कानपुर : फेथफुलगंज इलाके में निरीक्षण करने पहुंचे सपा विधायक की लोगों से झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि पानी की समस्या से परेशान लोगों ने विधायक मोहम्मद हसन रूमी को घेर लिया. जवाब सवाल करने लगे. इससे विधायक भड़क गए. इस बीच सुरक्षा गार्ड एक युवक से हाथापाई करने लगे. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
फेथफुलगंज में रहने वाले मोहम्मद सलीम ने बताया, क्षेत्र में कई सालों से पानी की समस्या है. यहां के लोगों ने विधायक से समस्या के बारे में बताया भी था, लेकिन अभी तक यहां पर पानी की पाइपलाइन डालने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया गया.
लोगों ने कहा- सिर्फ मिल रहा आश्वासन : शनिवार को जब विधायक मोहम्मद हसन रूमी क्षेत्र में पहुंचे तो इलाके के लोग ने उन्हें एक बार फिर पानी की समस्या को लेकर अवगत कराया. लोगों का कहना था कि दो साल हो गए हैं, सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है. पानी की पाइपलाइन अभी तक नहीं डाली गई है.
सुरक्षा कर्मी ने दिया धक्का : बातचीत के दौरान देखते ही देखते काफी ज्यादा गरमागरमी हो गई. इस दौरान विधायक के सुरक्षा कर्मी ने एक युवक को धक्का दे दिया. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि एक सफेद कुर्ता पहना व्यक्ति विधायक हसन रूमी से अपनी बात कह रहा है. तभी विधायक के सुरक्षाकर्मी ने धक्का दे दिया.
सपा विधायक ने दी सफाई : सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी का कहना है कि फेथफुलगंज में अपने विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए गया था. जनता ने उन्हें बुलाया था. जब मैं वहां पर पहुंचा तो सारे काम सुचारू रूप से चल रहे थे. जनता की जो डिमांड थी उनको भी सुना गया. इस दौरान एक व्यक्ति आया और उसने उत्तेजनात्मक होकर कहा कि आपका ये काम काफी समय से लंबित है और अब जब चुनाव के दो साल बचे हैं तब आप काम करने आए हैं.
मेरे उन्हें अवगत कराया की छावनी परिसर में बिना एनओसी के काम नहीं होता है. भले में उसको अपनी निधि से कराऊं. जैसे मेरे पास फंड होता है मैं काम करता हूं. जो बात उत्तेजना में हुई थी उसे वहीं पर पटाक्षेप कर दिया गया. इसके बाद किसी भी प्रकार की कोई बात नहीं हुई.
यह भी पढ़ें: कानपुर की पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग; आग की लपटें और धुंए का गुबार देख सहमे लोग