ETV Bharat / state

श्रीनगरवासी कूड़े की बदबू और धुएं से परेशान, नगर निगम में धमके लोग - Srinagar Garbage Problem

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 27, 2024, 6:16 PM IST

Updated : May 27, 2024, 10:34 PM IST

Garbage Burn in Srinagar श्रीनगर के अस्थाई टंचिंग ग्राउंड में कूड़े को जलाया जा रहा है. जिससे दूर-दूर तक धुआं नजर आ रहा है. इसके अलावा कूड़े से निकलने वाले बदबू से श्रीनगरवासी परेशान हैं. मामले से गुस्साए लोगों ने आज नगर निगम का घेराव कर कड़ी चेतावनी दी.

SRINAGAR GARBAGE PROBLEM
श्रीनगर में कूड़ा जलाने से निकलता धुआं (फोटो- ईटीवी भारत)
श्रीनगर में कूड़े से लोग परेशान (वीडियो- ईटीवी भारत)

श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर को नगर निगम बने हुए लंबा समय हो गया है, लेकिन यहां कूड़ा निस्तारण की कोई ठोस नीति नहीं बन पाई है. आलम ये है कि लंबे समय से अलकनंदा नदी से सटे हुए अस्थाई टंचिंग ग्राउंड (ट्रांसफर स्टेशन) में कूड़ा खुले में जलाया जा रहा है. जिसके चलते आस पास के लोग परेशान हो गए हैं. यहां से उड़ने वाली दुर्गंध और धुआं अब लोगों की सेहत पर भी भारी पड़ रहा है.

इतना ही नहीं लोगों ने अब यहां से गुजरना तक बंद कर दिया है. वहीं, ठोस समाधान न निकालने पर गुस्साए लोगों ने आज नगर निगम परिसर में जमकर हंगामा किया और कूड़े को स्थाई टंचिंग ग्राउंड में शिफ्ट करने की मांग उठाई. ऐसा न करने पर उन्होंने आंदोलन करने की चेतावनी नगर निगम प्रशासन को दी.

Garbage Burn in Srinagar
अस्थाई टंचिंग ग्राउंड में जलता कूड़ा (फोटो- ईटीवी भारत)

दरअसल, श्रीनगर नगर निगम की ओर से यहां पर कूड़ा एकत्र कर गीले और सूखे कूड़े को अलग किया जाता है, लेकिन लंबे समय से इस कूड़े में आग लगाई जा रही है. कई बार तो कूड़े में लगी इस आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिग्रेड तक कि मदद लेनी पड़ती है.

इसके अलावा कूड़े के जलने के बाद उसकी राख कई दूर-दूर तक लोगों के घरों तक पहुंच रहा है. जबकि, ट्रांसफर स्टेशन में जमा हुए इस कूड़े की बदबू भी दूर तक उड़ती रहती है. जिससे इसके आस पास रहने वाले लोग परेशान हो चुके हैं.

स्थानीय निवासी देवेंद्र बुटोला ने बताया वे लंबे समय से इस कूड़े को लेकर परेशान हैं. कूड़े के बदबू के कारण घर पर मेहमान तक रुकने के लिए तैयार नहीं होते हैं. यहां से गुजरना भी मुश्किल हो जाता है. कई बार निगम से शिकायत करने के बाद भी कोई हल नहीं निकल पाता है, अब तो हर दिन कूड़े में आग भी लग रही है, जिससे राख भी लोगों के घरों में गिर रही है.

Garbage Burn in Srinagar
श्रीनगर नगर निगम में गरजे लोग (फोटो- ईटीवी भारत)

वहीं, स्थानीय निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र चौहान ने बताया कि अगर इसी तरह कूड़ा रखा गया और जलाया गया तो जनता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी. सामाजिक कार्यकर्ता लखपत भंडारी ने बताया कि नगर निगम प्रशासन को दो हफ्ते का समय दिया गया है. अगर इसी तरह यहां पर कूड़ा गिराया जाता है तो जनता आंदोलन करेगी.

"जल्द ही कूड़े को यहां से हटा दिया जाएगा. लोगों को समस्या नहीं होने दी जाएगी." - रविराज बंगारी, सहायक नगर आयुक्त, श्रीनगर नगर निगम

ये भी पढ़ें-

श्रीनगर में कूड़े से लोग परेशान (वीडियो- ईटीवी भारत)

श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर को नगर निगम बने हुए लंबा समय हो गया है, लेकिन यहां कूड़ा निस्तारण की कोई ठोस नीति नहीं बन पाई है. आलम ये है कि लंबे समय से अलकनंदा नदी से सटे हुए अस्थाई टंचिंग ग्राउंड (ट्रांसफर स्टेशन) में कूड़ा खुले में जलाया जा रहा है. जिसके चलते आस पास के लोग परेशान हो गए हैं. यहां से उड़ने वाली दुर्गंध और धुआं अब लोगों की सेहत पर भी भारी पड़ रहा है.

इतना ही नहीं लोगों ने अब यहां से गुजरना तक बंद कर दिया है. वहीं, ठोस समाधान न निकालने पर गुस्साए लोगों ने आज नगर निगम परिसर में जमकर हंगामा किया और कूड़े को स्थाई टंचिंग ग्राउंड में शिफ्ट करने की मांग उठाई. ऐसा न करने पर उन्होंने आंदोलन करने की चेतावनी नगर निगम प्रशासन को दी.

Garbage Burn in Srinagar
अस्थाई टंचिंग ग्राउंड में जलता कूड़ा (फोटो- ईटीवी भारत)

दरअसल, श्रीनगर नगर निगम की ओर से यहां पर कूड़ा एकत्र कर गीले और सूखे कूड़े को अलग किया जाता है, लेकिन लंबे समय से इस कूड़े में आग लगाई जा रही है. कई बार तो कूड़े में लगी इस आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिग्रेड तक कि मदद लेनी पड़ती है.

इसके अलावा कूड़े के जलने के बाद उसकी राख कई दूर-दूर तक लोगों के घरों तक पहुंच रहा है. जबकि, ट्रांसफर स्टेशन में जमा हुए इस कूड़े की बदबू भी दूर तक उड़ती रहती है. जिससे इसके आस पास रहने वाले लोग परेशान हो चुके हैं.

स्थानीय निवासी देवेंद्र बुटोला ने बताया वे लंबे समय से इस कूड़े को लेकर परेशान हैं. कूड़े के बदबू के कारण घर पर मेहमान तक रुकने के लिए तैयार नहीं होते हैं. यहां से गुजरना भी मुश्किल हो जाता है. कई बार निगम से शिकायत करने के बाद भी कोई हल नहीं निकल पाता है, अब तो हर दिन कूड़े में आग भी लग रही है, जिससे राख भी लोगों के घरों में गिर रही है.

Garbage Burn in Srinagar
श्रीनगर नगर निगम में गरजे लोग (फोटो- ईटीवी भारत)

वहीं, स्थानीय निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र चौहान ने बताया कि अगर इसी तरह कूड़ा रखा गया और जलाया गया तो जनता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी. सामाजिक कार्यकर्ता लखपत भंडारी ने बताया कि नगर निगम प्रशासन को दो हफ्ते का समय दिया गया है. अगर इसी तरह यहां पर कूड़ा गिराया जाता है तो जनता आंदोलन करेगी.

"जल्द ही कूड़े को यहां से हटा दिया जाएगा. लोगों को समस्या नहीं होने दी जाएगी." - रविराज बंगारी, सहायक नगर आयुक्त, श्रीनगर नगर निगम

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 27, 2024, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.