रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में बाइक चोरी कर रहे एक युवक को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद मौके पर जुटी भीड़ ने युवक को जमकर पीटा. इसके बाद मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त युवक को भीड़ के चुंगल से बचाकर अपने साथ ले गई. पुलिस पकड़े गए आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
जानकारी के मुताबिक, रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मालवीय चौक पर एक कोचिंग सेंटर है. 5 अप्रैल शनिवार को युवक कोचिंग सेंटर पर पहुंचा और बाहर खड़ी बाइक उठाकर फरार होने लगा. इसी दौरान लोगों की नजर उस पर पड़ गई. जिसके बाद लोगों ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद बाइक चोर को पुलिस को सौंप दिया गया.
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी का नाम मोनू है और सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के टोडा कल्याणपुर गांव का निवासी है. पुलिस आरोपी के संपर्क में रहने वाले अन्य आरोपियों की कुंडली खंगाल रही है. जिससे कि पूरे नेटवर्क को पकड़ा जा सके.
नशा तस्कर गिरफ्तार: वहीं देहरादून की सहसपुर थाना पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया. तस्कर से लगभग 16 लाख रुपए की स्मैक बरामद हुई है. तस्कर पूर्व में भी नशा तस्करी में जेल जा चुका है. जिसके खिलाफ देहरादून और सहारनपुर में एनडीपीएस एक्ट में कई मुकदमे दर्ज हैं. सहसपुर थाना पुलिस के मुताबिक, सभावाला मार्ग से गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से 51.45 ग्राम स्मैक बरामद की गई.पूछताछ में आरोपी की पहचान भूरा निवासी कुंजा विकासनगर के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: हैवानियत! पत्नी पर किया नुकीले हथियार से हमला, रात में जागी बेटी तो कराहती मिली लहूलुहान मां