ETV Bharat / state

रहस्यमय ब्लास्ट से दहला हरिद्वार, मची अफरा तफरी, एक्टिव हुई पुलिस - HARIDWAR ARYANAGAR HOUSE BLAST

हरिद्वार के आर्यनगर (गाजीवाली) क्षेत्र में एक घर में रहस्यमयी ढंग से ब्लास्ट होने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Haridwar house Blast
ब्लास्ट की जांच में जुटी पुलिस (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 9, 2025 at 9:56 AM IST

2 Min Read

हरिद्वार: हरिद्वार के आर्यनगर (गाजीवाली) क्षेत्र में अल सुबह एक मकान में रहस्यमयी ढंग से जोरदार ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया. धमाका इतना शक्तिशाली था कि मकान की दीवारें तक गिर गईं, जिसके कारण अंदर मौजूद पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की पड़ताल की. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. एसपी सिटी पंकज गैरोला का कहना है कि ब्लास्ट के कारणों का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा.

हरिद्वार में एक घर में हुआ ब्लास्ट: हरिद्वार के आर्यनगर (गाजीवाली) क्षेत्र में अल सुबह एक मकान में रहस्यमयी ढंग से ब्लास्ट के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. आसपास के लोग भी धमाके की आवाज सुनकर घरों से बाहर निकल आए. घायल हुए पांच लोगों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम सबूत जुटाने में लगी हुई है.

हरिद्वार में घर में हुआ ब्लास्ट (Video-ETV Bharat)

घटना की जांच में जुटी पुलिस: एसपी सिटी पंकज गैरोला ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और घटना की जानकारी ली. फिलहाल ब्लास्ट के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस टीम विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है.

Haridwar house Blast
ब्लास्ट से घर को पहुंचा नुकसान (Photo-ETV Bharat)

चौंकाने वाली बात यह है कि घर में रखे सिलेंडर सुरक्षित बताए जा रहे हैं, जिससे सिलेंडर फटने की आशंका कम हो गई है. एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि ब्लास्ट के कारणों का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-सिलेंडर में आग लगते ही हुआ जोरदार धमाका, दहल उठा मलेथा निर्माणाधीन रेलवे प्रोजेक्ट परिसर

पढ़ें: पिथौरागढ़ के तिलढुंगरी में किचन में फटा गैस सिलेंडर, खाना बना रही महिला झुलसी

हरिद्वार: हरिद्वार के आर्यनगर (गाजीवाली) क्षेत्र में अल सुबह एक मकान में रहस्यमयी ढंग से जोरदार ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया. धमाका इतना शक्तिशाली था कि मकान की दीवारें तक गिर गईं, जिसके कारण अंदर मौजूद पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की पड़ताल की. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. एसपी सिटी पंकज गैरोला का कहना है कि ब्लास्ट के कारणों का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा.

हरिद्वार में एक घर में हुआ ब्लास्ट: हरिद्वार के आर्यनगर (गाजीवाली) क्षेत्र में अल सुबह एक मकान में रहस्यमयी ढंग से ब्लास्ट के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. आसपास के लोग भी धमाके की आवाज सुनकर घरों से बाहर निकल आए. घायल हुए पांच लोगों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम सबूत जुटाने में लगी हुई है.

हरिद्वार में घर में हुआ ब्लास्ट (Video-ETV Bharat)

घटना की जांच में जुटी पुलिस: एसपी सिटी पंकज गैरोला ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और घटना की जानकारी ली. फिलहाल ब्लास्ट के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस टीम विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है.

Haridwar house Blast
ब्लास्ट से घर को पहुंचा नुकसान (Photo-ETV Bharat)

चौंकाने वाली बात यह है कि घर में रखे सिलेंडर सुरक्षित बताए जा रहे हैं, जिससे सिलेंडर फटने की आशंका कम हो गई है. एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि ब्लास्ट के कारणों का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-सिलेंडर में आग लगते ही हुआ जोरदार धमाका, दहल उठा मलेथा निर्माणाधीन रेलवे प्रोजेक्ट परिसर

पढ़ें: पिथौरागढ़ के तिलढुंगरी में किचन में फटा गैस सिलेंडर, खाना बना रही महिला झुलसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.