हरिद्वार: गंगा दशहरे के मौके पर गुरुवार पांच जून को हरिद्वार में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ के कारण हरिद्वार शहर के अंदर और हाईवे पर जाम लगा रहा. जाम के कारण पूरा दिन यात्री परेशान रहे. हालांकि पुलिस ने पहले ही ट्रैफिक व्यवस्था के इंतजाम किए थे, लेकिन भीड़ को देखते हुए सभी इंतजाम नाकाफी साबित हुए.
हरिद्वार में जाम का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हाईवे पर पूरा दिन गाड़ियों रेगते हुए नजर आई. कुल मिलाकर कहा जाए तो भक्तों की भारी भीड़ ट्रैफिक व्यवस्था पर भारी पड़ी, जिसके चलते पुलिस को ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान लागू करना पड़ा है. सड़कों पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस अधिकारी को भी सड़कों पर उतरना पड़ा.
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए शहर में पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात है. सुबह के समय शहर में आने वाले वाहनों की भीड़ थी. हालांकि दोपहर बाद स्थिति नॉर्मल होने लगी थी. कुछ इलाकों में रूट को डायवर्ट जरूर किया गया है. जिन इलाकों में ट्रैफिक का दबाव ज्यादा है, वहां पर रिजर्व फोर्स को लगाया गया है. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर उनकी लगातार नजर बनी हुई है. बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम चल रही है. इसीलिए भी हरिद्वार में लोगों की भीड़ लगी हुई है.
पढ़ें---