ETV Bharat / state

जन शिकायत समाधान: किसी ने शादी के लिए रास्ता खुलवाने तो किसी ने बेटों से बचने की लगाई गुहार - GRIEVANCE REDRESSAL PROGRAM

झारखंड पुलिस द्वारा पूरे राज्य में 'जन शिकायत समाधान' प्रोग्रोम रखा गया. कार्यक्रम में लोगों ने अपनी समस्याओं को पुलिस अधिकारियों के सामने रखा.

GRIEVANCE REDRESSAL PROGRAM
पलामू में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 16, 2025 at 5:39 PM IST

Updated : April 16, 2025 at 6:05 PM IST

3 Min Read

पलामू: झारखंड पुलिस के द्वारा बुधवार को राज्य भर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी शिकायत को वरीय पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखा है. पलामू के मेदिनीनगर टाउन, छतरपुर तहसील, नावा बाजार और हुसैनाबाद थाने में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में एसपी और जोनल आईजी (Etv Bharat)

मेदिनीनगर टाउन थाना में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का उद्घाटन पलामू के जोनल आईजी सुनील भास्कर और एसपी रीष्मा रमेशन ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन सबसे पहली बार 10 सितंबर 2024 को हुआ था. बाद में 18 दिसंबर 2024 और 22 जनवरी 2025 को हुई थी. पलामू प्रमंडल में 2268 मामलों का निष्पादन किया गया है. अकेले पलामू जिले में 741 मामलों का समाधान किया गया है जबकि 26 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है.

बेटे की शादी के दौरान रास्ता खुलवाने की अर्जी

मेदिनीनगर टाउन थाना में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पलामू के जोनल सुनील भास्कर और एसपी रीष्मा रमेशन के समक्ष सतबरवा के विश्वनाथ सिंह ने अपने बेटे की शादी के लिए रास्ता खुलवाने की गुहार लगाई है. गांव में रास्ते का विवाद चल रहा है और रास्ता बंद है. विश्वनाथ सिंह बेटे की शादी का कार्ड लेकर समाधान कार्यक्रम में पहुंचे थे.

एक बुजर्ग ने खुद को बेटों से बचाने की लगाई गुहार

पलामू के रेहला थाना क्षेत्र के अखिलेश कुमार सिंह को मुआवजा मिलना है. इस मुआवजे को लेकर विवाद है जिस कारण उन्होंने पुलिस से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई है. अखिलेश कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्हें अपने बेटों से खतरा है. बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में दर्जनों लोग पुलिस के अधिकारियों के पास शिकायत लेकर पहुंचे थे जिनका ऑन स्पॉट समाधान किया गया.

थाना स्तर पर हो रही है मॉनिटरिंग, लोग खुलकर अपनी समस्याओं को रखें- आईजी

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पलामू के जनरल आईजी सुनील भास्कर ने कहा कि आम लोगों की शिकायतें थाना स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही हैं. वरीय अधिकारी इसकी निगरानी कर रहे हैं ताकि आम लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके. आईजी ने कहा कि कई ऐसे लोग हैं जिनकी समस्याओं का समाधान हुआ है. पुलिस लगातार शिकायतों को ट्रैक करती है और उसका समाधान करती है. आईजी ने कहा कि लोग जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में खुलकर अपनी बातों को रखें ताकि उसका समाधान हो सके.

संवेदनशील हो कर पुलिस कर रही है समस्याओं का समाधान- एसपी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि पुलिस संवेदनशील होकर समस्याओं का समाधान कर रही है. एक बार शिकायत आने के बाद उसे लगातार मॉनिटर किया जाता है ताकि उसका समाधान हो सके. कई समस्याओं का थाना स्तर पर समाधान किया गया है जबकि कई मामले में एफआईआर दर्ज की गई हैं.

ये भी पढ़ें:

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन, अधिकतर मामले जमीन विवाद से जुड़े

राज्य के सभी जिलों में एक साथ पुलिस अधिकारियों ने सुनी लोगों की समस्या, हुआ ऑन द स्पॉट समाधान

पलामू: झारखंड पुलिस के द्वारा बुधवार को राज्य भर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी शिकायत को वरीय पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखा है. पलामू के मेदिनीनगर टाउन, छतरपुर तहसील, नावा बाजार और हुसैनाबाद थाने में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में एसपी और जोनल आईजी (Etv Bharat)

मेदिनीनगर टाउन थाना में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का उद्घाटन पलामू के जोनल आईजी सुनील भास्कर और एसपी रीष्मा रमेशन ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन सबसे पहली बार 10 सितंबर 2024 को हुआ था. बाद में 18 दिसंबर 2024 और 22 जनवरी 2025 को हुई थी. पलामू प्रमंडल में 2268 मामलों का निष्पादन किया गया है. अकेले पलामू जिले में 741 मामलों का समाधान किया गया है जबकि 26 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है.

बेटे की शादी के दौरान रास्ता खुलवाने की अर्जी

मेदिनीनगर टाउन थाना में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पलामू के जोनल सुनील भास्कर और एसपी रीष्मा रमेशन के समक्ष सतबरवा के विश्वनाथ सिंह ने अपने बेटे की शादी के लिए रास्ता खुलवाने की गुहार लगाई है. गांव में रास्ते का विवाद चल रहा है और रास्ता बंद है. विश्वनाथ सिंह बेटे की शादी का कार्ड लेकर समाधान कार्यक्रम में पहुंचे थे.

एक बुजर्ग ने खुद को बेटों से बचाने की लगाई गुहार

पलामू के रेहला थाना क्षेत्र के अखिलेश कुमार सिंह को मुआवजा मिलना है. इस मुआवजे को लेकर विवाद है जिस कारण उन्होंने पुलिस से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई है. अखिलेश कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्हें अपने बेटों से खतरा है. बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में दर्जनों लोग पुलिस के अधिकारियों के पास शिकायत लेकर पहुंचे थे जिनका ऑन स्पॉट समाधान किया गया.

थाना स्तर पर हो रही है मॉनिटरिंग, लोग खुलकर अपनी समस्याओं को रखें- आईजी

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पलामू के जनरल आईजी सुनील भास्कर ने कहा कि आम लोगों की शिकायतें थाना स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही हैं. वरीय अधिकारी इसकी निगरानी कर रहे हैं ताकि आम लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके. आईजी ने कहा कि कई ऐसे लोग हैं जिनकी समस्याओं का समाधान हुआ है. पुलिस लगातार शिकायतों को ट्रैक करती है और उसका समाधान करती है. आईजी ने कहा कि लोग जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में खुलकर अपनी बातों को रखें ताकि उसका समाधान हो सके.

संवेदनशील हो कर पुलिस कर रही है समस्याओं का समाधान- एसपी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि पुलिस संवेदनशील होकर समस्याओं का समाधान कर रही है. एक बार शिकायत आने के बाद उसे लगातार मॉनिटर किया जाता है ताकि उसका समाधान हो सके. कई समस्याओं का थाना स्तर पर समाधान किया गया है जबकि कई मामले में एफआईआर दर्ज की गई हैं.

ये भी पढ़ें:

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन, अधिकतर मामले जमीन विवाद से जुड़े

राज्य के सभी जिलों में एक साथ पुलिस अधिकारियों ने सुनी लोगों की समस्या, हुआ ऑन द स्पॉट समाधान

Last Updated : April 16, 2025 at 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.