ETV Bharat / state

वीकेंड पर सरोवर नगरी में बढ़ी पर्यटकों की आमद, जाम के झाम से सैलानी परेशानी - NAINITAL WEEKEND SEASON

नैनीताल में वीकेंड में सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है. शहर में आए दिन जाम की स्थिति बन रही है.

Lake City Nainital
सरोवर नगरी नैनीताल (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 8, 2025 at 12:33 PM IST

2 Min Read

नैनीताल: वीकेंड के चलते सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है. शहर के विभिन्न पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की भीड़ भाड़ देखी जा रही है. शाम को शहर के माल रोड में पर्यटकों के वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं. नैनीताल पहुंचे पर्यटक शहर की सुंदर वादियों और मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं पर्यटकों ने नैनी झील में नौकायन, चिड़ियाघर, वॉटरफॉल, हिमालय दर्शन, रोप-वे समेत आसपास के पर्यटक स्थलों में सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है. वीकेंड के दौरान शहर में जाम ना लगे, इसके लिए पुलिस पर्यटकों के वाहनों को शहर के बाहर रुसी बाईपास पर रोक रही है. जिसके चलते लंबा जाम लग रहा, इस दौरान नैनीताल आने वाले पर्यटकों को काफी परेशान हो रही है.

अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि जिन पर्यटकों की होटलों की ऑनलाइन बुकिंग है और होटल के पास पार्किंग व्यवस्था है, उन पर्यटकों की गाड़ियों को शहर में भेजा जा रहा है और जिनके पास बुकिंग नहीं है, उन्हें रुसी बाईपास पर रोक कर शटल सेवा के माध्यम से शहर में भेजा जा रहा है. नैनीताल घूमने आए पर्यटकों को मौसम की अठखेलियां देखने को मिल रही हैं. सुबह नैनीताल में धूप खिली रही, वहीं दिन में आसमान में बादल छाए रहे और तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

मौसम विभाग के आंकड़ों के आधार पर नैनीताल का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वीकेंड के मौके पर नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ के चलते हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह जाम की स्थिति बन रही है. वहीं जो पर्यटक बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन के लिए कैंची जा रहे थे, उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि कैंची धाम से पहले भवानी क्षेत्र में लंबा जाम लग रहा है, जिसके चलते पर्यटकों को परेशानी हो रही है. आमतौर पर एक से डेढ़ घंटे में पूरा होने वाले सफर में करीब 4 घंटे से अधिक का समय लग रहा है.

पढ़ें-हरिद्वार में गंगा दशहरे पर जाम से परेशान हुए लोग, हाईवे रेंगती रही गाड़ियां, पुलिस के छूटे पसीने!

नैनीताल: वीकेंड के चलते सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है. शहर के विभिन्न पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की भीड़ भाड़ देखी जा रही है. शाम को शहर के माल रोड में पर्यटकों के वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं. नैनीताल पहुंचे पर्यटक शहर की सुंदर वादियों और मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं पर्यटकों ने नैनी झील में नौकायन, चिड़ियाघर, वॉटरफॉल, हिमालय दर्शन, रोप-वे समेत आसपास के पर्यटक स्थलों में सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है. वीकेंड के दौरान शहर में जाम ना लगे, इसके लिए पुलिस पर्यटकों के वाहनों को शहर के बाहर रुसी बाईपास पर रोक रही है. जिसके चलते लंबा जाम लग रहा, इस दौरान नैनीताल आने वाले पर्यटकों को काफी परेशान हो रही है.

अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि जिन पर्यटकों की होटलों की ऑनलाइन बुकिंग है और होटल के पास पार्किंग व्यवस्था है, उन पर्यटकों की गाड़ियों को शहर में भेजा जा रहा है और जिनके पास बुकिंग नहीं है, उन्हें रुसी बाईपास पर रोक कर शटल सेवा के माध्यम से शहर में भेजा जा रहा है. नैनीताल घूमने आए पर्यटकों को मौसम की अठखेलियां देखने को मिल रही हैं. सुबह नैनीताल में धूप खिली रही, वहीं दिन में आसमान में बादल छाए रहे और तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

मौसम विभाग के आंकड़ों के आधार पर नैनीताल का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वीकेंड के मौके पर नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ के चलते हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह जाम की स्थिति बन रही है. वहीं जो पर्यटक बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन के लिए कैंची जा रहे थे, उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि कैंची धाम से पहले भवानी क्षेत्र में लंबा जाम लग रहा है, जिसके चलते पर्यटकों को परेशानी हो रही है. आमतौर पर एक से डेढ़ घंटे में पूरा होने वाले सफर में करीब 4 घंटे से अधिक का समय लग रहा है.

पढ़ें-हरिद्वार में गंगा दशहरे पर जाम से परेशान हुए लोग, हाईवे रेंगती रही गाड़ियां, पुलिस के छूटे पसीने!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.