गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने गुरुग्राम वासियों के पीने का पानी बंद कर दिया है. इस वाटर शटडाउन के लिए जीएमडीए की तरफ से पहले ही शेड्यूल जारी कर दिया गया था. अब इस शेड्यूल के मुताबिक बताए गए इलाकों की पानी की सप्लाई काट दी गई है.
पाइपलाइन से किया जा रहा कनेक्शन : दरअसल, जीएमडीए ने इस मानसून में पानी की कमी को दूर करने के लिए चंदू वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में 100 एमएलडी का पानी प्लांट शुरू किया है. इस प्लांट का निर्माण पूरा होने के बाद अब इसकी मुख्य पाइपलाइन से कनेक्शन किया जा रहा है. इस काम के लिए जीएमडीए ने पहले ही सोमवार सुबह 11 बजे से 30 घंटे का वाटर शटडाउन अनाउंस कर दिया था. इसके तहत आज सुबह तो लोगों के घरों में पानी पहुंचा, लेकिन शाम को होने वाली पानी की आपूर्ति ठप रहेगी.
इन इलाकों में रहेगा असर : GMDA की प्रवक्ता नेहा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-4, 5, 7, 9, 11, 12 और सेक्टर-81 से 115, दयानंद कॉलोनी, पुराना गुड़गांव, लक्ष्मण विहार और छोटी माता मंदिर बूस्टिंग स्टेशन में पेयजल आपूर्ति मंगलवार शाम 5 बजे तक ठप रहेगी. इसके अलावा धनकोट, चंदू, सेक्टर-10, 33, सेक्टर-37डी, 38 बूस्टिंग स्टेशन, सेक्टर-51 बूस्टिंग स्टेशन के अंतर्गत सेक्टर-42 से 74 और बादशाहपुर में पानी की सप्लाई 12 घंटे तक प्रभावित रहेगी. अधिकारियों ने लोगों से गुजारिश करते हुए कहा है कि पानी का महत्व समझें और फिजूल में पानी की बर्बादी ना करें.


हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा के नूंह में आसमान से गई दुल्हनियां, हेलिकॉप्टर के जरिए धूम-धाम से हुई विदाई
ये भी पढ़ें : सिरसा में 500 रुपए कमाने वाले सैलून संचालक को 37 करोड़ का इनकम टैक्स नोटिस, देखते ही उड़ गए होश
ये भी पढ़ें : हिसार के भाईयों का कमाल, कश्मीर की केसर कमरे में उगाकर हो गए मालामाल
ये भी पढ़ें : मधुमक्खी के ज़हर से बन सकते हैं करोड़पति!, रातों-रात आप ऐसे हो जाएंगे मालामाल