ETV Bharat / state

अब बनारस के गंगा घाट पर कार्यक्रम के लिए लेनी होगी अनमुति, जानिए कितना है किराया और प्रक्रिया? - PERMISSION FOR PROGRAM IN BANARAS

आयोजक घर बैठे ही स्मार्ट काशी मोबाइल ऐप से कर सकेंगे बुकिंग, इसके बाद ही मिलेगी कार्यक्रम को अनुमति

गंगा घाट
गंगा घाट (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : March 24, 2025 at 11:06 PM IST

2 Min Read

वाराणसी: काशी के गंगा घाट में पर अब सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रम करना आसान नहीं होगा. अभी तक बिना किसी अनुमति के कार्यक्रम हो जाते थे, लेकिन अब वाराणसी नगर निगम ने अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए बाकायदा एक एप भी जारी किया है, जिसमें ऑनलाइन अप्लाई करके निश्चित वर्ग मीटर के आधार पर रेट के जरिए अनुमति ले सकते हैं.

वाराणसी नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम सीमा में आने वाले घाटों पर किसी भी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक, अन्य कार्यक्रमों का आयोजन के लिए आयोजकों को भौतिक रूप से आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. नगर निगम इस सम्बन्ध में एक अनूठी पहल की है. जिसके तहत आयोजक कहीं से भी स्मार्ट काशी मोबाइल ऐप के माध्यम से घाटों पर धार्मिक, सामाजिक और अन्य कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकेंगे.

संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि आयोजकों को कार्यक्रम से 15 दिन पूर्व आवेदन करना अनिवार्य होगा. स्मार्ट काशी मोबाइल ऐप के माध्यम से ही आयोजकों को घाट पर चयनित स्थल के फोटोग्राफ, आयोजक का आधार आदि विवरण अपलोड करने और निर्धारित शुल्क 880 प्रति वर्ग मीटर के भुगतान के बाद सम्बन्धित जोनल अधिकारी के परीक्षण एवं रिपोर्ट के आधार पर बुकिंग की अनुमति प्रभारी अधिकारी राजस्व के स्तर से जारी किया जायेगा. इसे आयोजक अपने मोबाइल ऐप के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे.
उन्होंने बताया कि नगर निगम के स्तर से यह प्रक्रिया अन्तिम चरण में है. जिसका प्रस्तुतीकरण मेसर्स सिविक साल्यूशन्स के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया है. यह सुविधा एक सप्ताह के भीतर नगर निगम की तरफ से चालू कर दी जायेगी.

वाराणसी: काशी के गंगा घाट में पर अब सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रम करना आसान नहीं होगा. अभी तक बिना किसी अनुमति के कार्यक्रम हो जाते थे, लेकिन अब वाराणसी नगर निगम ने अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए बाकायदा एक एप भी जारी किया है, जिसमें ऑनलाइन अप्लाई करके निश्चित वर्ग मीटर के आधार पर रेट के जरिए अनुमति ले सकते हैं.

वाराणसी नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम सीमा में आने वाले घाटों पर किसी भी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक, अन्य कार्यक्रमों का आयोजन के लिए आयोजकों को भौतिक रूप से आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. नगर निगम इस सम्बन्ध में एक अनूठी पहल की है. जिसके तहत आयोजक कहीं से भी स्मार्ट काशी मोबाइल ऐप के माध्यम से घाटों पर धार्मिक, सामाजिक और अन्य कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकेंगे.

संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि आयोजकों को कार्यक्रम से 15 दिन पूर्व आवेदन करना अनिवार्य होगा. स्मार्ट काशी मोबाइल ऐप के माध्यम से ही आयोजकों को घाट पर चयनित स्थल के फोटोग्राफ, आयोजक का आधार आदि विवरण अपलोड करने और निर्धारित शुल्क 880 प्रति वर्ग मीटर के भुगतान के बाद सम्बन्धित जोनल अधिकारी के परीक्षण एवं रिपोर्ट के आधार पर बुकिंग की अनुमति प्रभारी अधिकारी राजस्व के स्तर से जारी किया जायेगा. इसे आयोजक अपने मोबाइल ऐप के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे.
उन्होंने बताया कि नगर निगम के स्तर से यह प्रक्रिया अन्तिम चरण में है. जिसका प्रस्तुतीकरण मेसर्स सिविक साल्यूशन्स के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया है. यह सुविधा एक सप्ताह के भीतर नगर निगम की तरफ से चालू कर दी जायेगी.

इसे भी पढ़ें-महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर फ्री बनाने के लिए बनारस में चलेगा निर्मल अभियान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.