ETV Bharat / state

दिल्ली में नवरात्रि में मीट शॉप बंद करने की उठी मांग, जानें लोगों ने क्या कहा - DEMAND TO CLOSE MEAT SHOPS

दिल्ली में इन दिनों नवरात्रि में मीट शॉप बंद करने की मांग का मुद्दा गरमाया हुआ है. आइए जानते हैं इसपर लोगों ने क्या कहा.

नवरात्रि के दौरान मीट शॉप बंद रखने की उठी मांग
नवरात्रि के दौरान मीट शॉप बंद रखने की उठी मांग (Source: Representative image, ANI)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : March 27, 2025 at 7:52 PM IST

Updated : March 28, 2025 at 6:37 AM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली में नवरात्रि के दौरान मीट शॉप बंद रखने की मांग उठ रही है. वहीं भाजपा विधायकों ने भी नवरात्रि में दुकान बंद रखने की मांग की है. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने लोगों से बातचीत कर उनकी राय जानी कि उनका इस बारे में क्या कहना है. बातचीत के दौरान ज्यादातर लोगों ने यही कहा कि नवरात्रि में मीट की दुकानें बंद होनी चाहिए. लोगों का कहना है कि नवरात्रि में हिंदू समाज के लोग मीट का सेवन नहीं करते हैं, ऐसे में मीट की दुकानें बंद रखी जानी चाहिए.

वहीं कुछ लोगों की राय इससे अलग भी दिखी. उन्होंने इसे राजनीति प्रोपेगेंडा बताते हुए कहा कि यह बातें कर जरूरी मुद्दे से भटकाया जा रहा है. क्षेत्र में साफ सफाई व अन्य कई गंभीर मुद्दे हैं. इन सब समस्या का समाधान मीट की दुकान बंद करने से नहीं होगा. इसे लेकर रवि गुप्ता नामक स्थानीय निवासी ने कहा कि नवरात्रि में मीट शॉप्स बंद होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लक्ष्मी नगर में ज्यादातर संख्या हिंदुओं की है. ऐसे में मीट की दुकानों को बंद रखी जानी चाहिए. इसे लेकर लोगों को सहयोग करना चाहिए.

लोगों ने रखी अपनी बात (ETV Bharat)

शराब की भी दुकानें बंद हों: उनके अलावा अनिल पुरी नामक व्यक्ति ने कहा कि मीट की दुकानों को बंद करने से कुछ नहीं होगा. इससे देश का कोई सुधार नहीं होने वाला है. आर्थिक सुधार से देश का भला होगा. वहीं राजेंद्र बब्बर ने कहा कि नवरात्रि के दौरान मीट की दुकान बंद होनी चाहिए. इसके अलावा प्रत्येक मंगलवार को भी मीट की दुकान बंद होनी चाहिए. साथ ही इस दौरान शराब की भी दुकानें बंद होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक रवि नेगी बोले- नवरात्र में पूरी दिल्ली में बंद हों मीट की दुकानें, पटपड़गंज में तो...

सदन में उठा मीट की दुकानों का मुद्दा, प्रवेश वर्मा के 'भाई' कहने पर विपक्ष का हंगामा, कुलदीप कुमार-विशेष रवि निष्कासित

नई दिल्ली: दिल्ली में नवरात्रि के दौरान मीट शॉप बंद रखने की मांग उठ रही है. वहीं भाजपा विधायकों ने भी नवरात्रि में दुकान बंद रखने की मांग की है. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने लोगों से बातचीत कर उनकी राय जानी कि उनका इस बारे में क्या कहना है. बातचीत के दौरान ज्यादातर लोगों ने यही कहा कि नवरात्रि में मीट की दुकानें बंद होनी चाहिए. लोगों का कहना है कि नवरात्रि में हिंदू समाज के लोग मीट का सेवन नहीं करते हैं, ऐसे में मीट की दुकानें बंद रखी जानी चाहिए.

वहीं कुछ लोगों की राय इससे अलग भी दिखी. उन्होंने इसे राजनीति प्रोपेगेंडा बताते हुए कहा कि यह बातें कर जरूरी मुद्दे से भटकाया जा रहा है. क्षेत्र में साफ सफाई व अन्य कई गंभीर मुद्दे हैं. इन सब समस्या का समाधान मीट की दुकान बंद करने से नहीं होगा. इसे लेकर रवि गुप्ता नामक स्थानीय निवासी ने कहा कि नवरात्रि में मीट शॉप्स बंद होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लक्ष्मी नगर में ज्यादातर संख्या हिंदुओं की है. ऐसे में मीट की दुकानों को बंद रखी जानी चाहिए. इसे लेकर लोगों को सहयोग करना चाहिए.

लोगों ने रखी अपनी बात (ETV Bharat)

शराब की भी दुकानें बंद हों: उनके अलावा अनिल पुरी नामक व्यक्ति ने कहा कि मीट की दुकानों को बंद करने से कुछ नहीं होगा. इससे देश का कोई सुधार नहीं होने वाला है. आर्थिक सुधार से देश का भला होगा. वहीं राजेंद्र बब्बर ने कहा कि नवरात्रि के दौरान मीट की दुकान बंद होनी चाहिए. इसके अलावा प्रत्येक मंगलवार को भी मीट की दुकान बंद होनी चाहिए. साथ ही इस दौरान शराब की भी दुकानें बंद होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक रवि नेगी बोले- नवरात्र में पूरी दिल्ली में बंद हों मीट की दुकानें, पटपड़गंज में तो...

सदन में उठा मीट की दुकानों का मुद्दा, प्रवेश वर्मा के 'भाई' कहने पर विपक्ष का हंगामा, कुलदीप कुमार-विशेष रवि निष्कासित

Last Updated : March 28, 2025 at 6:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.