सुकमा/बीजापुर: भालू को रस्सी से बांधकर उसकी पिटाई करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भालू की पिटाई करने के मामले में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में एक पीआईएल भी फाइल की गई है. भालू को पीटे जाने का वीडियो सामने आने के बाद वन मंत्री केदार कश्यप ने इसे जंघन्य अपराध बताया. वन मंत्री ने घटना को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग के आला अफसरों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. वन मंत्री के निर्देश के बाद अफसरों ने तत्काल एक जांच टीम गठित की.
भालू को पीटने वाले गिरफ्तार: भालू को पीटे जाने का वीडियो देखकर मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर ने शक जताया कि ये वीडियो सुकमा इलाके का हो सकता है. अफसरों के निर्देश पर वन विभाग के कर्मचारियों को घटना की जानकारी जुटाने का निर्दश दिया गया. जिसके बाद आवासीय स्कूलों, पोटा केबिन में पढ़ने वाले बच्चों और शिक्षकों की भी जानकारी जुटाई गई जो फॉरेस्ट एरिया में रहते हैं. पुलिस से भी वन विभाग ने घटना की जांच के लिए मदद मांगी.
सरकार ने रखा इनाम: तमाम कोशिशों के बाद भी आरोपी पकड़ में नहीं आए. जिसके बाद वन मंत्री के निर्देश पर घटना की सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित कराई गई. प्रकाशित खबर में बताया गया कि भालू को जख्मी करने वाले की सूचना देने वाले को 10 हजार का इनाम दिया जाएगा. सूचना देने वाले का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा. जांच के क्रम में ये पता चला कि घटना किस्टाराम थाना क्षेत्र का है.
वन्य जीव हमारी अमूल्य संपदा है. इसकी सुरक्षा और संवर्धन की जिम्मेदारी शासन की है. वनों में रहने वाले लोग भी इनकी सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं. भालू के साथ जो क्रूरता भरा काम किया गया है वो दुखद है. दो आरोपियों को इस घटना में गिरफ्तार किया गया है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर विधि सम्मत एक्शन लिया जाएगा: केदार कश्यप, वन मंत्री
गिरफ्त में आए आरोपी: खबर की पुष्टि होने के बाद वन विभाग की टीम डब्बा मरका इलाके के पुट्टपाई पहुंची और आरोपी वंडो भीमा और चंडो देवा को गिरफ्तार करने की कोशिश शुरु की. अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों आरोपी पड़ोसी राज्य तेलंगाना के भद्रकाली और भद्राचलम के बीच जाकर छिप गए. छत्तीसगढ़ वन विभाग की टीम ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तेलंगाना वन विभाग से मदद मांगी. तेलंगाना वन विभाग की मदद से 14 अप्रैल को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद उनको कोर्ट में पेश करने की तैयारी है.