ETV Bharat / state

खुशखबरी! झाझरा की झंझट से मुक्ति, देहरादून आरटीओ ऑफिस में शुरू हुआ परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट - DEHRADUN PERMANENT DRIVING LICENSE

आरटीओ कार्यालय में दुपहिया डीएल का टेस्ट देने के लिए आवेदक को हेलमेट भी अपने साथ लाना होगा

DEHRADUN PERMANENT DRIVING LICENSE
देहरादून आरटीओ ऑफिस में शुरू हुआ परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 9, 2025 at 2:47 PM IST

3 Min Read

देहरादून: आज से दुपहिया के परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट देने इंस्टीट्यूट आफ ड्राइविंग एंड ट्रेनिंग रिसर्च (आइडीटीआर) झाझरा में नहीं जाना पड़ेगा. परिवहन विभाग ने इसके लिए आरटीओ कार्यालय देहरादून परिसर में ड्राइविंग ट्रैक तैयार हो गया है, जोकि आज से आरटीओ कार्यालय में शुरू कर दिया गया है. जिस तरह से आज से आरटीओ कार्यालय में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट शुरू हुआ है तो आज टेस्ट देने लिए एक भी आवेदक नहीं आया है. आरटीओ विभाग का मानना है कि धीरे-धीरे लोगो को जानकारी मिलेगी तो आरटीओ कार्यालय में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट देने आयेंगे.

दरअसल, वर्तमान में डीएल के लिए लर्निंग लाइसेंस का टेस्ट आरटीओ कार्यालय में कंप्यूटर पर बहुविकल्पीय सवालों के जवाब देकर होता है. उसके बाद परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट देने आइडीटीआर झाझरा करीब शहर से 20 किमी जाने के लिए लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. खासकर महिला, युवतियों,बुजुर्गों ओर नान-गियर वाहन का लाइसेंस बनाने वाले 16 से 18 साल तक की आयु के बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. शहर से दूर होने के कारण बुजुर्गों, महिलाओं और ऐसे में आरटीओ ने प्रस्ताव बनाया था कि दुपहिया लाइसेंस बनाने वालों को झाझरा जाने से राहत दे दी जाए. आरटीओ प्रस्ताव को मुख्यालय से स्वीकृति मिल गई है. साथ ही दुपहिया के परमानेंट डीएल टेस्ट की आनलाइन फीस 900 रुपये है. आइडीटीआर में सेवा शुल्क के तौर पर 118 रुपये अलग लिए जाते हैं. अब जब टेस्ट आइडीटीआर में होगा ही नहीं तो यह सेवा शुल्क भी नहीं देना होगा.

देहरादून आरटीओ ऑफिस में शुरू हुआ परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट (ETV BHARAT)

आज से शुरू हुए आरटीओ कार्यालय में दुपहिया डीएल का टेस्ट देने के लिए आवेदक को हेलमेट भी अपने साथ लाना होगा. आवेदक दुपहिया चलाना भली भांति जानता हो, ड्राइविंग ट्रैक पर टेस्ट के दौरान केवल एक बार ही मौका मिलेगा. यदि इस दौरान पांव फर्श पर रख दिया तो आवेदक फेल माना जाएगा. साथ ही आवेदकों से अपील की है कि वह किसी बाहरी व्यक्ति के चक्कर में न पड़ें. खुद सारथी साफ्टवेयर पर आवेदन आनलाइन करें या कामन सर्विस सेंटर पर 30 रुपये शुल्क देकर आवेदन करा लें. टेस्ट देने से पूर्व आवेदक को बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट भी देना होगा. साथ ही आरटीओ कार्यालय परिसर में निर्धारित मानकों के अनुसार ड्राइविंग ट्रैक बना लिया गया है,.अब यहां कैमरों की निगरानी में टेस्ट लिया जा सकता है.

16 से 18 साल के बच्चों को नॉन गेयर दोपहिया वाहनों के परमानेंट लाइसेंस के लिए शहर से 20 किमी दूर झाझरा जाना पड़ता था. झाझरा पहुंचने के बाद अंदर करीब 04 किमी इंस्टीट्यूट आफ ड्राइविंग एंड ट्रेनिंग रिसर्च जाना पड़ता है. साथ ही आवेदक के साथ परिवार के सदस्य को जाना पड़ता था. एक बार जाने के बाद आवेदकों का पूरा दिन लग जाता था, लेकिन अब जिस तरह परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट आरटीओ कार्यालय में शुरू हो गया है तो शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी. लिखित परीक्षा देने आए आवेदक का भी कहना है कि पहले 20 किमी दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब टेस्ट देना आसान हो गया गया.

पढे़ं- उत्तराखंड में अब स्टंट बाइकर्स की खैर नहीं, देहरादून RTO ने तैयार किया प्लान, जानिये क्या है खास

पढे़ं- देहरादून में सड़कों पर उतरेंगे RTO, करेंगे औचक निरीक्षण, डग्गमार वाहनों पर रहेगी नजर

पढे़ं- कुमाऊं में 99 हजार वाहन चालकों ने तोड़े ट्रैफिक नियम, RTO ने जुर्माने और राजस्व से कमाए 553 करोड़ रुपए

देहरादून: आज से दुपहिया के परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट देने इंस्टीट्यूट आफ ड्राइविंग एंड ट्रेनिंग रिसर्च (आइडीटीआर) झाझरा में नहीं जाना पड़ेगा. परिवहन विभाग ने इसके लिए आरटीओ कार्यालय देहरादून परिसर में ड्राइविंग ट्रैक तैयार हो गया है, जोकि आज से आरटीओ कार्यालय में शुरू कर दिया गया है. जिस तरह से आज से आरटीओ कार्यालय में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट शुरू हुआ है तो आज टेस्ट देने लिए एक भी आवेदक नहीं आया है. आरटीओ विभाग का मानना है कि धीरे-धीरे लोगो को जानकारी मिलेगी तो आरटीओ कार्यालय में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट देने आयेंगे.

दरअसल, वर्तमान में डीएल के लिए लर्निंग लाइसेंस का टेस्ट आरटीओ कार्यालय में कंप्यूटर पर बहुविकल्पीय सवालों के जवाब देकर होता है. उसके बाद परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट देने आइडीटीआर झाझरा करीब शहर से 20 किमी जाने के लिए लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. खासकर महिला, युवतियों,बुजुर्गों ओर नान-गियर वाहन का लाइसेंस बनाने वाले 16 से 18 साल तक की आयु के बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. शहर से दूर होने के कारण बुजुर्गों, महिलाओं और ऐसे में आरटीओ ने प्रस्ताव बनाया था कि दुपहिया लाइसेंस बनाने वालों को झाझरा जाने से राहत दे दी जाए. आरटीओ प्रस्ताव को मुख्यालय से स्वीकृति मिल गई है. साथ ही दुपहिया के परमानेंट डीएल टेस्ट की आनलाइन फीस 900 रुपये है. आइडीटीआर में सेवा शुल्क के तौर पर 118 रुपये अलग लिए जाते हैं. अब जब टेस्ट आइडीटीआर में होगा ही नहीं तो यह सेवा शुल्क भी नहीं देना होगा.

देहरादून आरटीओ ऑफिस में शुरू हुआ परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट (ETV BHARAT)

आज से शुरू हुए आरटीओ कार्यालय में दुपहिया डीएल का टेस्ट देने के लिए आवेदक को हेलमेट भी अपने साथ लाना होगा. आवेदक दुपहिया चलाना भली भांति जानता हो, ड्राइविंग ट्रैक पर टेस्ट के दौरान केवल एक बार ही मौका मिलेगा. यदि इस दौरान पांव फर्श पर रख दिया तो आवेदक फेल माना जाएगा. साथ ही आवेदकों से अपील की है कि वह किसी बाहरी व्यक्ति के चक्कर में न पड़ें. खुद सारथी साफ्टवेयर पर आवेदन आनलाइन करें या कामन सर्विस सेंटर पर 30 रुपये शुल्क देकर आवेदन करा लें. टेस्ट देने से पूर्व आवेदक को बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट भी देना होगा. साथ ही आरटीओ कार्यालय परिसर में निर्धारित मानकों के अनुसार ड्राइविंग ट्रैक बना लिया गया है,.अब यहां कैमरों की निगरानी में टेस्ट लिया जा सकता है.

16 से 18 साल के बच्चों को नॉन गेयर दोपहिया वाहनों के परमानेंट लाइसेंस के लिए शहर से 20 किमी दूर झाझरा जाना पड़ता था. झाझरा पहुंचने के बाद अंदर करीब 04 किमी इंस्टीट्यूट आफ ड्राइविंग एंड ट्रेनिंग रिसर्च जाना पड़ता है. साथ ही आवेदक के साथ परिवार के सदस्य को जाना पड़ता था. एक बार जाने के बाद आवेदकों का पूरा दिन लग जाता था, लेकिन अब जिस तरह परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट आरटीओ कार्यालय में शुरू हो गया है तो शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी. लिखित परीक्षा देने आए आवेदक का भी कहना है कि पहले 20 किमी दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब टेस्ट देना आसान हो गया गया.

पढे़ं- उत्तराखंड में अब स्टंट बाइकर्स की खैर नहीं, देहरादून RTO ने तैयार किया प्लान, जानिये क्या है खास

पढे़ं- देहरादून में सड़कों पर उतरेंगे RTO, करेंगे औचक निरीक्षण, डग्गमार वाहनों पर रहेगी नजर

पढे़ं- कुमाऊं में 99 हजार वाहन चालकों ने तोड़े ट्रैफिक नियम, RTO ने जुर्माने और राजस्व से कमाए 553 करोड़ रुपए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.