रामगढ़/कोडरमा: रामगढ़ जिले में रामनवमी के अवसर पर लगभग एक से बढ़कर एक झांकियां निकाली गई. राम भक्तों ने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया. वहीं सुरक्षा को लेकर रामगढ़ डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार खुद पूरे जिले के विभिन्न समितियों और झांकियों में पहुंचकर कानून व्यवस्था का जायजा लेते रहे.
रामगढ़ जिले में रामनवमी की धूम देखने को मिली. रामनवमी के अवसर पर पूरे जिले में लगभग 180 झांकियां निकाली गई. इन झांकियों को देखने के लिए हजारों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे सड़कों पर निकले. इस दौरान राम भक्तों ने शस्त्र चलाकर करबत दिखाएं.
पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने संभाला मोर्चा
रामनवमी को लेकर जिले के डीसी, एसपी और वरीय अधिकारियों की टीम ने पूरे जिले में सभी स्थलों पर घूम-घूम कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया और रामनवमी महासमितियों और रामनवमी के जुलूस और झांकी में शामिल हुए. रामनवमी में किसी भी भक्त या किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल महासमिति और जिला पुलिस प्रशासन की ओर से रखा गया.
'पूरे भक्तिभाव से रामनवमी पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया. सभी क्षेत्रों में हम झांकी और जुलूस में शामिल हो रहे है. लोगों में उत्साह व भक्ति देखी जा सकती है. रामगढ़ भाईचारगी की मिसाल है. इसके साथ ही साथ सुरक्षा के लिए पुलिस बलों के साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है. पूरे जिले में शांतिपूर्ण व भक्तिभाव से लोगों ने रामनवमी मनायी: एसपी अजय कुमार
वहीं रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने बताया कि पूरे जिले के सभी क्षेत्रों में रामनवमी को लेकर पारंपरिक तौर पर जुलूस व भव्य झांकियां निकाली गई. जिला प्रशासन और जिला पुलिस की ओर से पूरी मुकम्मल व्यवस्था की गई. ताकि जिले में किसी भी महासमितियों या जुलूस में शामिल राम भक्तों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो.
केंद्रीय मंत्री ने बढ़ाया करतब करने वालों का हौसला
कोडरमा के झुमरी तिलैया झंडा चौक पर रात तकरीबन 1:00 बजे तक रामनवमी को लेकर झांकी निकालने और शौर्य प्रदर्शन का कार्यक्रम चलता रहा. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुईं. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अखाड़े द्वारा परंपरागत खेलों के प्रदर्शन के लिए सराहना की.
केंद्रीय मंत्री का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रामनवमी महासमिति की ओर से केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को अंग वस्त्र और पगड़ी देकर सम्मानित किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
महिलाओं-युवतियों ने दिखाया शौर्य प्रदर्शन
विभिन्न अखाड़ा कमेटियों के सदस्यों की ओर से लाठीबाजी और तलवारबाजी समेत अन्य परंपरागत खेलों का प्रदर्शन किया गया. इस दौरान झांसी की रानी अखाड़ा कमेटी की ओर से पहली बार बड़ी संख्या में महिलाओं और युवतियों ने शौर्य प्रदर्शन करके लाठी, तलवार और गदा चलाएं.
ये भी पढ़े: रामनवमी जुलूस के दौरान झांकी के रथ में लगी आग, मची अफरा-तफरी
रामनवमी सुरक्षा : चप्पे-चप्पे पर पुलिस रही तैनात, एसएसपी खुद लेते रहे जायजा
खूंटी में रामनवमी जुलूस में उमड़ी भारी भीड़, कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण रहा त्योहार