धनबाद: इंसान और जानवरों के बीच प्यार पर 'तेरी मेहरबानियां', 'हाथी मेरा साथी' और 'परिवार' जैसी कई हिट फिल्में बनीं. ऐसी फिल्मों को लोगों ने खूब पसंद किया. लेकिन फिल्मों से इतर ऐसी कहानियां असली जिंदगी में भी देखने को मिलती हैं. ऐसा ही एक नजारा धनबाद में भी देखने को मिला.
धनबाद के मनईटांड़ में एक पालतू कुत्ते का जन्मदिन मनाया गया. जन्मदिन के जश्न में परिवार और आस-पड़ोस के लोग भी शामिल हुए. सभी ने केक काटकर कुत्ते को बर्थडे विश किया.
दरअसल, धनसार थाना क्षेत्र के मनईटांड़ की रहने वाली प्रिया दत्ता ने अपनी प्यारी कुक्की का तीसरा जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया. उन्होंने अपने पालतू कुत्ते कुक्की का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया. जन्मदिन के मौके पर कुत्ते का बर्थडे पोस्टर लगाया गया. कुक्की को सजाकर तैयार किया गया. उसे गोद में उठाकर सबके सामने केक काटा गया. इस दौरान सभी ने हैप्पी बर्थडे बोलकर कुक्की के प्रति अपने प्यार का इजहार किया.
प्रिया ने बताया कि उन्होंने बड़े प्यार से उसका नाम कुक्की रखा था. इस बार वह उसका तीसरा जन्मदिन मना रही है. कुक्की का जन्मदिन मनाने के लिए आस-पड़ोस के कई लोग आए हैं. प्रिया दत्ता को अपने पालतू कुत्ते कुक्की से बेहद प्यार है और यही वजह है कि पिछले तीन सालों से वह इंसानों की बर्थडे पार्टियों की तरह ही कुक्की का जन्मदिन मनाती आ रही हैं.
आज प्रिया और उनके कुत्ते के बीच एक गहरा रिश्ता बन गया है. प्रिया अपने कुत्ते कुक्की से बेहद प्यार करती हैं. उन्होंने बताया कि जन्मदिन की तैयारियां एक हफ्ते पहले से चल रही थीं.
यह भी पढ़ें:
पशु प्रेमी नंदनी ने मनाया फीमेल डॉग एंजेल का जन्मदिन, शानदार पार्टी में शामिल हुए 150 लोग