ETV Bharat / state

देहरादून के कई इलाकों में गहराया पेयजल संकट, लोगों ने खाली बाल्टी लेकर किया प्रदर्शन, लगाए गंभीर आरोप - WATER PROBLEM IN DEHRADUN

देहरादून में पानी की समस्या से परेशान महिलाओं ने खाली बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया.

Dehradun water problem
पानी की किल्लत को लेकर स्थानीय लोग मुखर (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 10, 2025 at 7:35 AM IST

2 Min Read

देहरादून: इन दिनों राजधानी देहरादून के अधिकांश इलाकों में पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं. डीएल रोड, करनपुर, नालापानी चौक जैसे कई व्यस्त इलाकों के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. जिसके विरोध में उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजनाओं में घोटालों का आरोप लगाते हुए जल निगम के मुख्य कार्यालय में प्रदर्शन किया. साथ ही दोषी अधिकारियों को बर्खास्त करने और भ्रष्टाचार में लिप्त कंपनियों को ब्लैक लिस्ट करने की मांग उठाई है. मोर्चे ने मौके पर पहुंची एसडीएम स्मिता परमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया.

मोर्चे के महासचिव मोहित डिमरी के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया है और खाली बर्तनों के साथ जल निगम कार्यालय का घेराव किया गया. उनका कहना है कि करोड़ों रुपए की लागत से उत्तराखंड मे बिछाई गई पाइप लाइनों और जल जीवन मिशन के तहत लगाए गए नल सूख गए हैं. इससे देहरादून और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को पानी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत अधिकारियों पर ठेकेदारों और बाहरी कंपनियों से सांठगांठ का आरोप लगाए हैं.

मोहित डिमरी ने कहा कि गढ़वाल मंडल में जल जीवन मिशन के तहत करीब 800 करोड़ की लागत के 44 पेयजल योजना का निर्माण चल रहा है, जिसमें से अकेले हरियाणा की कंपनी को 372 करोड़ की लागत के 17 प्रोजेक्ट दिए गए हैं. इस दौरान जल निगम दफ्तर में प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश के अन्य जिलों से आए लोग भी शामिल रहे. गौर हो कि राजधानी देहरादून में भी कई क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लेकिन जल संस्थान घरों में पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं कर पा रहा है, इससे देहरादून के निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. डीबीसी पीजी कॉलेज के सामने स्थित आवासों, डीएल रो, करनपुर के रहने वाले निवासियों का कहना है कि विगत दो दिनों से जल संस्थान की तरफ से सुबह और शाम पानी की प्रॉपर सप्लाई नहीं हो पा रही है. जिससे उन्हें परेशानियों हो रही है.

पढ़ें-

देहरादून: इन दिनों राजधानी देहरादून के अधिकांश इलाकों में पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं. डीएल रोड, करनपुर, नालापानी चौक जैसे कई व्यस्त इलाकों के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. जिसके विरोध में उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजनाओं में घोटालों का आरोप लगाते हुए जल निगम के मुख्य कार्यालय में प्रदर्शन किया. साथ ही दोषी अधिकारियों को बर्खास्त करने और भ्रष्टाचार में लिप्त कंपनियों को ब्लैक लिस्ट करने की मांग उठाई है. मोर्चे ने मौके पर पहुंची एसडीएम स्मिता परमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया.

मोर्चे के महासचिव मोहित डिमरी के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया है और खाली बर्तनों के साथ जल निगम कार्यालय का घेराव किया गया. उनका कहना है कि करोड़ों रुपए की लागत से उत्तराखंड मे बिछाई गई पाइप लाइनों और जल जीवन मिशन के तहत लगाए गए नल सूख गए हैं. इससे देहरादून और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को पानी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत अधिकारियों पर ठेकेदारों और बाहरी कंपनियों से सांठगांठ का आरोप लगाए हैं.

मोहित डिमरी ने कहा कि गढ़वाल मंडल में जल जीवन मिशन के तहत करीब 800 करोड़ की लागत के 44 पेयजल योजना का निर्माण चल रहा है, जिसमें से अकेले हरियाणा की कंपनी को 372 करोड़ की लागत के 17 प्रोजेक्ट दिए गए हैं. इस दौरान जल निगम दफ्तर में प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश के अन्य जिलों से आए लोग भी शामिल रहे. गौर हो कि राजधानी देहरादून में भी कई क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लेकिन जल संस्थान घरों में पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं कर पा रहा है, इससे देहरादून के निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. डीबीसी पीजी कॉलेज के सामने स्थित आवासों, डीएल रो, करनपुर के रहने वाले निवासियों का कहना है कि विगत दो दिनों से जल संस्थान की तरफ से सुबह और शाम पानी की प्रॉपर सप्लाई नहीं हो पा रही है. जिससे उन्हें परेशानियों हो रही है.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.