रांचीः भाजपा नेता और जिला परिषद के पूर्व सदस्य रहे अनिल टाइगर की हत्या के खिलाफ राजधानी रांची में अलग-अलग जगह पर आक्रोश देखा जा रहा है. हत्या के विरोध में रांची के कांके और बूटी मोड़ में स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क जाम कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ अनिल टाइगर की हत्या कर फरार हो रहे एक हत्यारे को पुलिस ने एनकाउंटर कर धर दबोचा है.
रांची पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार हत्यारे को गांव वाले और पुलिस दोनों ही दौड़ा रही थी. इसी बीच पुलिस को निशाना बनाते हुए अपराधी ने फायरिंग की, जिसका जवाब पुलिस ने फायरिंग के रूप में दिया. फायरिंग के बाद अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपराधी के पैर में गोली लगी है.

एक गिरफ्तार, रोहित वर्मा के रूप में पहचान
रांची पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घायल अपराधी का नाम रोहित वर्मा है और वह रांची के पुंदाग इलाके का रहने वाला है. यह भी जानकारी मिली है कि लोहरदगा में हुए सुभाष जायसवाल हत्याकांड को लेकर अनिल टाइगर की हत्या की गई है. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने कई खुलासे किए हैं.
पुलिस के सूत्रों के अनुसार सुभाष हत्याकांड में गिरफ्तार अपराधी ने अनिल टाइगर के संलिप्तता की बात कही है. रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल और दूसरे पुलिस अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं ताकि बाकी वारदात में शामिल दूसरे अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जा सके. पूर्व में यह सूचना आई थी कि जमीन विवाद की वजह से अनिल टाइगर की हत्या की गई है, लेकिन पूछताछ में कुछ दूसरा ही मामला सामने आ रहा है.
कांके और बूटी मोड़ जाम
वहीं दूसरी तरफ अनिल टाइगर के हत्या से आक्रोशितों ने रांची के कांके और बूटी मोड़ में सड़क पर टायर जलाकर उसे पूरी तरह से जाम कर दिया है. स्थानीय लोग हत्यारे को भीड़ के हवाले कर देने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने किसी तरह गिरफ्तार अपराधी को भीड़ से बाहर निकाला.

वहीं दूसरी तरफ रांची से लेकर कांके रोड की तरफ जाने वाली सड़क पर भारी जाम लगा हुआ है. कांके चौक पर तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. स्थानीय लोग सड़क पर टायर जला कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. रांची के कांके थानेदार के रवैया को लेकर पब्लिक में खासा आक्रोश है.
भाजपा ने रांची बंद बुलाया
भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में भाजपा महानगर ने गुरुवार को रांच बंद बुलाया है. रांची बंद का जदयू ने समर्थन किया है.
ये भी पढ़ेंः
रांची के कांके में अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या, पूर्व जिला परिषद सदस्य थे अनिल, शूटर गिरफ्तार