पंचकूला: पंचकूला में पुलिस की सुरक्षा में एक दलित की शादी संपन्न कराई गई. यहां ग्रामीणों ने दलित दूल्हे की बग्घी को ही रोक दिया. हालत बिगड़ते देख पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. इसके बाद 300 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में शादी संपन्न कराई गई और दुल्हन की विदाई कराई गई.
दलित दूल्हे की बग्घी को ग्रामीणों ने रोका: दरअसल, ये पूरा मामला जिले के रायपुररानी के मौली गांव का है. यहां पुलिस सुरक्षा के बीच एक शादी कराई गई. शादी के पहले ही जैसे ही गांववालों को पता चला कि एक दलित दूल्हा घोड़ी चढ़कर बारात जाएगा. तब गांव वालों ने विरोध किया. जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली, पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया. इसके बाद गांव के लोग राजी हो गए. हालांकि जिस दिन शादी होनी थी, उस दिन दूल्हा जैसे ही बारात लेकर निकला गांव के कुछ लोग उग्र हो गए और दूल्हे की बग्घी को ही रोक दिया. इसके बाद पुलिस को ख़बर दी गई.
पुलिस ने बारात को दी सुरक्षा: पुलिस की मानें तो जब दूल्हा गांव शहजादपुर से मौली की ओर पहुंचा तो बीच रास्ते में ही उसे रोक दिया गया था. इसके बाद करीब 300 पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा गया. पुलिस की टीम ने फिर बारात को एस्कॉर्ट किया और बग्घी को अपनी निगरानी में दोपहर करीब 1 बजे गांव में दाखिल कराया. हालांकि रास्ते में मौली गांव के लड़के बारी संख्या में खड़े थे. लेकिन पुलिस भी चप्पे चप्पे पर मौजूद रही.
पुलिस ने मौके की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई: दूल्हे की बग्घी को देखकर कुछ लड़कों ने उत्पात मचाने के लिए शोर-शराबा भी किया, लेकिन पुलिस ने मजबूती के साथ स्थिति को संभाले रखा. बावजूद इसके कुछ युवाओं ने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने युवकों को खदेड़ा. वहीं, हालात को देखते हुए पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई. इसके बाद विधि-विधान से शादी को संपन्न कराया गया.

पुलिस सुरक्षा में हुई विदाई: शाम करीब 6 बजे दूल्हा-दुल्हन को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच विदाई दी गई. इस बारे में थाना रायपुररानी के एसएचओ सोमवीर ढाका ने बताया कि, "गांव में दूल्हे की घुड़सवारी को लेकर विवाद था, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने शांतिपूर्ण तरीके से शादी को संपन्न कराया. किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, विरोध कर रहे लोगों को समझा दिया गया."

ये भी पढ़ें:करनी थी दूसरी शादी इसलिए पत्नी की गला रेतकर हत्या, सोनीपत के भैंसवान कांड में बड़ा खुलासा, आरोपी गिरफ्तार