गिरिडीहः एक दलित किशोर की पिटाई से मौत हो गई. इस घटना से नाराज लोगों ने भाग रहे आरोपी को पकड़ कर पेड़ से बांध दिया. इस दौरान आरोपी की पिटाई भी हुई और बाद में पुलिस के सुपूर्द कर दिया गया. मामला पीरटांड थाना इलाके कठवारा से जुड़ा हुआ है. बताया गया कि कठवारा निवासी लखन रजवार के पुत्र धोनी रजवार की पिटाई गुरुवार की रात को की गई. पिटाई का आरोप उसी गांव के मिथिलेश तिवारी पर लगा. घटना के बाद घायल किशोर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में किशोर ने दम तोड़ दिया.
दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग
इधर किशोर के दम तोड़ने की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी तो आरोपी मिथिलेश तिवारी की खोज शुरू हो गई. इसी बीच शनिवार की सुबह मिथिलेश तिवारी भगाने लगा तो ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया. थोड़ी बहुत पिटाई के बाद मिथिलेश को गांव में ही पेड़ से बांध दिया गया.
मामले की जानकारी डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार को लगी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ के साथ पीरटांड़ बीडीओ मनोज मरांडी, सीओ गिरजानंद किस्कू, मधुबन-खुखरा थाना प्रभारी और पीरटांड़ थाना पुलिस भी साथ पहुंची. वहीं हत्या की जानकारी पर जेकेएलएम के जिलाध्यक्ष रॉकी नवल भी पहुंचे. यहां ग्रामीणों ने पुलिस के सामने पूरी बात रखी और पीरटांड़ थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषी मिथिलेश तिवारी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की.
क्या कहा ग्रामीणों ने
इस घटना से लोग नाराज थे. ग्रामीणों का कहना था कि पिटाई से घायल किशोर की खबर भी आरोपी मिथिलेश ने नहीं ली और न ही इलाज करवाने की जरूरत समझी. ग्रामीणों ने चंदा कर धोनी रजवार का इलाज करवाने का प्रयास किया लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका. ग्रामीणों का यह भी कहना था कि घटना की रात ही पीरटांड़ थाना को मामले की सूचना दी गई लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.

कार्रवाई के साथ मुआवजा भी मिले
यहां मौके पर मौजूद जेकेएलएम के जिलाध्यक्ष रॉकी नवल ने पूरी घटना को दुःखद बताया. कहा कि स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई नहीं की. रॉकी ने कहा कि इस मामले में जहां दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, वहीं पुलिस को भी अपनी कार्यशैली में सुधार लाना चाहिए.
कठवारा निवासी धोनी रजवार की पिटाई इसी गांव के मिथिलेश तिवारी नामक व्यक्ति ने की थी. घायल धोनी की मौत होने के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी मिथिलेश को पकड़ लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी मिथिलेश के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. रही बात घटना की रात पीरटांड़ थाना को सूचना देने की तो छानबीन में यह बात सामने आयी है कि घटना को लेकर लिखित आवेदन नहीं दिया गया था. वैसे पूरे मामले की जांच की जा रही है. सुमित कुमार, एसडीपीओ, डुमरी
यह भी पढ़ें:
मंदिर में चेन स्नैचिंग करते युवती को महिलाओं ने रंगेहाथ पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा
रांची में बकरी चोरों की धुनाई, गुस्साए लोगों ने कार को भी तोड़फोड़ कर किया बर्बाद
धोखाधड़ी की आरोपी महिला को गिरफ्तार करने पहुंची थी बंगाल पुलिस, परिजनों ने कर दी पिटाई, एफआईआर दर्ज