल्में बनीं. ऐसी फिल्मों को लोगों ने खूब पसंद किया. लेकिन फिल्मों से इतर ऐसी कहानियां असली जिंदगी में भी देखने को मिलती हैं. ऐसा ही एक नजारा धनबाद में भी देखने को मिला.

धनबाद के मनईटांड़ में एक पालतू कुत्ते का जन्मदिन मनाया गया. जन्मदिन के जश्न में परिवार और आस-पड़ोस के लोग भी शामिल हुए. सभी ने केक काटकर कुत्ते को बर्थडे विश किया.

पालतू कुत्ते का बर्थडे (ईटीवी भारत)

दरअसल, धनसार थाना क्षेत्र के मनईटांड़ की रहने वाली प्रिया दत्ता ने अपनी प्यारी कुक्की का तीसरा जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया. उन्होंने अपने पालतू कुत्ते कुक्की का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया. जन्मदिन के मौके पर कुत्ते का बर्थडे पोस्टर लगाया गया. कुक्की को सजाकर तैयार किया गया. उसे गोद में उठाकर सबके सामने केक काटा गया. इस दौरान सभी ने हैप्पी बर्थडे बोलकर कुक्की के प्रति अपने प्यार का इजहार किया.

प्रिया ने बताया कि उन्होंने बड़े प्यार से उसका नाम कुक्की रखा था. इस बार वह उसका तीसरा जन्मदिन मना रही है. कुक्की का जन्मदिन मनाने के लिए आस-पड़ोस के कई लोग आए हैं. प्रिया दत्ता को अपने पालतू कुत्ते कुक्की से बेहद प्यार है और यही वजह है कि पिछले तीन सालों से वह इंसानों की बर्थडे पार्टियों की तरह ही कुक्की का जन्मदिन मनाती आ रही हैं.

आज प्रिया और उनके कुत्ते के बीच एक गहरा रिश्ता बन गया है. प्रिया अपने कुत्ते कुक्की से बेहद प्यार करती हैं. उन्होंने बताया कि जन्मदिन की तैयारियां एक हफ्ते पहले से चल रही थीं.

यह भी पढ़ें:

जानवरों के प्रति ऐसा प्रेम, कर दिया अपनी खुशियों का भी त्याग, जानिए कैसे एक हादसे ने रूबी को बना दिया डॉग लवर

पशु प्रेमी नंदनी ने मनाया फीमेल डॉग एंजेल का जन्मदिन, शानदार पार्टी में शामिल हुए 150 लोग

कुत्ते ने क्या किया ऐसा कि मालिक ने उसे किया बेघर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.