ETV Bharat / state

पोकलैंड मशीन से कुचलकर व्यक्ति की हत्या, ऑपरेटर फरार, परिजनों ने नेशनल हाईवे किया जाम - PERSON DIED IN PAURI

पौड़ी गढ़वाल के गुमखाल में पोकलैंड मशीन से व्यक्ति की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद मशीन ऑपरेटन फरार है.

PERSON DIED IN PAURI
पोकलैंड मशीन से कुचलकर व्यक्ति की मौत (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 8, 2025 at 7:24 PM IST

Updated : June 8, 2025 at 7:42 PM IST

2 Min Read

पौड़ी गढ़वाल: राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर गुमखाल और सतपुली के पास पोकलैंड मशीन के ऑपरेटर ने मशीन के बकेट से एक युवक की हत्या कर दी. मामला शनिवार देर रात का है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद मशीन ऑपरेटर फरार है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, डांडामंडी निवासी 31 वर्षीय सुमन देवरानी अपने दोस्त के साथ कार से सतपुली की ओर जा रहा था. रास्ते में सतपुली मल्ली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर चौड़ीकरण का कार्य हो रहा था. तभी पोकलैंड मशीन को रोकने के लिए सुमन और मशीन ऑपरेटर के बीच कहासुनी हो गई. जिस पर आग बबूला होकर पोकलैंड मशीन ऑपरेटर ने मशीन के बकेट से युवक की कूचलकर हत्या कर दी. घटना के बाद मशीन ऑपरेटर फरार हो गया. सुमन के साथी ने घटना की सूचना सतपुली थाने को दी.

पोकलैंड मशीन से कुचलकर व्यक्ति की मौत (ETV Bharat)

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. वहीं घटना से गुस्साए परिजनों ने बेस हॉस्पिटल कोटद्वार पहुंचकर जमकर हंगामा काटा और राष्ट्रीय राजमार्ग 534 को अस्पताल के बाहर कुछ समय के लिए जाम भी किया. इस दौरान परिजनों की पुलिस के साथ कहासुनी भी हुई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया.

वहीं पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही पोकलैंड ऑपरेटर को गिरफ्तार कर हर एंगल से मामले पर जांच की जाएगी. परिजनों ने बताया कि सुमन देवरानी शादी में फोटोग्राफी का काम करता था.

एसडीएम लैंसडाउन ने बताया कि घटना को लेकर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. सीओ पौड़ी ने कहा कि देर रात हुई हत्या की घटना के बाद फॉरेंसिक टीम सतपुली पहुंच गई है. घटना से संबंधित सबूत जुटाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

पौड़ी गढ़वाल: राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर गुमखाल और सतपुली के पास पोकलैंड मशीन के ऑपरेटर ने मशीन के बकेट से एक युवक की हत्या कर दी. मामला शनिवार देर रात का है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद मशीन ऑपरेटर फरार है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, डांडामंडी निवासी 31 वर्षीय सुमन देवरानी अपने दोस्त के साथ कार से सतपुली की ओर जा रहा था. रास्ते में सतपुली मल्ली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर चौड़ीकरण का कार्य हो रहा था. तभी पोकलैंड मशीन को रोकने के लिए सुमन और मशीन ऑपरेटर के बीच कहासुनी हो गई. जिस पर आग बबूला होकर पोकलैंड मशीन ऑपरेटर ने मशीन के बकेट से युवक की कूचलकर हत्या कर दी. घटना के बाद मशीन ऑपरेटर फरार हो गया. सुमन के साथी ने घटना की सूचना सतपुली थाने को दी.

पोकलैंड मशीन से कुचलकर व्यक्ति की मौत (ETV Bharat)

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. वहीं घटना से गुस्साए परिजनों ने बेस हॉस्पिटल कोटद्वार पहुंचकर जमकर हंगामा काटा और राष्ट्रीय राजमार्ग 534 को अस्पताल के बाहर कुछ समय के लिए जाम भी किया. इस दौरान परिजनों की पुलिस के साथ कहासुनी भी हुई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया.

वहीं पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही पोकलैंड ऑपरेटर को गिरफ्तार कर हर एंगल से मामले पर जांच की जाएगी. परिजनों ने बताया कि सुमन देवरानी शादी में फोटोग्राफी का काम करता था.

एसडीएम लैंसडाउन ने बताया कि घटना को लेकर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. सीओ पौड़ी ने कहा कि देर रात हुई हत्या की घटना के बाद फॉरेंसिक टीम सतपुली पहुंच गई है. घटना से संबंधित सबूत जुटाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : June 8, 2025 at 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.